पटियाला पंजाब से आई श्रमिक स्पेशल के श्रमिकों को RSS ने कराया जलपान

सुल्तानपुर: सुबह 5:30 बजे आई ट्रेन से आये प्रवासी श्रमिको के सघन मेडिकल जांच के बाद उनको स्टेशन के बाहर छोड़ा गया,जहाँ पर पूर्व की भांति आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवेश के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवको ने पहुचकर श्रमिकों को जलपान कराया ।


सुल्तानपुर: सुबह 5:30 बजे आई ट्रेन से आये प्रवासी श्रमिको के सघन मेडिकल जांच के बाद उनको स्टेशन के बाहर छोड़ा गया,जहाँ पर पूर्व की भांति आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवेश के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवको ने पहुचकर श्रमिकों को जलपान कराया ।


ट्रेन आने से पूर्व ही संघ जिला प्रचारक की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में पहुंचे स्वयंसेवकों ने जलपान वितरण के लिए स्टाल व्यवस्थित कर लिया, साथ ही सोशल डिस्टनसिंग के पालन के लिए भी स्वयंसेवक सजग दिखे। मौके पर मौजूद सुलतानपुर जिले के जिला प्रचारक प्रवेश ने बताया कि परोपकार: पुण्याय पापाय परपीडनम् अर्थात परोपकार करना ही पूण्य है और दूसरों को पीड़ा पहुचाना ही पाप है।आरएसएस का बीज ही परोपकारणार्थ बोया गया था,जो कि आज पुष्पित पल्लवित होकर विश्व के अनेक देशों में,हर आपदा के समय सीतलता प्रदान करता है ।
उन्होंने कहा कि हम सभी स्वयंसेवक श्रमिकों को जलपान कराने के लिए उपस्थित हुए हैं। साथ ही हमे यह भी ज्ञात रहे कि अपने क्रियाकलापों से सोशल डिस्टनसिंग के महत्व का संदेश भी श्रमिकों को देना है। ताकि श्रमिक जब घर पहुंचे तो सरकारी गाइडलाइन का स्वयं तो पालन करें ही औरों को भी प्रेरित करे। इस अवसर पर श्रमिकों को चाय और बिस्किट वितरित किये गए। साथ ही मौके पर मौजूद परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और अन्य कोरोना योद्धाओं को भी जलपान कराया गया। जिला प्रचारक प्रवेश जी ने कुछ यात्रियों से उनके यात्रा के अनुभव और  लॉकडाउन के समय हुए समस्यायों को भी साझा किया। स्वयंसेवको ने यात्रिओ को जलपान के साथ साथ सोशल डिस्टनसिंग और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक बातों के प्रति जागरूक भी किया। इस सेवा कार्य मे संघ जिला प्रचारक प्रवेश जी,आरएसएस के जिला कार्यवाह डॉ पवनेश मिश्रा, डॉ सुनील त्रिपाठी तथा सर्वेश मिश्रा,शुभम तिवारी, कौस्तुभ आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget