आरोग्य भारती, रुद्र नारी उत्थान सेवा एवं राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
सुल्तानपुर- आज आरोग्य भारती जिला इकाई (कुशभवनपुर) सुल्तानपुर, राष्ट्रीय सेवा भारती एवं रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में तिकोनिया पार्क से बस स्टेशन, डीएम आवास, गोलाघाट चौराहा, दीवानी चौराहा से होते हुए तिकोनिया पार्क तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई|इस रैली में काशी प्रांत सहसचिव डॉक्टर अभिषेक पांडे ने माइक द्वारा लोगों को शत -प्रतिशत मतदान करने की अपील की तथा अन्य सहयोगी संगठनों ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को पहले मतदान एवं फिर जलपान करने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में जिले के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एस. के. पाठक (एम.डी. मेडिसिन )एवं वरिष्ठ सर्जन (नाक, कान, गला) डॉक्टर अमित कौशल ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई| कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के जिला महामंत्री डॉक्टर सुनील त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ जन-जन से अपील की मतदान के दिन ओ. आर.यस.घोल लेकर ही घर से निकले |रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जया सिंह ने अपनी टीम के साथ अपील की हमारी बहनों की कोशिश रहेगी की कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे| इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अग्रहरि, सचिव डॉक्टर प्रदीप मिश्रा ,उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक दुबे ,पूर्व सचिव डॉक्टर अजय शर्मा,पूर्व सचिव डॉक्टर रमेश उपाध्याय, सक्रिय सदस्य डॉक्टर अनिल पांडे, खंड संयोजक लंभुआ श्रीकांत तिवारी, महिला आयाम टोली प्रमुख रीता मिश्रा, संगीता पाल,दान बहादुर,प्रीति मिश्रा, परविंदर श्रीवास्तव, शालिनी गौड,गीता पांडे,रुद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।