वरिष्ठ पत्रकार का फोन चुराने वाला नाबालिग़ मोबाइल चोर हुआ गिरफ्तार,प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने सुल्तानपुर से चार चोर को किया गिरफ्तार



सुल्तानपुर : पत्रकार दिनकर श्रीवास्तव का मोबाइल चुराने वाला नाबालिग चोर अपने तीन अन्य साथियों संग हुआ गिरफ्तार। प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने सुल्तानपुर शहर के एक मोहल्ले(गोपनीय) से गिरफ्तार कर चारों को ले गयी। प्रतापगढ़ शहर से पकड़े गए दूसरी टीम की पूछताछ में पकड़े गए चोर।पकड़ा गया चोर रोहन कुमार(10वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र कुमार है जिसने पत्रकार दिनकर श्रीवास्तव की जेब से मोबाइल(मॉडल real me pro3-blue) चुराया था।उसके साथ पकड़े गए तीन अन्य साथी भी प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में हैं।सभी चोर झारखंड के आसनसोल के आसपास के रहने वाले हैं । सबसे पहला नाबालिग़ चोर जो कि प्रतापगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष के ड्राइवर का फोन चुराने में 17 जनवरी को हुआ था गिरफ्तार।प्रतापगढ़ से दूसरे team का चोर हुआ था गिरफ्तार ।पूछताछ में सुल्तानपुर में रह रहे नाबालिग चोर हुए गिरफ्तार ।सभी चोरों के पास से मोबाइल का कवर और थैला मिला ।भनक लगने पर मोबाइल समेतगैंग के अन्य चोर फरार। पता चला है कि दिन भर यह लोग भीड़-भाड़/ सब्जी मार्केट वाली जगहों से मोबाइल चुराते थे और एक समय बाद उसे कोलकाता के मालदा (चोर बाजार) में अच्छे दामों में बेच देते थे। जनपद सुल्तानपुर के डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव(होम्योपैथी) का भी फोन मुरारी दास गली से राह चलते चोरी हो गया था ।वरिष्ठ पत्रकार दिनकर श्रीवास्तव मधुबन स्वीट्स की दुकान के अंदर हुए थे नाबालिग चोर का शिकार ।दिनकर श्रीवास्तव की पत्नी का फोन कुछ दिन पूर्व सरकारी अस्पताल से हो चुका है चोरी ।प्रतापगढ़ के एडिशनल एसपी ने कोतवाली में चोरों का ट्रायल भी कराया।सभी पुलिस कर्मी चोरों के हाथ की सफाई से हुए दंग । कोतवाली में मौजूद एडिशनल एसपी /कोतवाल रह गए भौचक्के । पता चला है कि यह चोर पूर्व में कई बार पकड़े गए लेकिन बच्चा समझ कर इन्हें लोगों ने छोड़ दिया था ।प्रतापगढ़ के नगर कोतवाल ने दिनकर श्रीवास्तव की चोरी की फुटेज देख कर चोरों से करवाई पहचान तो मालूम हुआ पकड़ा गया चोर रोहन कुमार है।मौके पर प्रतापगढ़ में कुल 5 नाबालिक चोर पकड़े जा चुके हैं । इनकी टीमें पूर्वांचल समेत कई जिलों में सक्रिय जो अभी तक करोड़ों का खेल कर चुके हैं।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget