فبراير 2024

यूपी: यूपी के अंबेडकरनगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 

इस्तीफे के बाद रितेश पांडेय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


 इस्तीफे के बाद उन्होंने बीएसपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व संसद के बजट सत्र के दौरान रितेश पांडेय समेत 9 सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच किया था

सांसद ने मायावती के नाम एक्स पर पोस्ट कर कहा- बीएसपी के माध्यम से जब से मैंने राजनीति में प्रवेश किया, आपका मार्गदर्शन मिला, पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग मिला तथा पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मुझे हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति एवं समाज के गलियारे में चलना सिखाया। पार्टी ने मुझे यूपी विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया, पार्टी ने मुझे लोकसभा में संसदीय दल के नेता रूप में कार्य का अवसर भी दिया जिसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं।
       

सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा- लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है। मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के लिए, भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किये, लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला।


वहीं यूपी के पूर्व सीएम एवं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। मायावती ने X पर लिखा है कि अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव है, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं।

वहीं बीएसपी सुप्रीमो ने मीडिया पर भी कटाक्ष किया है, उन्होंने लिखा जब अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी के लोग दल बदल रहे हैं तो मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित है।

सुलतानपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज जिले के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे...

एक दिन पहले ही राहुल न्याय यात्रा लेकर अमेठी पहुंचे हैं... शाम को जारी उनके यात्रा कार्यक्रम में सुबह 10 से साढ़े 11 बजे का कार्यक्रम सुलतानपुर न्यायालय के लिए आरक्षित किया गया है... डीएम के हस्ताक्षर से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार राहुल गांधी अमेठी के फुर्सतगंज से हेलीकॉप्टर से सुबह अमहट हवाई पट्टी पहुंचेंगे... वहां से सड़क मार्ग से न्यायालय को प्रस्थान करेंगे...

क्या है मामला?

भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी पर पांच साल पहले विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था... मामले में न्यायाधीश ने राहुल को पेश होने का आदेश दे रखा है... परिवादी का आरोप है कि 15 जुलाई, 2018 को भाजपा कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाई थी... इसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे...


मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि परिवादी व दो गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर विशेष दंडाधिकारी योगेश यादव ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा चलाने का आदेश बीते वर्ष 27 नवंबर को दिया था... इसके बाद उपस्थित होने के लिए तीन बार समन जारी किया गया...पिछली पेशी तिथि (18 जनवरी) पर राहुल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने वकालतनामा दाखिल किया था...

सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठनों को चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के अनुमोदन पर 'शिवमंगल तिवारी' को 'युवजन सभा' का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 

संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सपा ने समाजवादी छात्र सभा समाजवादी लोहिया वाहिनी समाजवादी युवजन सभा व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्षों की नियुक्ति कर उन्हें पत्र जारी कर दिए हैं।

युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के रूप में 'शिवमंगल तिवारी' को मनोनीत किए जाने पर उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जताई है।

वहीं 'शिवमंगल तिवारी' ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी में नई जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी का आभार व्यक्त किया है। शिवमंगल तिवारी ने आगे कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget