कल से एक महीने तक भारत करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद की अगुआई। समुद्री सुरक्षा,
शांति स्थापना और आतंकवाद के खात्मे पर रहेगा ज़ोर। अगले साल दिसंबर में फिर से
सुरक्षा परिषद की कमान भारत के हाथ होगी।
बंगाल में BJP को बड़ा झटका, सांसद
बाबुल सुप्रियो का अचानक राजनीति से संन्यास का एलान। फेसबूक पर लिखा मन की बात, बोले- 'मैं तो जा रहा हूं, अलविदा'। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद छलका था दर्द।
यूपी बोर्ड के 10वीं- 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया
है। 10वीं के 99.52 फीसदी और
12वीं के 97.88% बच्चे पास हो गए हैं। वहीं UK Board का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है जबकि CBSC 10वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह तक आने की संभावना है।
1--- ड्रोन अटैक के बाद पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई, पीएम मोदी- गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह के साथ NSA
डोभाल भी मौजूद रहे, रक्षा क्षेत्र
में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा हुई
2--- जम्मू कश्मीर के अवन्तीपुरा में टेरर अटैक के बाद दहशत, आतंकिस्तान
के इशारे पर SPO की हत्या, कश्मीर के IG ने कहा- जल्द ढेर होंगे हत्या में शामिल आतंकी
3--- कोरोना के
खिलाफ लड़ाई में देश को मिला एक और हथियार, पहली इंटरनेशनल वैक्सीन के
इमरजेंसी इस्तेमाल का रास्ता साफ, सिप्ला कंपनी को मिली मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी
4--- विधानसभा चुनाव से पहले योगी नें खेला दलित कार्ड, यूपी में जल्द होगा 50 करोड़ की
लागत वाले अंबेडकर स्मारक का शिलान्यास, मायावती
नें ट्वीट कर कहा- बीजेपी कर रही नाटकबाजी
5--- हाईकोर्ट की
फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार का यू- टर्न, 1 जुलाई से शुरू
होने वाली चारधाम यात्रा की गई कैंसिल, कांवड़ यात्रा भी रहेगी रोक, सरकार ने जारी की नई SOP
![]() |
पीएम मोदी श्रद्धांजलि देते हुए। |
![]() |
विनायक दामोदर सावरकर। |
● सुबह 11:00 बजे के बाद आवागमन प्रतिबंधित।
● सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित।
● कोविड कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद।
● ई-मित्र और आधार केंद्र खुले रहेंगे।
● किराने की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी।
● सब्जियां एवं फल की दुकानें 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी।
● मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुली सकेंगी।
● डेयरी सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुल सकेंगी।
● कृषि उत्पाद की दुकानें 6 से 11 बजे तक खोल सकेंगे।
● प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट, होटल बंद, होम डिलीवरी मान्य।
● निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।
● सभी बैंक, बीमा कार्यालय 10 से दोपहर 2:00 बजे खुलेंगे।
● विवाह में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं, 3 घंटे की अनुमति।
● बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित।
● पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे।
● शुक्रवार शाम 6 से मंगलवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन।।
दीपावली के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सपा अब किसी बड़े दल से गठजोड़ नहीं करेगी। इसके बदले छोटे दलों से तालमेल किया जाएगा।
अखिलेश पूर्व में हुए उत्तर प्रदेश के चुनावों में पहले कांग्रेस फिर बसपा से गठबंधन का प्रयोग कर चुके हैं। उनके ये दोनों प्रयोग असफल हो गए थे।
बड़े दलों से गठबंधन के बावजूद चुनावों में वह सत्ता से दूर रह गए। शनिवार को अखिलेश यादव ने साफ किया कि अब यूपी में सपा किसी अन्य बड़े दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी। इसकी बजाए छोटे दलों से गठजोड़ किया जाएगा।
लौंगेवाला पोस्ट पर भारतीय जवानों को संबोधित करने के बाद जैसलमेर एयरबेस पर एम मोदी ने कहा कि आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को दहलाने में भी सक्षम है तो दूसरों के जीवन में रोशनी लाने में भी।
उन्होंने कहा कि साथियों जैसलमेर एयरबेस पर कई बार आने का अवसर तो आया, मगर कार्यक्रमों की श्रृंखला ऐसी होती है कि न कभी रुकने का अवसर मिलता है न बात करने का।
PM मोदी नें कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि आप सबके बीच समय और दिवाली मनाने का अवसर मिला है। आपको और आप सभी के परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
2--- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्रिटेन से अच्छी राहत भरी खबर सामने आई है। जहां, अस्पतालों को कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबकि अस्पतालों के स्टाफ से कहा गया है कि जल्द ही उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला बैच सौंप दिया जाएगा।
3--- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सोमवार को ऐलान किया कि रूस अमेरिका की सुरक्षा और गठबंधन के लिए सबसे बड़ा खतरा है। वहीं, उन्होंने चीन को सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी करार दिया। बाइडेन के इस बयान को रूस ने धमकी बताते हुए कहा है कि यह हमारे प्रति नफरत को प्रेरित करने का एक प्रयास है।
4--- बांग्लादेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अधिक तेज कर दिया गया है। सरकार ने 'नो मास्क, नो सर्विस' (मास्क नहीं, सुविधा नहीं) नीति को लागू कर दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक ने फैसला किया कि किसी को भी मास्क के बिना कार्यालयों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
5--- ताइवान को जंगी साजोसामान बेचने पर चीज ने अमेरिका की तीन बड़ी हथियार निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका की बोइंग डिफेंस, लॉकहीड मॉर्टिन और रेथियॉन अब चीन में कोई व्यापार नहीं कर पाएंगी। इन तीनों कंपनियों के बने हुए हथियारों को ही अमेरिका ने ताइवान को बेचा है।
पंजाब में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले में पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को इसे राहुल गांधी निर्देशित नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि ये घटना शर्मनाक तो है लेकिन अनापेक्षित नहीं। इसके अलावा उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर कभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय की इज्जत न करने का आरोप लगाया।
प्याज की कीमतों पर सरकार के कदमों का असर दिखने लगा है. प्याज की रीटेल कीमतों में 10 रुपये की कमी आई है. प्याज उत्पादक क्षेत्रों में भी कीमतों में गिरावट का ट्रेंड दिखा है. महाराष्ट्र के लासलगांव, जो कि एशिया का सबसे बड़ा प्याज का थोक बाजार है, यहां पर प्याज की थोक कीमतें सिर्फ एक दिन में 5 रुपये गिरकर 51 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं.
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोमवार की सुबह एक लोहा व्यापारी का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आला अधिकारी व्यापारी के घर की तरफ भागे. मौके पर पुलिस के साथ ही स्थानीय नेता भी मौजूद हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.