Latest Post

गाजियाबाद: जिले में अतिक्रमण को लेकर बड़े स्तर पर  प्रशासनिक कार्यवाही का सिलसिला जारी है। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की योगी सरकार के बुलडोजर कारवाही पर टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का आशय ये रहा है कि अनावश्यक रूप से किसी का घर न तोड़ा जाए। आरोप है कि गाजियाबद जिले के एक मामले में पीड़ित के घर को गलत तरीके से गिराया गया जबकि उसी घर के बाएं- दाहिने एवं पीछे की तरफ़ के घर को प्रशासन नें किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं किया।

पीड़ित का आरोप है  कि किसी छुपी हुई मंशा के तहत अवैध तरीके से व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

मामला जिले के वसुंधरा सेक्टर 4 के प्रज्ञा कुंज का है। आरोप है कि यहाँ जिस तरीके से 3 मंजिल इमारत को पल भर में ही जमीदोंज कर दिया गया एवं अगल-बगल एवं पीछे के मकानों पर कोई आंच नहीं आयी शायद इसके पीछे अधिकारियों की कोई गलत नज़रिया जरूर रहा होगा।

वहीं घर टूटने के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। सवाल ये है कि अगर ये मकान अवैध है तो सरकार एवं उसके आला अधिकारी तब कहाँ थे जब इस मकान का निर्माण हो रहा था? सवाल ये भी है कि इस मकान का नक्शा किसने पास किया? पीड़ित के दरवाजे तक रोड किसने बनाया? पीड़ित को बिजली का कनेक्शन कैसे मिल गया? इस जगह की रजिस्ट्री कैसे हुई?


अगर पीड़ित का घर अवैध जगह पर बना था तो उसको तो उसके कर्मों की सजा तो मिल गयी? पीड़ित बेघर हो गया। लेकिन रजिस्ट्री करवाने, नक्शा पास करने, बिजली का कनेक्शन करवाने एवं रोड बनाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही कब होगी। अगर ये अवैध निर्माण था तो निश्चित रूप से उन अधिकारियों पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिए।



सुलतानपुर: जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत मुडुवा ग्रामसभा के पूरे बाबू मिश्र स्थित 'अगवानवीर बाबा' धाम पर कल यानी शुक्रवार 6 सितंबर को वार्षिक भंडारे का आयोजन होगा। ये वार्षिक भंडारा हर साल सभी ग्रामवासियों एवं भक्तजनों के सहयोग से किया जाता है।


पूरे बाबू मिश्र स्थित इस बाबा धाम पर हजारों लोगों की श्रद्धा है एवं विश्वास है। ग्रामवासी शादी- विवाह, तीज-त्योहार एवं अन्य शुभ अवसरों 'अगवान बाबा' का सुमिरन करके ही शुभ शुरुआत करते है। ग्रामवासियों की श्रद्धा ही है जो ये भंडारा कई सालों से अनवरत जारी है।


ग्रामवासी बताते हैं कि गांव के ही 'मोती लाल नाई' के सहयोग से सर्वप्रथम इस स्थान पर जन्माष्टमी के अवसर पर 'श्रीकृष्ण लीला' हुई थी। जिसके बाद ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ। तभी से इस सिलसिले की शुरुआत हुई। 'मोती लाल नाई अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का सिलसिला जारी है।


जिले के सामाजिक एवं राजीतिक व्यक्ति भी यहां पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद लेते रहे हैं। समाजसेवी एवं महाशक्ति फाउंडर के संस्थापक- 'रितेश मिश्र' उर्फ़ 'मोनू' मिश्र, बीजेपी नेता- 'अखिलेश तिवारी', जिला पंचायत सदस्य- 'विजय कुमार पांडेय' उर्फ़ 'बब्बू फाइटर' पूर्व जिला पंचायत सदस्य- 'रामचंद्र मिश्र' एवं पूर्व विधायक- 'चंद्रभद्र सिंह' उर्फ़ 'सोनू सिंह' 'बाबा धाम' पहुंचकर 'अगवानवीर बाबा' के श्री चरणों में अपनी हाज़िरी लगा चुके हैं।


भंडारे से पूर्व 'अगवान बाबा' के पूजन अर्चन कर- 

सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥

के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना करते हुए श्रद्धालु 'अगवानवीर बाबा' से प्रार्थना करते हैं कि हे बाबा सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने। ऐसा हमें आशीर्वाद दीजिये।

दिल्ली: अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मालवीय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आज राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को सलाम किया और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्री  मालवीय ने बोला कि शिक्षक हमारे भविष्य और प्रेरणादायक सपनों को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शिक्षक दिवस पर हम उनके अटूट समर्पण और समाज पर उनके प्रभाव के लिए उन्हें सलाम करते हैं।

उन्होने मध्यप्रदेश के जिन 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है, उनको बधाई दी उनमें माधव प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय मिडिल स्कूल लिधौरा जिला दमोह और सुश्री सुनीता गोधा शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग जिला मंदसौर हैं और डिण्डोरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धामनगांव की शिक्षिका श्रीमती सुनीता गुप्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान मिला है।

जिले में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निम्नवत मामलों का निस्तारण विशेष छूट पर किया जाएगा---

1- मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के मामले
2- भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के मामले 
3- विद्युत अधिनियम के मामले 
4- एम. वी. एक्ट व ई-चालान के वाद
5- वैवाहिक मामले 
6- दीवानी मामले 
7- आर्विटेशन के वाद, लघु सामान्य मामले 
8- एन. आई. एक्ट की धारा 138 के मामले 
9- प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक ऋण के मामले 
10- विद्युत व टेलिफोनिक बिल सबंधित अन्य  मामलों का निस्तारण किया जाएगा। 
 

मामलों के निस्तारण हेतु संपर्क करें :- 
एडवोकेट- धर्मेंद्र कुमार सिंह(डी के सिंह)
चैम्बर नं. 345, गली नं. 8, सिविल कोर्ट
सूरजपुर (ग्रेनो) गौतम बुद्ध नगर (उ० प्र०) 
संपर्क मोबाइल:- +91 9999054909

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीन लुटेरे, एक सिपाही को भी लगी गोली


सुल्तानपुर: सप्ताह भर पहले शहर के व्यस्ततम इलाके ठठेरी बजार में भरत ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना ने जिले समेत पूरे प्रदेश को हिला दिया था। आई0 जी० जहाँ लगातार कैंप करते रहे और ADG जोन भी मौके पर पहुंचे और सुल्तानपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीँ दूसरी तरफ घटना का पूरी तरह से राजनीतिकरण भी हुआ विपक्ष ने जम कर मौके को भुनाया और सत्तापक्ष के माननीय भी पीड़ित व्यापारी को ढांढस बंधवाते एवं आश्वाशन देते नजर आये। 

घटना के छः दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया और आज तड़के मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया इस कार्यवाही के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रेस वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कोतवाली नगर के प्रभारी एके द्विवेदी, स्वाट टीम प्रभारी और उपेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष करौदीकलां को आज तड़के तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट होकर चेकिंग शुरू की उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश सचिन, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र लूट के माल और नगदी के साथ आते हुए मिले, पुलिस देखकर लुटेरों ने फायर झोक दिया जिसमे एक पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ, पुलिस की जबाबी कार्यवाही में तीनो लुटेरे भी घायल हुए, जिनको अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। पूछताछ में लुटेरों ने बारह अन्य लोगो के भी इस लूटकांड में शामिल होने की जानकारी दी। वहीँ यह भी पता चला की इस घटना की योजना इनके द्वारा कई हफ़्तों ने बनायीं जा रही थी और मोटरसाइकिल भी चोरी करके लायी गयी थी। पुलिस के खुलासे से पीड़ित व्यापारी भरत सोनी संतुष्ट है।उन्होंने कहा कि जो आंशिक माल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है वह उन्हीं का है।पुलिस द्वारा अभी और माल की बरामदगी का आश्वाशन दिया जा रहा है।

दिल्ली: अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मालवीय ने आज लघु उद्योग दिवस पर सभी लघु उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में लघु उद्योग क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री डे’ देश भर में उस क्षेत्र के विकास और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है, जो देश की अर्थव्यवस्था के ग्रॉस इंडस्ट्रियल वैल्यू में 40 फीसदी तक का योगदान देता है उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ भारत में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही देश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिहाज से मनाया जाता है।गौरतलब है कि, किसी भी देश के विकास में लघु उद्योगों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में भारत में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस लोगों को लघु उद्योग के महत्व को समझाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में देखा जाता है उन्होंने आगे कहा कि किसी भी देश के विकास में लघु उद्योगों  की अहम भूमिका होती है। लघु उद्योग के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता।

सुल्तानपुर,लखनऊ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के प्रदेश प्रभारी योगेश सिंह सेंगर ने  पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय की उपस्थिति में प्रदेश विधि संयोजक रहे स्थायी अधिवक्ता भारत सरकार एवं राज्य विधि अधिकारी, उ.प्र. सरकार, के अंकुर देव राय को प्रदेश महामंत्री ,प्रदेश उपाध्यक्ष रहें सुधांशु त्रिपाठी को मीडिया प्रमुख का कार्यभार दिया है। जो अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी रहें हैं।प्रदेश अध्यक्ष हरि ओम शर्मा ने पत्र जारी कर उनको संगठन से जुड़ने का आभार व्यक्त किया है।

इसके अलावा अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने उत्तर प्रदेश के क्षेत्र व सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष का भी मनोनयन किया है।
जिससे संगठन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र अश्विनी चतुर्वेदी, अयोध्या क्षेत्र डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी (प्राचार्य)

कानपुर क्षेत्र संतोष तिवारी (अध्यापक),ब्रज क्षेत्र डॉक्टर थान सिंह कुशवाहा,पश्चिम क्षेत्र ओमेंद्र आर्य, बरेली क्षेत्र विमलेंद्र शर्मा को बनाया गया है । प्रदेश मीडिया प्रमुख सुधांशु त्रिपाठी ने सभी साथियों से संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया।

इस अवसर पर अयोध्या मण्डल के मिडिया प्रभारी संतोष पाण्डेय, अरुण प्रजापति शीतला प्रसाद पाण्डेय, अरविंद मौर्य, अभिषेक पांडे, सुमित पाण्डे,प्रशांत शुक्ला जितेंद्र सक्सेना ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

फ़ोटो:साभार

अयोध्या: योगी सरकार अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का करवा रही है चौड़ीकरण, परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण की कार्य की गति धीमी, 2024 की 14 कोसी परिक्रमा के पहले चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होना जिला प्रशासन के लिए चुनौती, अयोध्या धाम अयोध्या कैंट शहर में हजारों घर दुकान तोड़कर हो रहा है चौड़ीकरण का कार्य, 10 नवंबर 2024 को है 14 कोसी परिक्रमा,

परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह का बयान, अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग एक महत्वपूर्ण कार्य, पीडब्ल्यूडी परिक्रमा मार्ग की चौड़ीकरण का कर रहा है कार्य, मेरे द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है, कार्य की प्रगति धीमी है, कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कहा गया है, निर्धारित समय के पहले कार्य पूरा हो जाएगा, 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा शुरू होने के पहले यह काम करवाना है, जगह-जगह स्ट्रक्चर तोड़े जा रहे हैं, ठेकेदारों से भी कहा गया है गुणवत्ता के साथ कार्य की प्रगति में तेजी लाएं, परिक्रमा मार्ग के बीच में कुछ बाधाए आ रही थी जिसे एसडीएम स्तर से उसे समाप्त किया जा रहा है, टाइमलाइन के पहले ही परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

दिल्ली:  अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्थान के अध्यक्ष  डॉ. एल.एन. मालवीय ने PM जनधन योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी उन्होंने कहा कि आमजन को वित्तीय समावेशन से जोड़कर उन्हें सशक्तिकरण के मार्ग पर अग्रसर करने वाले राष्ट्रीय महाभियान 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' ने आज सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रारंभ हुई इस योजना के कारण देश के कोटि-कोटि वंचित जन बैंकिंग सेवा, ऋण और बीमा जैसी सुविधाओं से आच्छादित हुए हैं।

अंत्योदय के संकल्प, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति प्रदान करती इस योजना ने गरीब-कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश पहल है. यह गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाती है और हाशिए पर मौजूद समुदायों के विकास में अहम भूमिका निभाती है. वित्तीय समावेश के लिए राष्‍ट्रीय पहल पीएमजेडीवाई (PMJDY) के सफल क्रियान्वयन को एक दशक पूरा हो गया है.

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के साथ जनकल्याण के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

अंत्योदय के भाव से 10 वर्ष पहले आज के दिन प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ की गई 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' ने करोड़ों परिवार जनों के जीवन में उजियारा किया है। 

अत्यंत हर्ष का विषय है कि गांव और गरीब के सशक्तिकरण के साथ रोजगार निर्माण में यह योजना मददगार साबित हुई है। 

इस योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देने में अहम योगदान दिया है। करोड़ों परिवार जनों की आकांक्षाओं की सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन एवं धन्यवाद।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक, सुल्तानपुर


सुल्तानपुर: जिला मुख्यालय के व्यस्ततम बाजार में आज लुटेरों ने दुस्सासहिक लूट की घटना को बेख़ौफ़ तरीके से अंजाम दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिन के करीब साढ़े बारह बजे थे, सुल्तानपुर शहर के सोनारी मंडी में व्यापार रोज की तरह शुरू हो चुका था, ग्राहकों की चहलकदमी से बाजार में ठीक-ठाक भीड़ हो चुकी थी। शहर के चौक क्षेत्र में ठठेरीबाजार चौक निवासी भरत सोनी की सराफा की दुकान है। ऊपर उनका परिवार रहता है जबकि नीचे सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह अपनी दुकान पर पुत्र अतुल के साथ बैठे थे। इसी बीच दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया। असलहे की नोक पर बदमाशों ने सराफा व्यापारी उसके पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व काउंटर में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया और लूटे गए आभूषण को बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए। पूरी लूट की घटना और भरे बाजार लुटेरों का बेख़ौफ़ अंदाज़ में असला लहराते हुए भागना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर शिवम् मिश्रा एवं कोतवाली नगर प्रभारी ए के द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने भी मौके पर पड़ताल शुरू की। खोजी कुत्ता भी लगाया गया, SPने बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गयी हैं। दोपहर के करीब तीन बजे IGप्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और पांच टीमें लगायी गयी हैं जल्द ही बदमाशों को पकड़कर सौ प्रतिशत रिकवरी की जायेगी, हमारे पास ठोस सबूत हाँथ लगे हैं उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना की संवेदनशीलता एवं व्यापारियों के रोष को देखते हुए रात 9 बजे करीब एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचे और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

वहीँ घटना के बाद से व्यापारियों में कड़ा रोष है पूरी सराफा मंडी बंद हो गयी। गौरतलब है 11 माह पूर्व सितम्बर 2023 में भी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहाँ भी लूट की घटना हुई थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया और पुलिस के हाँथ खाली हैं। 

घटना पर अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज "भ्रस्टाचार-अपराध" की जुगलबंदी बन कर रह गया वहीँ कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री का दावा है अपराधी प्रदेश के बहार चले गए है, फिर ये अपराध कौन कर रहा है? फिलहाल दिन दहाड़े बीच बाजार हुई इस घटना ने जहाँ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये वही व्यापारियों को भी चिंता में भी डाल दिया है।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget