प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 09:00:00 PM
27 जुलाई की 341 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त, 325 निगेटिव तथा 13 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव
सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 27 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 341 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 325 निगेटिव तथा 13 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही कोविड केयर सेन्टर केएनआई पीएसएस फरीदीपुर सुलतानपुर से 13 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है। जिला प्रशासन की अपील- मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।
लॉकडाउन के उल्लंघन में 212 वाहन सीज, 2391 व्यक्ति गिरफ्तार
अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 811 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2391 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 594 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1237 गिरफतारी की गयी है।
जिले में अभी 1085 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना बाकी है
सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 17128 नमूना लिया गया जिसमे से 16043 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1085 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 611 है, जिसमे से 411 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 184 मरीज का इलाज चल रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक अग्नि-शमन सेवायें लखनऊ विजय प्रकाश ने पुलिस लाइन सभागार में की बैठक
सुलतानपुर: पुलिस महानिरीक्षक अग्नि-शमन सेवायें लखनऊ विजय प्रकाश ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों एवं सरकारी आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था स्थापित करने के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों का उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों द्वारा फीडबैक प्राप्त किया तथा शासन की मंशा के अनुरूप उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
जिले में बकरीद मनाने के सम्बन्ध में धर्मगुरुओं को दी गयी शासन की गाइडलाइन्स की जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना नें पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया कि जनपद में कुल 488 मस्जिदें हैं, जिसमें सर्वाधिक धम्मौर थाना क्षेत्र में स्थित हैं। ईद-उल-अजहा के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के साथ बैठक कर वर्तमान परिस्थिति में प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बकरीद मनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर शासन की गाइडलाइन्स की जानकारी दी जा चुकी है। अन्य जनपदों से जिले की सीमा में प्रवेश के सभी 10 स्थानों का चिह्नांकन कर पुलिस बल तैनात कर दिये गये है।
पुलिस महानिरीक्षक का निर्देश सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी कुर्बानी
पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिये। कुर्बानी के अपशिष्ट का समुचित डिस्पोजल होना चाहिये। 05 या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्र न हों, धार्मिक स्थलों की निरन्तर निगरानी करते रहें जिससे शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये।
सुलतानपुर: कुड़वार में बहुबरा के निकट तमंचे संग पकड़ा गया अभियुक्त
सुलतानपुर: कुड़वार पुलिस नें थाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय और टीम नें मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहुबरा,थाना कुड़वार से एक नफर अभियुक्त लवकुश सिंह निवासी- खादर बसंतपुर(मझौवा) थाना- कुड़वार को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र हयातनगर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट
सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र हयातनगर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। मामले में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को मेडिकल के लिए जयसिंहपुर CHC केन्द्र भेज दिया गया जहां से दोनों घायल युवक को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। मामले में दोनों पक्षों से थाने में तहरीर दी गयी है।पुलिस मामले में जांच कर रही है।