July 2020


सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri,31July 2020; 09:06:00 PM


अमेठी: मुसाफिरखाना पुलिस ने आज 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बरामत किया अवैध तमंचा,2 जिंदा कारतूस 315 बोर,30 ग्राम स्मैक।चोरी करने मे उपयोग एक पिक उप वाहन जिसमे चोरी किया हुआ 2 सोलर पैनल बरामत किया।आगे की कार्यवाही मे जुटी पुलिस। ।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: बकरीद और रक्षाबंधन के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की पैदल गश्त

सुलतानपुर: आज जिले में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद और रक्षाबंधन तथा कोरोना से बचाव के दृष्टिगत करीब 200 पुलिस कर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण उपकरण से सुसज्जित होकर जिले के प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त किया गया । किसी भी प्रकार का सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम नही करने की अपील की । जिले में एहतियात के तौर पर धारा-144 लागू कर दी गयी है।
सुलतानपुर: दोस्तपुर कस्बे में SDM कादीपुर, CO कादीपुर ने पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त

सुलतानपुर: बकरीद, रक्षाबन्धन और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने क़स्बा दोस्तपुर में पैदल गश्त की। दोस्तपुर कस्बे में उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार ने दोस्तपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, क़स्बा इंचार्ज आदित्य यादव, कां० ओमप्रकाश, कां० सुनील पटेल, कां० अजय, कां० अक्षय के साथ पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। कल बकरीद का त्यौहार होने के चलते लोगों से अपील की, कि शासन द्वारा जारी नियमों के अनुरूप और सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाये।
सुलतानपुर: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई

सुलतानपुर: आज जिले से 02 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
सुलतानपुर: नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डो- ग्रामीण क्षेत्र में 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति

जिले में 01 मई से अभी तक बाहर से कुल 65975 व्यक्ति आये हैं। जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया है। इन सभी आये प्रवासी श्रमिकों को ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये गया है। ये सभी व्यक्ति जिला प्रशासन की निगरानी में है। नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन कर जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों की निगरानी करायी जा रही है।
सुलतानपुर: जिले में महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 598 FIR, 1272 गिरफ्तारी

सुलतानपुर: जिले में अब तक लाकडाउन का पालन न करने वाले 815 व्यक्तियो के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। इसके साथ ही 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2424 व्यक्तियो को गिरफ्तार भी किया गया है। जिले में महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 598 FIR तथा 1272 गिरफ्तारी की गयी है। 
सुलतानपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 674

सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अब तक कुल 17427 सैम्पल लिए गए। जिसमें से 16682 की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। 745 सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 674 है, जिसमे से 430 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। बाकी बचे 228 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सुलतानपुर: 3 अगस्त से जिले में वर्चुअल कोर्ट का संचालन पुनः प्रारंभ 

सुलतानपुर: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोविड- 19 के प्रसार को देखते हुए 3 अगस्त से जिले में वर्चुअल कोर्ट का संचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है जिसके अनुसार प्रत्येक न्यायालयवार सूची और वर्चुअल सुनवाई का समय दिया गया है आदेशानुसार प्रत्येक न्यायालय प्रत्येक तिथि के अनुसार  सुनवाई करेगा। सभी बादकारियो एवं अधिवक्ताओ जिला न्यायाधीश द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार संबंधित न्यायालय में वर्चुअल कोर्ट के अनुसार अपनी पैरवी किये जाने की अपील की गई है।
सुलतानपुर: 10 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

सुलतानपुर: पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा एक्साइज एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश पासी पुत्र राम सुमेर निवासी रामनगरा मजरे देरियावा थाना हलियापुर को 10 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हलियापुर थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
सुलतानपुर: कुड़वार बाजार भी पहुंचा कोरोना, अलीगढ़ रोड सील

सुलतानपुर: कुड़वार बाजार के अलीगंज रोड के निवासी रवीन्द्र कुमार के पुत्र सीतेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलने पर पूरे कुड़वार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कुड़वार बाजार से सटे अलीगंज रोड सील कर दिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र को सेनेटाइज करते हुए वहां लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri,31July 2020; 09:05:00 PM



सुल्तानपुर:  मामला  धम्मौर थाना क्षेत्र के भाई गांव के समीप नहर के पास  की है देर शाम बकरी चराने को लेकर  विवाद हो गया  । जिसमें प्रथम पक्ष उमेश यादव  के खेत में भाई गांव निवासी शहजाद, पुत्र जोगी, सोनू, जुगनू , पुत्र जोगी आदि उमेश यादव  के खेत में बकरी चराने गए थे जिस पर सराय निवासी उमेश यादव  ने अपने खेत में बकरी चराने को लेकर मना किया जिसमें जोगी परिवार आग बबूला हो गया, कहा सुनी के बाद  दोनों के बीच लाठी-डंडे ,ईंट पत्थर  चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ा व मामले को शांत कराया। जिसमें दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं, मौके पर सीओ सतीश चन्द्र शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा मौके पर स्थित सामान्य है।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 08:28:00 PM

सुलतानपुर: आज जिले में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद और रक्षाबंधन तथा कोरोना से बचाव के दृष्टिगत करीब 200 पुलिस कर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण उपकरण से सुसज्जित होकर सुलतानपुर थाना को0नगर क्षेत्र शाहगंज चौराहा, अन्नू चौराहा, दरियापुर, बाघमंडी, राहुल तिराहा, नार्मल चौराहा में भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त किया गया । जिसमें लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस से अपील की गई कि किसी भी प्रकार का सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम नही करेंगें ।
नमाज के सम्बन्ध में बताया गया कि मस्जिदों में 05 अथवा उससे अधिक व्यक्ति नमाज अदा नही करेंगें, कहीं पर सामूहिक कुर्बानी नही दी जाएगी । इसकी इजाजत नही है व जनपद मे धारा-144 लागू है।

जनता के लोगो को सामजिक दूरी का पालन करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के सम्बंध में जागरुक किया गया व मास्क का प्रयोग करे । इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे।

दोस्तपुर कस्बे में SDM कादीपुर, CO कादीपुर ने पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त।   

बकरीद, रक्षाबन्धन और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने क़स्बा दोस्तपुर में पैदल गश्त की।
दोस्तपुर कस्बे में उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार ने दोस्तपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, क़स्बा इंचार्ज आदित्य यादव, कां० ओमप्रकाश, कां० सुनील पटेल, कां० अजय, कां० अक्षय के साथ पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। कल बकरीद का त्यौहार होने के चलते लोगों से अपील की, कि शासन द्वारा जारी नियमों के अनुरूप और सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाये। इसके अतिरिक्त कस्बे के कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में भी जाकर लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।  

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri,31July 2020; 08:00:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में जमीनी विवाद और इसके कारण बढ़ रहे क्राइम को रोकने हेतु जिला स्तरीय पहल करते हुए 15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद की चारों तहसीलों में कुल 858 भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण चिन्हित किए गए हैं तथा अब तक  राजस्व/पुलिस की 248 संयुक्त टीमों के द्वारा कुल 388 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है।

जिसमें दिनांक 25 जुलाई 2020 को 63 टीमों के द्वारा 77 प्रकरणों का निस्तारण, दिनांक 26 जुलाई 2020 को 44 टीमों के द्वारा 74 प्रकरणों का निस्तारण, दिनांक 27 जुलाई 2020 को 41 टीमों के द्वारा 60 प्रकरणों का निस्तारण, दिनांक 28 जुलाई 2020 को 40 टीमों के द्वारा 67 प्रकरणों का निस्तारण, दिनांक 29 जुलाई 2020 को 33 टीमों के द्वारा 50 प्रकरणों का निस्तारण तथा दिनांक 30जुलाई 2020 को 42 टीमों के द्वारा 68 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिसमें तहसील गौरीगंज के 119, अमेठी के 116,  तिलोई के 96 व मुसाफिरखाना के 98 प्रकरण  हैं तथा शेष 470 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए हैं।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 06:16:00 PM

सुलतानपुर: जिलाधिकारी महोदया द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर भी 27 से 31 जुलाई तक बंद रहा।  इन तारीखों पर जिन मुकदमों में सुनवाई होनी थी उसके लिए सामान्य तारीखें लगाते हुए जिला न्यायाधीश सुल्तानपुर ने एक आदेश जारी किया।  जिसके अनुसार 27 जुलाई के मुक़दमे 28 अगस्त को, 28 जुलाई के मुक़दमे 31 अगस्त को, 29 जुलाई के मुक़दमे 1 सितम्बर को, 30 जुलाई के मुक़दमे 2 सितम्बर को और 31 जुलाई के मुक़दमे 3 सितम्बर को सुने जाएंगे। जमानत प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में तिथि अलग से जारी की जाएगी।  

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 03:37:00 PM

सुलतानपुर: आज सुल्तानपुर से कुछ पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।
सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों में उ0नि0 श्री आनंद बिहारी, रोडियो संदेश वाहक ओमप्रकाश शर्मा और का0 जयशंकर सिंह हैं।  

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri,31 July 2020; 12:58:00 PM
अमेठी: इलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है। युवती पीपरपुर थाना क्षेत्र के मंगापुर की रहने वाली बताई जा रही है। क्षेत्रीय संवादसूत्र के मुताबिक तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर खाने के बाद अचानक युवती नीलगाय की चपेट में आ गयी। यह सड़क दुर्घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरंग गांव के पास हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस नें लोगों से पूछताछ की। वहीं हादसे की ख़बर लगते ही सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गयी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 08:00:00 AM
🐏मेष
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। कोई कारोबारी बड़ा सौदा हो सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा। किसी लंबे कारोबारी प्रवास की योजना बन सकती है। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष
विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता हासिल करेगा। अध्ययन आदि में एकाग्रता रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। किसी मनोरंजक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नौकरी में कोई नया कार्य कर पाएंगे। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

👫मिथुन
कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों में अटके काम पूरे हो सकते हैं तथा स्थिति सुधरेगी। आय में वृद्धि होगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। घर में व्यय होगा। किसी दुविधा से निर्णय लेने की क्षमता कम होगी। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें।

🦀कर्क
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते काम बिगड़ सकते हैं। दौड़धूप अधिक होगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कारोबार में लाभ होगा। आय होगी। धैर्य रखें।

🐅सिंह
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश शुभ फल देंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जल्दबाजी न करें।

🙎‍♀️कन्या
दूर से उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय बनी रहेगी। उत्साह से काम कर पाएंगे।

⚖️तुला
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। आय में वृद्धि होगी। कोई बड़ा रुका हुआ कार्य पूर्ण होने के योग हैं। कारोबार अच्छा चलेगा। उत्साह बना रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।

🦂वृश्चिक
फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। कारोबार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे।

🏹धनु
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। काम में मन लगेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जीवन सु्खमय रहेगा।

🐊मकर
कार्यकारी नए काम मिल सकते हैं। योजना फलीभूत होगी। प्रभावशाली लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेशादि लाभदायक रहेंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🍯कुंभ
अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी संत-महात्मा का आशीर्वाद मिल सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में चैन रहेगा। विवाद से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेकार बातों पर ध्यान न दें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। प्रमाद न करें।

🐟मीन
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। नकारात्मकता रहेगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। प्रमाद न करें।
---ज्योतिर्विद वेद प्रकाश शास्त्री

अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 09:35:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर:
बहु प्रतीक्षित मांगों पर कंपनी से मिली राहत से एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों में प्रसन्नता का माहौल है।
        आर.एन.मिश्र अध्यक्ष ,जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ सुल्तानपुर ने बताया कि कंपनी व कर्मचारी संघ के बीच बहुत दिनों से चली आ रही मांगे कंपनी द्वारा मान लिए जाने से कर्मचारियों में प्रसन्नता का माहौल है।

उन्होंने बताया कि कंपनी जीबी के एम आर आई लखनऊ की तरफ से किशोर नायडू स्टेट हेड , महाप्रबंधक आशीष शर्मा ने एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष  हनुमान पांडे को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों का जून माह का वेतन 31 जुलाई तक भुगतान कर दिया जाएगा ।

जुलाई से वेतन प्रत्येक दशा में 15 से 20 तारीख के बीच में दे दिया जाएगा। यदि किसी भी प्रकार की विसंगति भुगतान में उत्पन्न होगी तो उसकी जानकारी कंपनी द्वारा यूनियन पदाधिकारियों को कर दी जाएगी। कंपनी द्वारा कर्मचारियों के वेतन का निर्धारण भी कर दिया गया है।श्री मिश्र ने कंपनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।तथा नई उर्जा के साथ अपने सहयोगियों को कार्य करने की सलाह दिया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 09:00:00 PM
27 जुलाई की 341 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त, 325 निगेटिव तथा 13 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव

सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 27 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 341 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 325 निगेटिव तथा 13 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही कोविड केयर सेन्टर केएनआई पीएसएस फरीदीपुर सुलतानपुर से 13 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है। जिला प्रशासन की अपील- मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।
लॉकडाउन के उल्लंघन में 212 वाहन सीज, 2391 व्यक्ति गिरफ्तार

अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 811 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2391 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 594 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1237 गिरफतारी की गयी है। 
जिले में अभी 1085 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना बाकी है

सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 17128 नमूना लिया गया जिसमे से 16043 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1085 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 611 है, जिसमे से 411 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 184 मरीज का इलाज चल रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक अग्नि-शमन सेवायें लखनऊ विजय प्रकाश ने पुलिस लाइन सभागार में की बैठक

सुलतानपुर: पुलिस महानिरीक्षक अग्नि-शमन सेवायें लखनऊ विजय प्रकाश ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों एवं सरकारी आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था स्थापित करने के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों का उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों द्वारा फीडबैक प्राप्त किया तथा शासन की मंशा के अनुरूप उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
जिले में बकरीद मनाने के सम्बन्ध में धर्मगुरुओं को दी गयी शासन की गाइडलाइन्स की जानकारी

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना नें पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया कि जनपद में कुल 488 मस्जिदें हैं, जिसमें सर्वाधिक धम्मौर थाना क्षेत्र में स्थित हैं। ईद-उल-अजहा के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के साथ बैठक कर वर्तमान परिस्थिति में प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बकरीद मनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर शासन की गाइडलाइन्स की जानकारी दी जा चुकी है। अन्य जनपदों से जिले की सीमा में प्रवेश के सभी 10 स्थानों का चिह्नांकन कर पुलिस बल तैनात कर दिये गये है। 
पुलिस महानिरीक्षक का निर्देश सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी कुर्बानी

पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिये। कुर्बानी के अपशिष्ट का समुचित डिस्पोजल होना चाहिये। 05 या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्र न हों, धार्मिक स्थलों की निरन्तर निगरानी करते रहें जिससे शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये।
सुलतानपुर: कुड़वार में बहुबरा के निकट तमंचे संग पकड़ा गया अभियुक्त

सुलतानपुर: कुड़वार पुलिस नें थाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय और टीम नें मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहुबरा,थाना कुड़वार से एक नफर अभियुक्त लवकुश सिंह निवासी- खादर बसंतपुर(मझौवा) थाना- कुड़वार को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र हयातनगर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट 

सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र हयातनगर गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। मामले में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को मेडिकल के लिए  जयसिंहपुर CHC केन्द्र भेज दिया गया जहां से दोनों घायल युवक को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। मामले में दोनों पक्षों से थाने में तहरीर दी गयी है।पुलिस मामले में जांच कर रही है।

रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 07:48:00 PM
सुलतानपुर: महानगरों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से ठप हुए कामकाज के बाद प्रवासी मजदूर अपने घरों की तरफ चल पड़े हैं।फसल की सीजन में घर पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने खेती में अपने हाथ खूब आजमाया। और उनकी मेहनत के बदौलत आज खेतों में हरियाली  दिखाई दे रही है। कोरोना संकट के बावजूद किसान अपने खेतों में लगा रहा, रोपाई किए धान के खेतों को समय-समय पर भरपूर मात्रा में पानी मिलता चला आ रहा है।

जिससे अच्छी पैदावार होने की उम्मीदें और भी बढ़ गईं हैं। किसानों को अबकी बार खेती से अच्छे मुनाफे की उम्मीदें हैं । एक तरफ जहां कोरोना महामारी से प्रवासी मजदूरों के हाथ से रोजी-रोटी का जरिया छूट गया तो वहीं प्रवासी मजदूरों ने हिम्मत से काम लेते हुए अपना ध्यान खेतों की तरफ लगाया हुआ है।


जिसका उन्हें सकारात्मक लाभ अब लोगों को दिख रहा है। अप्रैल-मई के महीनों में किसी तरह से घर पहुंचे प्रवासियों ने(अगेती, मध्यम)किस्म की धान की फसलों की रोपाई की है। अमूमन जो हरियाली खेतों में अगस्त माह में दिखाई देती थी वही आप हरियाली जुलाई के महीने में ही खेतों में दिख रही है।

बल्दीराय क्षेत्र के केवटली निवासी प्रेम कुमार पांडेय, अजय कुमार प्रजापति, बजरंगी प्रजापति, अमर नाथ दूबे, विनोद सिंह,  किसान प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया संवाददाता को बताते हैं कि जिस धान की नर्सरी जून के महीने में नर्सरी डाली जाती थी वही  किसान भाइयों ने मई माह में ही धान की नर्सरी डाल दिया था।

परिणाम स्वरूप जो धान की रोपाई जुलाई महीने में होती थी वही अबकी बार धान की रोपाई जून के महीने में ही पूरी कर ली गई है। वर्षा भी समय से चल रही है।समय-समय पर मिल रहे पानी व खाद के चलते जो धान की फसल अगस्त माह में लहलहाती थी वही अबकी बार जुलाई माह में ही लहलहा रही है।

धान की अच्छी फसल देख कर किसानो भाइयों में भी सकारात्मक बदलाव आया है।समय से रोपाई होने की वजह से किसानों को इस बार धान की फसल से अच्छी उपज होने की उम्मीद बनी हुई है।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 04:37:00 PM
Road sign, road signs, sign, signs, accident, accidents, traffic ...
सुलतानपुर: दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अखंडनगर रोड पर एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और एक घायल हो गया।
सूचना के मुताबिक अरबाज पुत्र मो. इक़बाल अपने भाई शाहबाज निवासी मुस्तफाबाद कलां के साथ अपनी नाना के यहाँ कामतागंज बाजार जा रहा था तभी एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी जिस से मौके पर ही अरबाज की मृत्यु हो गयी और शाहबाज घायल हो गया।
शाहबाज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी वही अरबाज के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।  


सुल्तानपुर: थाना कुड़वार के अंतर्गत ग्राम पंचायत (प्रतापपुर)पूरे जुराम तिवारी के पुरवा में अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान संजय कुमार दुबे को दी ग्राम प्रधान ने तत्काल पहुचकर डायल 112 व डी एफ ओ को सूचना दी सूचना पर पहुचे डायल 112 पी आर बी 2805 के सिपाही सुनील दुबे , नीरज यादव व बन बिभाग कर्मचारी के सहयोग से घण्टे भर कड़ी मसक्कत के बाद लगभग 40 किलो का बिसाल अजगर पकड़ा गया। जिसके बाद ग्रामवासियो ने राहत की सास ली।

PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 29 July 2020; 05:17:00 PM


सुल्तानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। राममंदिर के भूमिपूजन की तारीख तय होते ही अयोध्या में तैयारियां भी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के अनुष्ठान में अयोध्या सहित मथुरा, काशी, कांची, उज्जैन, हरिद्वार, द्वारिका जैसे सप्तपुरियों और चारों धाम की मिट्टी के साथ सरयू सहित गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम और नर्मदा आदि देश की पवित्र नदियों का जल लाया जायेगा।
इसी क्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के पुत्र महाराज कुश की नगरी कुशभावनपुर वर्तमान नाम सुल्तानपुर के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के विभाग संयोजक   सुशील सिंह कुशभावनपुर ,ने बताया ,कि जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिये पवित्र भूमि भगवान राम के बड़े पुत्र महाराज कुश की नगरी  कुशभवन से  मिट्टी और  सीताकुंड घाट से आदि गंगा मां गोमती  से जल और मिट्टी  एकत्र करके  पूजन करके  ,अयोध्या धाम के लिए भेजा गया ।
 पूरे भारत वर्ष से विश्व हिन्दू परिषद पवित्र स्थल की मिट्टी व जल 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेज रहा है । इस कार्य की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को मिली है ।यह जानकारी  संयोजक सुशील सिंह ने  दी , और बताया अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास के लिए काशी प्रांत के अंतर्गत संगठन की दृष्टि से 19 जिले आते हैं 19 जिलों के सभी सिद्ध धामों एवं नदियों के जल मिट्टी एकत्र करके , प्रभु राम भव्य मंदिर के निर्माण के नीव पूजन  में सम्मिलित किये जायेंगे। पूर्ण भारतवर्ष से पवित्र जल और पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है।
 सुशील सिंह ने कहा कि 492 वर्षों का संघर्ष के बाद ,और 76 लड़ाइयां  , राम भक्तो ने लड़ी और इसमें लगभग 4 लाख राम भक्त बलिदान हुए इतने लम्बे समय के बाद यह शुभ घड़ी की बेला आई है ।
इस लिये हम सब सौभाग्य से सौभाग्यसाली पीढ़ी के लोग हैं इस कालखंड में हम सब प्रभु राम का भव्य मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा और  कहा कि हिंदू समाज के लिए इससे बड़ी कोई और खुशी नहीं हो सकती है यह गौरव की बात है हम सब के लिएह सब सौभाग्यशाली हैं।
जी भैया,वो अभी हेडिंग रहेगी उसी में।

     श्री राम जन्मभूमि 492 वर्षों का संघर्ष
 विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के विभाग संयोजक   सुशील सिंह ने बताया कि 492 वर्ष के संघर्ष 76 लड़ाइयों में लाखों हमारे पूर्वजों के बलिदान,7 अक्टूबर 1984 को रामजी की नगरी में आरम्भ विश्व का सहस्त्राब्दी का सबसे बड़ा अहिंसक आन्दोलन उसके महानायक हिन्दू हृदय सम्राट माननीय अशोक सिंहल के कुशल सेनापतित्व,मार्गदर्शक गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य महन्थ अवैद्यनाथ जी,वीतराग स्वामी बामदेव जी महाराज, परमहंस रामचन्द्र दास जी महाराज के और सन्त ठाकुर गुर्जन सिंह सभी पूज्य सब के आशीर्वाद और लाखों कार्यकर्ताओं संत महात्माओं और हिन्दू समाज के साधना का सुफल है, रामलला के भव्य मन्दिर के भूमिपूजन की शुभ घड़ी आ गई हम उस भाग्यवान पीढ़ी के लोग हैं जो रामलला के भव्य भवन के कलश का दर्शन करेंगे।
   रामजन्मभूमि आन्दोलन आरम्भ हुआ रामजन्मभूमि मुक्तियज्ञ समिति बनी पूज्य अवैद्यनाथ जी की अध्यक्षता में महामन्त्री दाऊदयाल जी खन्ना और मंत्री बने संघ के वरिष्ठ प्रचारक हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के पथप्रदर्शक माननीय ओंकार भावे जी बाद में उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री के रूप में अपने केन्द्र लखनऊ से इस अभूतपूर्व आन्दोलन की व्यूहरचना में जिनका प्रमुख योगदान रहा।
    हम जैसे हजारों अनगढ़ पत्थरों में जिन्होंने जीवन का संचार किया,श्वेतवस्त्रधारी सन्यासी इस आन्दोलन के शिल्पी,त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति आध्यात्मिक विभूति संघ के प्रचारक विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तरप्रदेश, जो आन्दोलन का मुख्य समरांगण था के उस काल में संगठन मन्त्री माननीय ठाकुर गुरुजन सिंह जिनका व्यक्तित्व और कर्तित्व आज भी हम जैसों के लिये प्रकाशस्तंभ है , बहुत याद आ रहे हैं।आज आन्दोलन के शीर्ष नेतृत्व को नमन करते हुये,इन माह शिल्पकारों को भी आज के पावन अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं ।अपने पूर्वजों राम भक्तों पूजनीय संतो आंदोलन करने वाले सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तरीके से सभी लोगों को  कृतग रहेगा  हिंदू समाज सभी आंदोलन प्राणियों का ऋणी रहेगा ।
इस अवसर पर सुलतानपुर विभाग के मौजूद पदाधिकारी काशी प्रांत के अध्यक्ष बाबू सिंह नारायण सिंह विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, विभाग अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह, विभाग संयोजक सुशील सिंह, विभाग मंत्री रमेश,जिला संयोजक अनुराग, शिव जी, विभाग उपाध्यक्ष राजीव समेत कई पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 02:17:00 PM

सुलतानपुर: जिले के थाना गोसाईगंज अंतर्गत हयातनगर में दो पक्षों के मध्य बच्चो की शरारत को लेकर विवाद व मारपीट हो गयी।
विवाद जिशान पुत्र इरशाद उम्र-21 वर्ष आदि व द्वितीय पक्ष के सादाब पुत्र शफी अहमद उम्र-24वर्ष के मध्य हुआ। जिसमें जिशान व आबिद चोटिल हो गये जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया । लगी चोटो के बाबत डाक्टरो द्वारा बताया गया कि यह फायर आर्म इन्जरी नही है । दोनो पक्षो से 12 लोगो को हिरासत में लिया गया मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
उक्त घटना के बाबत सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा प्रेस नोट भी जारी किया गया है। 



सुलतानुर :  शहर में भले ही संपूर्ण लॉकडाउन हो लेकिन सुबह होते ही हॉटस्पॉट एरिया चौक की रौनक देखने लायक होती है ।किसी व्यापारी का आधा शटर तो किसी व्यापारी का पूरा शटर खुला हुआ होता है। दुकानों के अंदर एक साथ भेड़ बकरियों की तरह ग्राहक भरे देखे जा सकते हैं। नामचीन व्यापारी करोना काल में भी सरकार के नियमों को नहीं मान रहे हैं। स्थानीय पुलिस के संरक्षण का हवाला देकर ये खुलेआम जरूरी सामानों की कालाबाजारी करने से भी नहीं चूक रहे हैं । यह  तस्वीरें अभी कुछ देर पहले चौक क्षेत्र की है ।जहां की रौनक आप देख सकते हैं ।लॉक डाउन मेंआम जनता पर रोकथोक टोक लगती है। लेकिन इन व्यापारियों पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 07:35:00 AM
30 जुलाई का इतिहास: इतिहास की बात करें तो 2012 का 30 जुलाई का वह दिन सबको याद होगा, जब अचानक रात ढाई बजे बिजली चली गई थी। बिजली जाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर एक साथ पूरे उत्तर भारत के सात राज्यों की बिजली गुल हो जाए तो यह जरूर बड़ी बात है।

दरअसल 30 जुलाई 2012 को उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली गुल होने से 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए। बिजली ठप्प होने के कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा और राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा थम गई। मेट्रो न चलने से दिल्ली की रफ्तार जैसे रूक सी गई। बिजली पर निर्भरता का असर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महसूस किया गया।

देश दुनिया के इतिहास में 30 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1836 : अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ।
1886 : एस मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म।
1957 : भारतीय निर्यात जोखिम बीमा निगम :प्राइवेट: लिमिटेड की स्थापना।
1909 : राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।
1930 : एनबीसी रेडियो पर डेथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ।
1942 : जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की।
1957 : एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना।
1966 : इंग्लैंड ने फुटबॉल का विश्वकप पहली बार जीता।
1980 : वानूआतो देश को स्वतंत्रता मिली।
2002 : कनाडा ने अलकायदा सहित सात समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया।
2007 : चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की।
2012 : उत्तरी ग्रिड में खराबी के चलते दिल्ली सहित सात राज्यों में बिजली गुल। 36 करोड़ लोग प्रभावित।
---साभार

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 July 2020; 07:58:00 AM
🐏मेष
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। मित्रों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। पठन-पाठन के लिए किसी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

🐂वृष
पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। सही बात का भी विरोध होगा। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। लाभ में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

👫मिथुन
अनहोनी की आशंका रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। विवेक से कार्य करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। आय में वृद्धि होगी।

🦀कर्क
शत्रु सक्रिय रहेंगे। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। भागदौड़ रहेगी। समय पर काम न होने से क्षोभ उत्पन्न होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। धैर्य रखें।

🐅सिंह
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। पिछले समय में की गई मेहनत का फल मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों व संबंधियों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता रहेगी।

🙎‍♀️कन्या
घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी बड़े कार्य को करने का मन बनेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।

⚖️तुला
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। मित्रों व संबंधियों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। व्यापार ठीक चलेगा।

🦂वृश्चिक
किसी अप्रत्याशित खर्च के सामने आने से तनाव बढ़ सकता है। व्यवस्था में मुश्किल होगी। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। आसपास का वातावरण मनोनुकूल नहीं रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। धैर्य रखें।

🏹धनु
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। किसी आनंदायक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। रुका हुआ धन वापस मिलने के योग हैं, भरपूर प्रयास करें। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे।

🐊मकर
नई योजना बनेगी। नए काम मिल सकते हैं, प्रयास करें। नए लोगों से संपर्क बनेगा। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। मित्रों तथा संबंधियों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय होगी। प्रमाद न करें।

🍯कुंभ
किसी धार्मिक स्थान के दर्शन के लिए यात्रा हो सकती है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हो सकता है। चोट व रोग से स्वयं को बचाएं। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐟मीन
कोई पुराना रोग उभर सकता है। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी की आशंका है। स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।
---ज्योतिर्विद वेद प्रकाश शास्त्री

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 09:12:00 PM

सुलतानपुर: कोरोना पूरे देश के साथ जिले में भी गति पकड़ चुका है। अब जिले की दोस्तपुर नगर पंचायत भी इससे अछूती नहीं रह गयी।
पूर्व में दोस्तपुर कस्बे के पहले कोरोना मरीज की मृत्यु हो चुकी है, जो दोस्तपुर कस्बे का पहला कोरोना केस थे। उसके बाद क़स्बा कुछ दिन तक कोरोना की मार से बचा रहा।  परन्तु आज क़स्बा दोस्तपुर में कोरोना अपनी जगह फिर से बना रहा है और कस्बे में वर्तमान में दो कन्टेनमेंट जोन एक्टिव है। एक कन्टेनमेंट ब्लॉक चौराहे से सब्जी मंडी तिराहा तक दूसरा कन्टेनमेंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड पर है।
कन्टेनमेंट जोन में लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, दुकानें बंद है और वाहनों के आवागमन पर पाबन्दी है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया अपील करता है की घर पे रहें, मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें तभी कोरोना को हराया जा सकता है। 

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना का आंकड़ा छः सौ के पार 

सुलतानपुर: जिले में कोरोना का आंकड़ा छः सौ के पार पहुंच गया है। जिले में 41 नये कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक जिले में 602 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने इस ख़बर की पुष्टि की है।
सुलतानपुर: अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा नें कोविड-19 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

सुलतानपुर: कोविड-19 की जनपद नोडल प्रभारी/अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा उ0प्र0 ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पी0पी0टी0 के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे ऑकड़ों की गहन एवं विस्तृत समीक्षा की।
सुलतानपुर: SP "शिवहरि मीणा" ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अपराधियों को दी चेतावनी

सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत पहाड़पुर रायपट्टी में विगत 23 जुलाई को हुई हरिप्रसाद पुत्र राम बदल जायसवाल की हत्या की घटना का घटना का सफल अनावरण पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा किया गया।  गिरफ्तार किये गए अभियुक्त 25000 के इनामिया भी थे। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में पहाड़पुर रायपट्टी में घटित हत्या की घटना में वांछित इनामिया अभियुक्तों राजमंगल सिंह, अम्बे सिंह, अमित सिंह को थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं एस०ओ०जी0 प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
सुलतानपुर: अनलॉक-3 की गाइडलाइन हुई जारी, जानिए अब क्या खुला, क्या हुआ बंद !

सुलतानपुर: शासन द्वारा आज अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। नयी गाइडलाइन में रात में लोगो की आवाजाही पर रोक "नाईट कर्फ्यू" हटा दिया गया है। 5 अगस्त से सभी योग और जिम संस्थान खोलने की इजाजत है, परन्तु सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन करना होगा। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, पूर्व की भांति शैक्षिक कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेगीं । सिनेमाहॉल, पार्क, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्ब्ली हाल आदि पर पाबन्दी जारी रहेगी। 
सुलतानपुर: जिले के लालमणि अस्पताल में भर्ती रहेगी कोरोंना पॉजिटिव प्रसूता

सुलतानपुर: सौरमऊ बाई पास स्थित लालमणि में गर्भवती का प्रसव करवाया गया जिसमें प्रसव के बाद गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गई तो वहीं कर्मचारियों में भयभीत हो गए। इस बीच नए मरीजों की भर्ती अस्पताल में नहीं होगी ।प्रसूता को अलग कमरे में भर्ती किया गया है।पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद महिला डिस्चार्ज होगी और तीन दिन के लिए अस्पताल को सील किया गया है।
सुलतानपुर: महराजगंज में प्रधान पति की हत्या प्रकरण में भेजा गया जेल

कुड़वार: पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा पूरे जनपद में चलाये जा रहे अपराध अंकुश के अंतर्गत थाना कुड़वार की पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों की धर- पकड़ कर रही हैं। आज कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने महराजगंज आगजनी में वाछिंत अभियुक्त मोहम्मद रेहान पुत्र अब्दुल हलीम निवासी महाराजगंज मजरे शादीपुर थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करके न्यायालय रवाना किया गया।
सुलतानपुर: क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक ने लिया पुलिसिंग का जायजा

जयसिंहपुर: क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने अचानक सेमरी बाजार पहुंच कर कानून व्यवस्था व शारीरिक दूरी का जायजा लिया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने अचानक पहुंच कर कंटेनमेंट क्षेत्र सेमरी बाजार में पैदल चलकर लोगों को घरों में रहने व मास्क लगाने की सलाह दी।पुलिस अधीक्षक ने बाजार के सीमाओं पर  लगाऐ गए बैरियर का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 08:55:00 PM
Maneka Gandhi - Wikipedia
सुलतानपुर: मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने अवगत कराया है कि श्रीमती मेनका संजय गांधी (सांसद संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर) की अध्यक्षता में 31 जुलाई, 2020 को प्रात: 11 बजे पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुल्तानपुर में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
उक्त बैठक अब 10 अगस्त, 2020 को आयोजित होगी। 

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 08:41:00 PM

सुलतानपुर: जिले में आज कोरोना मरीजों की संख्या 602 पहुँच गयी।  आज कोरोना के नए 41 मरीज मिले हैं।  पूरे जिले में अब तक 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
मरीजों की नामों की जानकारी के लिए साथ में संलग्न सूची को देखे। आज की सूची में उन मरीजों के नाम है जिनका सैंपल 25 एवं 26 जुलाई को लिया गया था। 

जिले में कोरोना काफी विष्फोटक रूप ले चुका है और बहुत तेजी से बढ़ रहा है।  ऐसे में सामाजिक दूरी और मास्क का विशेष ध्यान दें।  

सुधांशु पांडे: अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 08:25:00 PM
अमेठी: जिले की नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मुंशीगंज स्थित एच0ए0एल0 गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव के साथ कोविड-19 व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा किया।

बैठक के दौरान उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के संबंध में जानकारी ली, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 420 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 353 व्यक्ति इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं तथा वर्तमान में 65 एक्टिव केस हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद से लगभग प्रतिदिन 500 सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं। नोडल अधिकारी ने कहा कि सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों के सैंपल भेजने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों का रेंडम सैंपल लेकर भी जांच हेतु भेजा जाए इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, L1 कोविड हॉस्पिटल, कंटेनमेंट जोन आदि की भी जानकारी लिया।

संचारी रोगों की रोकथाम के संबंध में नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई, एंटी लारवा स्प्रे, फागिंग तथा डोर टू डोर सर्वे किया जाए तथा जिन व्यक्तियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, बुखार, खांसी, जुखाम आदि के लक्षण पाए जाएं उनका अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट हेतु सैंपल जरूर भेजें।

बैठक में उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 08:25:00 PM

सुलतानपुर: शासन द्वारा आज अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।
नयी गाइडलाइन में रात में लोगो की आवाजाही पर रोक "नाईट कर्फ्यू" हटा दिया गया है।
5 अगस्त से सभी योग और जिम संस्थान खोलने की इजाजत है, परन्तु सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन करना होगा।
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, पूर्व की भांति शैक्षिक कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेगीं । सिनेमाहॉल, पार्क, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्ब्ली हाल आदि पर पाबन्दी जारी रहेगी। 

सुधांशु पांडे, अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 03:36:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ आगामी ईद-उल-अजहा/बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था व शांति समिति की बैठक किया।

बैठक में उन्होंने मौजूद संबंधित अधिकारियों एवं जिलेभर से आए धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के अवसर पर कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए इस हेतु सभी को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं नियमित मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी जाए।

उन्होंने कहा कि बकरीद के अवसर पर सामूहिक नमाज न अदा की जाए, इसके साथ ही खुले में कुर्बानी न दी जाए कुर्बानी अपने घर के अंदर करें तथा कुर्बानी उपरांत अवशेष के निस्तारण पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए गड्ढे खुदवा कर उसमें गंदगी को निस्तारित किया जाए साथ ही  उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना दी जाए। 

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया की त्योहार को अपने घर में अपने परिवार के साथ मिलजुल कर मनाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को त्योहारों में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार एकता और भाईचारे का संदेश देता है हमें पारस्परिक रूप से मिलजुल कर त्यौहार मनाना चाहिए।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों पर अव्यवस्था फैलाने और माहौल खराब करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि  सोशल मीडिया  टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम  पर भ्रामक सूचना  फैलाने वालों पर भी  कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 02:27:00 PM

सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत पहाड़पुर रायपट्टी में विगत 23 जुलाई को हुई हरिप्रसाद पुत्र राम बदल जायसवाल की हत्या की घटना का घटना का सफल अनावरण पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा किया गया।  गिरफ्तार किये गए अभियुक्त 25000 के इनामिया भी थे।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में पहाड़पुर रायपट्टी में घटित हत्या की घटना में वांछित इनामिया अभियुक्तों राजमंगल सिंह, अम्बे सिंह, अमित सिंह को थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं एस०ओ०जी0 प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है इनके विरुद्ध HS, NSA और संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की जाएगी, अपराधियों को कत्तई बक्शा नहीं जायेगा।
इस कार्यवाही में शामिल टीम में थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक आदित्य यादव, उप निरीक्षक कालिका प्रसाद, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह, एस०ओ०जी0 प्रभारी अजय कुमार सिंह, का० विश्वजीत, अजय पटेल, अक्षय कुमार, पवनेश, अनुराग, हेमंत, समरजीत, विकास सिंह, सुशील शुक्ल, तेजभान सिंह शामिल रहे।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget