अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 09:12:00 PM
सुलतानपुर: कोरोना पूरे देश के साथ जिले में भी गति पकड़ चुका है। अब जिले की दोस्तपुर नगर पंचायत भी इससे अछूती नहीं रह गयी।
पूर्व में दोस्तपुर कस्बे के पहले कोरोना मरीज की मृत्यु हो चुकी है, जो दोस्तपुर कस्बे का पहला कोरोना केस थे। उसके बाद क़स्बा कुछ दिन तक कोरोना की मार से बचा रहा। परन्तु आज क़स्बा दोस्तपुर में कोरोना अपनी जगह फिर से बना रहा है और कस्बे में वर्तमान में दो कन्टेनमेंट जोन एक्टिव है। एक कन्टेनमेंट ब्लॉक चौराहे से सब्जी मंडी तिराहा तक दूसरा कन्टेनमेंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड पर है।
कन्टेनमेंट जोन में लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, दुकानें बंद है और वाहनों के आवागमन पर पाबन्दी है।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया अपील करता है की घर पे रहें, मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 09:12:00 PM
सुलतानपुर: कोरोना पूरे देश के साथ जिले में भी गति पकड़ चुका है। अब जिले की दोस्तपुर नगर पंचायत भी इससे अछूती नहीं रह गयी।
पूर्व में दोस्तपुर कस्बे के पहले कोरोना मरीज की मृत्यु हो चुकी है, जो दोस्तपुर कस्बे का पहला कोरोना केस थे। उसके बाद क़स्बा कुछ दिन तक कोरोना की मार से बचा रहा। परन्तु आज क़स्बा दोस्तपुर में कोरोना अपनी जगह फिर से बना रहा है और कस्बे में वर्तमान में दो कन्टेनमेंट जोन एक्टिव है। एक कन्टेनमेंट ब्लॉक चौराहे से सब्जी मंडी तिराहा तक दूसरा कन्टेनमेंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड पर है।
कन्टेनमेंट जोन में लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, दुकानें बंद है और वाहनों के आवागमन पर पाबन्दी है।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया अपील करता है की घर पे रहें, मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
Post a Comment