अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 24 July 2020; 05:30:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर:
भारी बारिश से क्षेत्र की सैकड़ों बीघा धान की फसल डूबने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।किसानों का कहना है कि सैकड़ों बीघा इस तालाबी एरिया में महमूदपुर सेमरी ड्रेन की सफाई न होने से पूरी तरह से पट गई है जिसके कारण हल्की बारिश से भी पानी से फसलें सड़ जाती है।
ग्राम सबई,मौकेडीह, महुआपोखर,छितूनी,के किसानों की सभाजीत, बृजेश कुमार, अवधेश कुमार मिश्र, पंच बहादुर, शिव कुमार, महाबीर मिश्र, राम कलप मिश्र का कहना है कि बारिश से धान की फसल हर साल डूब कर सड़ जाती है।बार बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने व शिकायत करने के बावजूद ड्रेन की सफाई नहीं कराई जा रही है।क्षेत्र के किसानों ने महमूदपुर सेमरी ड्रेन के सफाई की मांग की है।
Post a Comment