अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 24 July 2020; 08:30:18 PM
सुलतानपुर: पूरे जनपद में कोरोना का कहर जारी है, जिलाधिकारी महोदया ने सुल्तानपुर शहर को 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है।
आज जिले में कोरोना से 18 नए लोग संक्रमित पाए गये। संक्रमित पाए गये लोगों में मुड़िलाडीह, विवेकनगर, गभड़िया, बल्दीराय, कुड़वार नाका, धनपतगंज, दूबेपुर के निवासी मरीज हैं, इनके साथ लम्भुआ के अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों का विवरण साथ में संलग्न प्रेस नोट में है |
लोग मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे।
सभी कोरोना मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की।
Last Updated: Fri, 24 July 2020; 08:30:18 PM
सुलतानपुर: पूरे जनपद में कोरोना का कहर जारी है, जिलाधिकारी महोदया ने सुल्तानपुर शहर को 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है।
आज जिले में कोरोना से 18 नए लोग संक्रमित पाए गये। संक्रमित पाए गये लोगों में मुड़िलाडीह, विवेकनगर, गभड़िया, बल्दीराय, कुड़वार नाका, धनपतगंज, दूबेपुर के निवासी मरीज हैं, इनके साथ लम्भुआ के अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों का विवरण साथ में संलग्न प्रेस नोट में है |
लोग मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे।
सभी कोरोना मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की।
Post a Comment