प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 27 July 2020; 12:55:00 PM
सुलतानपुर : जिले में कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए पॉजिटिव आए लगभग 70 प्रतिशत मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हो गए हैं। देश- प्रदेश के साथ- साथ जिले में भी तेजी से प्रसार होने के साथ ही ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी उसी तेजी से आगे बढ़ रही है। जिससे जिले में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को राहत मिलती नज़र आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक लिए गए 15489 लोगों के नमूने जांच के लिए जा चुके हैं। इसमें 490 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसमें से इलाज के दौरान अब तक 352 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि, अभी तक कुल 14 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बाकी बचे 124 मरीजों भी जल्द ठीक होने के लिए लगातर ट्रीटमेंट ले रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही ये सभी भी कोरोना को मात देने में कामयाब हो जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग नें कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य पर पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
Post a Comment