अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 08:41:00 PM
सुलतानपुर: जिले में आज कोरोना मरीजों की संख्या 602 पहुँच गयी। आज कोरोना के नए 41 मरीज मिले हैं। पूरे जिले में अब तक 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
मरीजों की नामों की जानकारी के लिए साथ में संलग्न सूची को देखे। आज की सूची में उन मरीजों के नाम है जिनका सैंपल 25 एवं 26 जुलाई को लिया गया था।
जिले में कोरोना काफी विष्फोटक रूप ले चुका है और बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सामाजिक दूरी और मास्क का विशेष ध्यान दें।
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 08:41:00 PM
सुलतानपुर: जिले में आज कोरोना मरीजों की संख्या 602 पहुँच गयी। आज कोरोना के नए 41 मरीज मिले हैं। पूरे जिले में अब तक 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
मरीजों की नामों की जानकारी के लिए साथ में संलग्न सूची को देखे। आज की सूची में उन मरीजों के नाम है जिनका सैंपल 25 एवं 26 जुलाई को लिया गया था।
जिले में कोरोना काफी विष्फोटक रूप ले चुका है और बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सामाजिक दूरी और मास्क का विशेष ध्यान दें।
Post a Comment