प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 24 July 2020; 10:00:00 AM
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कोविड-19 के नियंत्रण में लगाये गये अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी ने का कहना- नगरीय क्षेत्रों के सभी 25 वार्डों में लगाये गये जनपद स्तरीय अधिकारियों को गलीवार, मुहल्लावार सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट करें तैयार, थर्मल स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग, लाक्षणिक एवं गैर लाक्षणिक का ब्यौरा भी सम्मिलित
सभी खण्ड विकास अधिकारियों से बोली DM प्रत्येक ग्राम पंचायत में पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, हेल्प डेस्क की करें स्थापना, सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करानें के भी निर्देश
विवेचनाओ का समुचित निस्तारण न कर पाने व जनसुनवाई, आजीआरएस तथा निदान एप के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्ताराण में रुचि न लेने पर पुलिस कप्तान का एक्शन, कूरेभार में तैनात उ0नि0 अशोक कुमार गौड को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित
आज से खुलेगा सिविल जज जूनियर डिवीजन कादीपुर का न्यायालय। कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर होने के कारण कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों के अनुपालन के साथ होगी सारी कार्यवाही।
जिले के लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत लिपिक राम सिंह भी कोरोना पॉजिटिव। तत्काल प्रभाव से विकास भवन कार्यालय 48 घंटे के लिए किया गया सील। मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने दी जानकारी।
Post a Comment