सुलतानपुर। क्षेत्र स्थित श्री तुलसी सत्संग भवन समिति तिकोनिया पार्क मौनी मंदिर पर दीवानी न्यायालय द्वारा स्टे कर दिया गया था।जिसको आज माननीय न्यायलय द्वारा खारिज कर दिया गया।जिसमे विद्वान अधिवक्ता शैलेंद्र नाथ मिश्रा एवं राहुल मिश्रा द्वारा समिति के पक्ष में न्यायलय के समक्ष पैरवी करते हुए ये अवगत कराया गया कि माननीय न्यायलय द्वारा जो स्टे दिया गया है वो गलत है।दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं के पक्ष को सुना गया।जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा माना गया की जो स्थगनआदेश *श्री तुलसी सत्संग भवन समिति तिकोनिया पार्क* को दिया गया था वह निरस्त किए जाने योग्य हैं,जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। समिति के कोषाध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने कहा सत्य जी सदा जीत होती है ।न्यायपालिका लोगों के विश्वास का भंडार है। भारतीय न्यायपालिका ने जनता के विश्वास का आनंद लिया है और समय की कसौटी पर खरी उतरी है। आम आदमी न्यायपालिका को अपने अधिकारों और स्वतंत्रता का परम संरक्षक मानता है। इस संस्था का प्रत्येक सदस्य न्यायपालिका में आम आदमी के विश्वास को बनाए रखने का कर्तव्य मानता है।