April 2020

Prakash News, Sultanpur
|PrakashNewsOfIndia.in| 
30 April 2020, 09:50:00 PM

कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित मिश्रा फर्टिलाइजर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना मंगलवार की रात 5 हजार नकद और अन्य सामान की चोरी कर ली। इससे पूर्व भी इसी दुकान में चोरों ने 2 बार चोरी की थी। पीड़ित व्यवसायी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष के नाम प्रेषित आवेदन में पीड़ित व्यवसायी प्रदीप कुमार मिश्रा (निवासी ग्राम डोमनपुर, राजापुर) ने कहा है कि राजापुर बाजार के समीप अपनी दुकान को अन्य दिनों की भांति मंगलवार को बंद कर वह अपने घर चले गये थे। जब बुधवार को सुबह दुकान खोला तो दुकान के अंदर दीवार टूटा हुआ देख चोरी होने की आशंका से सामानों को खोजने लगे। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार 5000 की नकदी और अन्य सामान चोरी होने की बात बताई गई है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त कराने का आग्रह थानाध्यक्ष से किया है। मामले में पुलिस ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मुकेश मिश्र |PrakashNewsOfIndia.in|
Updated: 30 April 2020, 08:30:00PM

वार्ड नं 26 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर श्री विनोद अग्रवाल जी ने डिजीटल मुहिम चला कर आई टी पार्क थाना प्रभारी श्री लखबीर सिंह जी एवं उनकी टीम के कार्यो की तारीफ़ की और उनको सम्मानित करने लिए अपने फेसबुक व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम की dp को 7 दिनों के लिए श्री लखवीर सिंह जी फ़ोटो से चेंज किया उस dp में लिखा है कि हम आप के जज्बे को सलाम करते हैं आप हमारे असली नायक हो।
इस मुश्किल दौर में हमारे क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद किया तथा अपने सभी साथियों से गुज़ारिश की आप सब लोग भी अपनी DP चेंज करके हमारे लखबीर सिंह जी और उनकी पूरी टीम का हौसला बढ़ाए।इस मुहिम में हजारों लोगों ने भाग लिया।

Edited By: 
Shashi Shekhar |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: 30 April 2020, 05:45:00 PM 

PM मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के निम्न आय वाली एक बड़ी आबादी के प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क दी जाती है। 

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य देशवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और उनकी लंबी आयु की कामना करना है। इस योजना को प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को देश में आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। दो साल पहले 2018 में आज ही के दिन देश में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी।

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के निम्न आय वाली एक बड़ी आबादी के प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क दी जाती है। यह योजना देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। हर साल 30 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना डेटाबेस को सत्यापित और अपडेट करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाता है। हालांकि इस बार देश में जारी लॉकडाउन के कारण बहुत सारे कार्यक्रम संभव नहीं हो पा रहे हैं। देशभर के स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासतौर पर BPL कार्डधारकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 30 April 2020, 10:00:00 AM 


अभिनेता ऋषि कपूर (67) को गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके भाई रणधीर कपूर ने इसकी पुष्टि की। ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला। जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार था। दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल पास जारी किया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट बीएमसी और हेल्थ डिपार्टमेंट को भी भेजी गईं थीं।

2 साल पहले हुआ था कैंसर 
2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ पत्नी नीतू ही थीं। बेटा रणबीर कपूर कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे। कुछ दिनों पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था, “अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। और कोई भी काम कर सकता हूं। सोच रहा हूं कि एक्टिंग दोबारा कब शुरू करूं। पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा भी या नहीं।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in| 
Last Updated: Thu, 30 April 2020, 08:20:00 AM 

आतंकवादियों के व‍ित्‍तपोषण को लेकर घ‍िरे पाकिस्‍तान को FATF ने बड़ी राहत दी है। उसकी जून में होने वाली बैठक अब 4 महीने बाद होगी। इसमें फैसला ल‍िया जाएगा क‍ि पाक‍िस्‍तान को ब्‍लैक ल‍िस्‍ट करना है या नहीं। 


फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पाकिस्‍तान को चार महीने की अंतरिम राहत दे दी है।एफएटीएफ की ग्रे लिस्‍ट में चल रहे पाकिस्‍तान के ब्‍लैक लिस्‍ट होने पर फैसला जून में होना था। इसी बैठक में यह तय होगा कि क्‍या पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट से हटाया जाए या उसे ब्‍लैक लिस्‍ट किया जाए। एफएटीएफ ने एक बयान जारी करके कहा कि निगरानी सूची में शामिल पाकिस्‍तान को वह चार महीने की अतिरिक्‍त राहत दे रहा है। इस दौरान पाकिस्‍तान को आतंकियों के वित्‍त पोषण को बंद करना होगा। एफएटीएफ ने चेतावनी दी कि वह आतंकी संगठनों के वित्‍त पोषण या उनकी गतिविधियों को रोकने के प्रयास में कोई छूट नहीं दे रहा है।

Prakash News Of India, Maharastra
| PrakashNewsOfIndia.in |
Edited: 30 April 2020; 08:00:00 AM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में आ गई है। ठाकरे बिना विधायक बने मुख्यमंत्री बने थे। पद पर बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने में विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना था। कोरोना की वजह से चुनाव टल गए। राज्यपाल ठाकरे को अपने कोटे की सीट से मनोनीत करने पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए ठाकरे के पास एक महीना बचा है। उद्धव ने PM मोदी को इस मुद्दे पर फोन कर मदद मांगी है तो वहीं PM नें भी मामले को देखने का आश्वासन दिया है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in| 
Last Updated: Thu, 30 April 2020; 07:00:00AM 


अब एमबीबीएस, बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए NEET निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक व्यावसायिक कॉलेजों पर भी लागू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET से उनके संविधान से मिले अधिकारों का हनन नहीं होता।   

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया। अब एमबीबीएस, बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए NEET निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक व्यावसायिक कॉलेजों पर भी लागू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET से उनके संविधान से मिले अधिकारों का हनन नहीं होता। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में निजी गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि ये धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि बिना सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों में दाखिल के लिए NEET से उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता है।
                            
NEET का निजी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि संविधान की धारा 30 में अल्पसंख्यकों को ये अधिकार दिए गए है कि वे अपनी शिक्षण संसथान स्थापित कर सकते हैं और संविधान की धारा 30 के पैरा 50 में यह स्पष्ट रूप से प्रदत्त है कि अल्पसंख्यक संस्थान अपनी पसंद से छात्रों का प्रवेश लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
                            


            
सुल्तानपुर : विश्व हिंन्दू परिषद के सुल्तानपुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री उमाकान्त के अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ता शहर के मोहल्लो से लेकर ग्रामीणांचल की गलियों तक सभी जगहों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस महामारी की लड़ाई में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं।टेलीफोनिक वार्ता में संगठन के मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ऊर्जा और सेवाभाव के साथ समाज की सेवा में लगे हैं ।बजरंग दल सुलतानपुर विभाग संयोजक  सुशील सिंह नेे गांव के गांव की गरीब बस्तियों में जाकर डोर टू डोर वस्तुओं को पहुचाने का कार्य कर रहे हैं


बच्चों लिए दूध तो बुजुर्गों के लिए दवा पहुंचाने के साथ-साथ विहिप कार्यकर्ता घरों में सब्जियां भी पहुंचा रहे हैं। गायों को भोजन कैसे मिले इसकी भी चिंता कर रहे हैं। अब तक दस हजार से अधिक मास्क का भी वितरण किया गया है। विहिप परिवार की महिलाएं अपने घरों में मास्क का निर्माण स्वयं कर रही हैं। विहिप के विहिप के संगठन मंत्री उमाकान्त ने कहा कि 26 मार्च से प्रारंभ सेवा का यह काम प्रशासन की अनुमति से जरूरत के अनुसार लॉकडाउन जारी रहने तक चलता रहेगा।




प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, Sultanpur
   |prakashnewsofindia.in|
Edit: 29 April 2020, 08:20:00PM

उत्तर प्रदेश ब्राह्मण विकास संघ परिवार ने सुल्तानपुर के युवा नेता नितिेश तिवारी को महासचिव नियुक्त किया है। ब्राह्मण विकास संघ ने जिले के कार्यकारिणी टीम का गठन करते हुए विभिन्न पदों पर पदाधिकारी व सदस्यों को नियुक्त करते युवा पत्रकार नितिेश तिवारी के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य से प्रभावित होकर ब्राह्मण समाज संघ संगठन ने अपना जिला महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है। पत्रकार नितिश तिवारी द्वारा पूर्व में किया गया सामाजिक कार्य निर्वाहन व जिम्मेदारी सौंपी है इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने नितिेश तिवारी को बधाई देते हुए कहां की युवा समाज के मधु धारा से जुड़कर रचनात्मक कार्य को सफल बनाएं। वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें उन्होंने सामाजिक कार्यों में पूरी क्षमता के साथ जुड़ने की अपील की। पत्रकार नितिश तिवारी की नियुक्ति के बाद सुल्तानपुर जिले समेत कई जिले भर के पदाधिकारी व संगठन के सदस्य में खुशी की लहर। उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए चारों से बधाई दी जा रही है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया | PrakashNewsOfIndia.in | 
Last Updated: Wed, 29 April 2020; 02:44:00 PM

विश्व और राष्ट्र कल्याण के लिए भगवान केदारनाथ की प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न की गई। लॉकडाउन की वजह से आज की पूजा में मुख्य पुजारी समेत मात्र 16 लोग ही शामिल हुए। वहीं लॉकडाउन के कारण भक्तों के जुटने पर पाबंदी लगाई गई है। 


केदारनाथ के कपाट बुधवार यानी आज सुबह खुल गए हैं। कोरोना महामारी के बीच यह पहला मौका है जब बिना भक्तों की भीड़ के कपाट खोले गए। प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर भगवान श्री केदानाथ जी के कपाट 6 महीने के लिए संपूर्ण विश्व की सुख समृद्धि और आरोग्यता की कामना के साथ खोल दिए गए है। विश्व और राष्ट्र कल्याण के लिए भगवान केदारनाथ की प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न की गई।

लॉकडाउन की वजह से आज की पूजा में मुख्य पुजारी समेत मात्र 16 लोग ही शामिल हुए। आमतौर पर कपाट खुलने के दिव्य पल का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधु संत केदार धाम पहुंचते हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने भक्तों को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं दी है। मंदिर में केवल भोग, दोपहर का शृंगार और सांयकालीन आरती ही होगी। केदारनाथ के मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था।
                
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट कर श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ के धाम के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा- कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हम बाबा केदारनाथ की आराधना घर पर ही करें।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया|prakashnewsofindia.in|
Last Updated: Wed, 29 Apr 2020; 01:20:00 PM

CBSE बोर्ड ने फैसला किया है कि 10th क्लास के जो पेपर बचे हुए हैं उन्हें कैंसल किया जाए। ऐसा कोरोना लॉकडाउन की वजह से किया जा रहा है। 12वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा होंगी या नहीं इसपर अभी फैसला नहीं लिया गया। 


कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से जुड़ी बड़ी खबर आई है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की बची परीक्षा करवाना संभव नहीं है, बच्चों को इंटरनल बेस पर पास किया जाएगा। हालांकि, 12वीं के पेपरों पर अभी सस्पेंस बरकरार रखा गया है। मीडिया से बात करते हुए CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 1 अप्रैल के सर्कुलर के मुताबिक 12वीं के पेपर लॉकडाउन और आगे की स्थिति के हिसाब से प्लान होंगे। पेपर कब होंगे इसकी जानकारी 10 दिन पहले दे दी जाएगी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया|prakashnewsofindia.in| 
Updated : Wed, 29 April 2020; 12:50:00 PM

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे।बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं।



वाशिंगटन: एक उल्‍कापिंड 29 अप्रैल को पृथ्‍वी के बेहद करीब से गुजरेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, इसकी गति 19000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि, लोगों का घबराने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस उल्‍कापिंड के धरती से टकराने की संभावना बेहद कम ही है।

Asteroid 1998 OR2 poses no threat to our planet, but we can still learn a lot by studying it. Don't miss a special episode of NASA Science Live this Mon. 4/27 at 3PM EDT to learn about what and near-Earth Objects can teach us: https://www.nasa.gov/live 


नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक, नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ स्टडीज के अनुसार, बुधवार 29 अप्रैल को सुबह 5:56 बजे ईस्टर्न टाइम में उल्कापिंड के पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह उल्‍कापिंड पृथ्वी पर वैश्विक प्रभाव पैदा करने के लिए पर्याप्त बड़ा है, लेकिन इससे अभी लोगों घबराने की जरूरत नहीं है।
इस उल्‍कापिंड का नाम 1998 OR2 है। बताया जा रहा है कि बुधवार यानि कल यह घरती के बेहद करीब से गुजरेगा। अब इसके पृथ्‍वी के करीब से गुजरने में 24 से भी कम घंटों का समय बचा है। ऐसे में वैज्ञानिकों को सिर्फ एक ही डर सता रहा है कि अगर यह उल्‍कापिंड अपना थोड़ा-सा भी स्‍थान परिवर्तन करता है, तो पृथ्‍वी पर बड़ा संकट आ सकता है। ऐसे में भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक इस उल्‍कापिंड की दिशा पर गहरी नजर बनाए हुए हैं।

डरने की जरूरत नहीं,पृथ्वी से टकराने का खतरा बहुत ही कम
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह के उल्‍कापिंड की हर सौ साल में धरती से टकराने की 50 हजार संभावनाएं रहती हैं। लेकि बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि इतना बड़ा उल्‍कापिंड धरती से टकराया हो। हालांकि, कुछ मीटर व्‍यास के उल्‍कापिंड जैसे ही पृथ्‍वी के वायुमंडल में आते हैं, तो जल जाते हैं। इसके कुछ छोटे-छोटे टुकड़े ही धरती की सतह पर पहुंचते हैं, जिनसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।

By प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया|prakashnewsofindia.in| 
Last Updated: Tue, 28 April 2020; 01:40:00PM


भारत में कोरोना वायरस के नए मामलो में की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 62 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 934 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 29435 मामलों में से 21632 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 6869 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।



सुल्तानपुर: विश्व हिंदू परिषद के सुल्तानपुर विभाग के संगठन मंत्री उमाकान्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुल्तानपुर विभाग के संगठन के सभी कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों  समेत समस्त हिन्दू जनमानस 28 अप्रैल को पालघर में आताताई शक्तियों के द्वारा निर्ममता पूर्वक की गई  पूज्य संतों की हत्या के विरोध में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए या ऑनलाइन एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद सभी पदाधिकारी/ कार्यकर्ता शाम को दीप जलाकर शोक के रूप में उपवास भी रखेंगे।


                 कार्यक्रम का विवरण

विषय: विनम्र श्रद्धान्जलि पूज्य संतों की पावन भूमि महाराष्ट्र के पालघर की सामूहिक पाशविक हिंसा में दिवंगत अमर हुतात्माओं पूज्य कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज पूज्य सुशील गिरी जी महाराज एवं चालक श्री नीलेश तेलगड़े को 

समय: 28 अप्रैल को सायंकाल 7:15 बजे 

स्थान: अपने निजी निवास पर ।

सावधानी: physicaldistancingशारीरिक-दूरी बनाकर प्रत्यक्ष दें।

सुल्तानपुर विभाग के संगठन मंत्री उमाकान्त ने संतो पर हुए अमानवीय अत्याचार एवम हत्या की कठोर शब्दो मे निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवम फाँसी की मांग की ।

नमस्ते जी,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, की ओर से “वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका" विषय पर रविवार, 26अप्रैल2020,सायं 5बजे बौद्धिक वर्ग का आयोजन किया गया है जिसमें पू.सरसंघचालक मोहनजी भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।आप सब सपरिवार,संघहितैषियों सहित इस बौद्धिक वर्ग(Online)में आमंत्रित हैं।


26 अप्रैल , सायं 5 बजे निम्न👇लिंक द्वारा जुड़ें

👉 http://youtube.com/user/rssorg

👉 http://facebook.com/RSSOrg

 👉https://twitter.com/RSSorg

Sudarshan tv news channel on Tatasky 534 dishtv 679 airtel 364 videocon 322









नमस्ते जी,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, की ओर से वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिक" विषय पर रविवार, 26अप्रैल2020,सायं 5बजे बौद्धिक वर्ग का आयोजन किया गया है जिसमें पू.सरसंघचालक मोहनजी भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।आप सब सपरिवार,संघहितैषियों सहित इस बौद्धिक वर्ग(Online)में आमंत्रित हैं।

26 अप्रैल , सायं 5 बजे निम्न👇लिंक द्वारा जुड़ें
👉 facebook.com/RSSOrg
👉 youtube.com/user/rssorg
👉https://twitter.com/RSSorg

Sudarshan tv news channel on Tatasky 534 dishtv 679 airtel 364 videocon 322

Edited By प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया|prakashnewsofindia.in|
Updated: Sun 26 April 2020, 08:30:00AM

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से विदेशों में मरे भारतीयों के शवों को देश लाया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा करते समय इससे संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। 


विदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले भारतीयों के शव वापस लाए जाने की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि विदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय नागरिक (OCI) कार्ड धारकों के शव भारत लाये जा सकते हैं लेकिन, इससे संबंधित दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन पर ही ऐसा संभव है। गृह मंत्रालय के अनुसार APHO मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच करेगा कि मृत्यु का कारण कोविड-19 का पुष्ट संक्रमण है अथवा संदिग्ध मामला है। वह यह भी जांच करेगा कि संबंधित शव को लाने के लिए भारतीय दूतावास अथवा उच्चायोग अथवा वाणिज्य दूतावास से अनापत्ति पत्र लिया गया है।




Written By
आनंद माधव तिवारी|prakashnewsofindia.in|
Updated: Sat 25 April 2020, 02:31:00 AM

संपादकीय
बढ़ते कोरोना संकट के बीच यह आंकड़ा भले ही उम्मीद की किरण के रूप में दिख रहा है कि देश के 23 राज्यों के 78 जिलों में बीते 14 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। इस सबके बावजूद सच्चाई यही है कि कोरोना के तीसरे स्टेज में जाने का ख़तरा पूरे देश में अभी भी पूरी तरह से ज्यों का त्यों है। इसका प्रमाण यह है कि देश के कुछ हिस्सों से संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। कई जगहों पर तो उनकी संख्या काफी असंतोषजनक है। वास्तव में इसी कारण लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। फ़िलहाल देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक लागू है। इसी बीच 27 अप्रैल यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगें। उम्मीद है कि जब प्रधानमंत्री राज्य सरकारों से यह आग्रह खास तौर पर करेंगे कि कोरोना प्रभावित इलाकों में एक ओर जहां और सख्ती का परिचय दिया जाए वहीं दूसरी ओर संदिग्ध कोरोना मरीजों की पहचान के काम में तेजी लाई जाए। कोरोना के कहर से बचे रहने का उपाय भी यही है। नि:संदेह कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग एक कठिन लड़ाई है, लेकिन उसे जीतने के अलावा और कोई उपाय नहीं। इस लड़ाई को तभी आसान बनाया जा सकता है जब हमारा स्वास्थ्य तंत्र संसाधनों की कमी का सामना न करने पाए और लोग सोशल डिस्टेंसिंग यानी एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने के प्रति हर क्षण सचेत रहें। इसमें तनिक भी लापरवाही सारे किए-कराए पर पानी फेर देगी। बहरहाल अभी प्रभावित इलाकों के लाखों लोगों का कोरोना परीक्षण करने की जरूरत है। इस जरूरत की पूर्ति के लिए जो भी संसाधन चाहिए वे प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। इसी के साथ यह भी सुनिश्चित करना होगा कि लॉकडाउन का पालन सही तरह हो।
                                संपादकीय Written By
                                  आनंद माधव तिवारी
                            Founder & Chief Editor


प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया|


कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 1 महीने से भी अधिक का समय लॉकडाउन में बीत जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी दुकानें खोलने पर विचार हो सकता है। CM योगी आदित्यनाथ नें अपनी कोर टीम (टीम-11) के साथ बैठक में स्पष्ट आदेश दिया कि प्रदेश में 30 जून तक कहीं पर भी कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। शनिवार को CM योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में अपनी कोर टीम के साथ रोज करीब एक घंटा तक बैठक करते हैं। इस बैठक में अभी तक की स्थिति के साथ आने की योजना पर चर्चा होती है। टीम 11 की  समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए।  किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश मे 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाए। इसके बाद भी स्थिति के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
Fri,24 April 2020
Sultanpur

जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के कॉलर सुशील कुमार पांडेय सुत शीतला प्रसाद पांडेय निवासी आलामऊ द्वारा डायल 112 पर सूचना दिया गया कि उसके माता का इलाज डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ से चल रहा है। माँ कैंसर बीमारी से पीड़ित हैं और दिव्यांग होने की वजह से कॉलर कुछ कर पाने में असमर्थ है। कॉलर नें पुलिस को बताया कि मेरी माँ को बहुत दर्द हो रहा है और दवा खत्म हो गई हैं। लॉक डाउन होने की वजह से बाहर नही जाया जा सकता। इसकी सूचना पर PRV 2839 द्वारा सुल्तानपुर में दवा ढूढने पर नही मिली तो PRV पर तैनात हेडकांस्टेबल राजकुमार व करुणा शंकर मिश्रा द्वारा लखनऊ से दवा मंगाकर कॉलर को दिया गया। कॉलर सुशील कुमार पांडेय ने PRV 2839 पर तैनात स्टाफ हेडकांस्टेबल राजकुमार व चालक होमगार्ड करुणा शंकर मिश्रा को धन्यवाद दिया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
रोहित शुक्ला
Fri, 24 April 2020


लॉकडाउन में दूसरे प्रदेश में फंसे मजदूरों पर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि दूसरे राज्यों में क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके अपने श्रमिकों को वापस लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन्हें वापस लाकर इनके जिले में फिर से 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। जांच के बाद स्वस्थ होने पर घर भेजेंगे। हर श्रमिक को मुफ्त राशन और 1000 रुपये भी दिया जाएगा।


टीम डिजिटल
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
24 अप्रैल 2020

आज भारतीय पंचायतीराज दिवस है आइए इस अवसर पर गृह मंत्री का ट्वीट पढ़ते हैं---

ग्रामीण भारत हमारी संस्कृति व समृद्धता की नींव है और इसे शक्ति देने का
काम पंचायती राज व्यवस्था ने किया है। भारत का विकास ग्रामीण भारत के विकास में निहित है। इसीलिए भारतीय संविधान ने ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक सशक्त कर उन्हें 'स्वशासन के संस्थानों’ के रूप में स्थापित किया।

गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं से मोदी सरकार ने किसानों व ग्रामीण भारत के विकास को एक अभूतपूर्व गति व दिशा दी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मैं ग्रामीण भारत के विकास और कल्याण से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूँ।



प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
24 अप्रैल 2020

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने कोरोना के जांच की सस्ती किट बनाई है। ICMR की लैब से पुष्टि के बाद इसे मंजूरी भी मिल गई है। यह किट देश में अब तक न केवल सस्ती है, बल्कि इससे बेहतर और सटीक परिणाम भी आएंगे IIT दिल्ली के निदेशक प्रो.राम गोपाल राव ने बताया कि इस किट से एक टेस्ट की कीमत 300 रुपये होगी। यह किसी भी कामर्शियल किट से जल्दी काम करेगी। हालांकि, इसकी निश्चित समय सीमा क्या होगी यह अभी बताना मुश्किल है। तकनीक को ICMR की ओर से मंजूरी मिलने पर उन्होंने संस्थान के शोधार्थियों को बधाई दी और कहा कि हम कोरोना से जुड़े संस्थान में हो रहे अन्य शोध को भी जल्द ही सामने लाएंगे।



नितीश तिवारी
सुलतानपुर
देशभर में इन दिनों लाग डाउन चल रहा है महामारी से बचने के लिए सभी अपने घरों तक सीमित होकर रह गए हैं ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर कई विपरीत असर ना पड़े राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने भी तकनीकी सहायक लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह कई वर्षों से बच्चों को मोटिवेशन वह कैरियर संबंधित जानकारी देते रहे हैं वहीं अब तक कक्षा 10 व कक्षा 12 के कोर्स वर्ग के छात्र के लिए ऑनलाइन शिक्षा पाठ्यक्रम के हिसाब से पढ़ाना शुरू कर दिया है उधर इंग्लिश की टीचर 10th सी में अनुपम भारती का अहम रोल रहा है और उसी में 10th सी के क्लास टीचर अमरनाथ यादव जीआईसी स्कूल 10th सी के नाम से ग्रुप बनाकर हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई।

अर्णब ने बताया कि रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर मला किया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। अर्णब और उनकी पत्नी सोनिया गोस्वामी इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं।





मुंबई : रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर कथित तौर पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। अर्णब के अनुसार यह हमला देर रात उस वक्त हुआ, जब वह स्टूडियो से घर लौट रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
अर्णब ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। अर्णब और उनकी पत्नी सोनिया गोस्वामी इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। अर्णब ने बताया कि यह घटना रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हुई। घटना के वक्त कार को खुद वही ड्राइव कर रहे थे ।

Republic TV editor in chief Arnab Goswami and wife were attacked early this morning in Mumbai by 2 unknown persons while they were driving home from their studios. A police complaint has been registered, details awaited. Both Arnab and Samia Goswami were unhurt in the attack.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

5,899 people are talking about this

अर्णब ने हमले की जानकारी देते हुए बताया, 'वर्ली स्थित ऑफिस से घर लौटते वक्त गणपतराव कदम रोड पर यह घटना हुई। दो बाइक सवार हमलावरों ने कार के पास बाइक रोकी और वे मेरी तरफ इशारे करते हुए शीशे पर जोर-जोर से मारने लगे। हमने वहां से निकलने की कोशिश की तो हमलावरों ने बॉटल से लिक्विड फेकना शुरू किय

       अर्णब ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

अर्णब ने बताया कि उनके सिक्यॉरिटी पर्सन ने पीछा कर हमलावरों को पकड़ा और बताया कि वे कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। अर्णब ने इस हमले के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और वाड्रा फैमिली को जिम्मेदार ठहराया है।

         FIR दर्ज होने के बाद 2 गिरफ्तार

मुंबई जोन-3 के डीसीपी ने बताया कि अर्णब और उनकी पत्नी पर हमले के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में धारा 341 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।



बल्दीराय, जहाँ पूरा देश व प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, वही रोजाना मजदूरी करने वाले गरीब को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, तहसील बल्दीराय के ग्राम पंचायत बड़नपुर में पूजा पैथोलॉजी एवं प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया के पत्रकार डॉ दया नन्द पान्डेय द्वारा गरीबो को राशन वितरित किया गया और हर सम्भव मदद किये जाने हेतु कहा गया। इस मौके पर दिनेश कुमार, भवानी प्रसाद उपाध्याय, दिनेश, विपिन तिवारी, कुलदीप यादव अभिषेक (गुड्डु)पान्डेय, देवी प्रसाद यादव राजेश उपाध्याय, नन्हे उपाध्याय अर्पित पान्डेय, राम विश्वास यादव, राम जग मौर्या, विरतन्ती कोरी, विपिन कुमार उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय और सुनील तिवारी (नेता)आदि सहयोगी मौजूद रहे।


www.prakashnewsofindia.in



देश में कोरोना संक्रमण के मामले 19 हजार के करीब, अब तक 600 से ज्यादा की मौत, 3260 इलाज के बाद रिकवर हुए---

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 705 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर लौटे घर, देश के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं---

पालघर मॉब लिचिंग पर जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले सभ्य समाज में बर्बरता पर सहिष्णुता नहीं, जिम्मेदारों को हो कड़ी सजा---

पालघर मामले में मृतक संत सुशील गिरि UP के सुल्तानपुर (चांदा) के थे निवासी, पूर्व MLA संतोष पाण्डेय नें की परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता---

लॉकडाउन में PM-Kisan स्कीम के तहत मोदी सरकार ने किसानों को बांटे 17793 करोड़ रुपये, 8.89 करोड़ परिवारों को मिला फायदा---

देश में मास्क और सैनिटाइजर को GST फ्री करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट को लगाई कड़ी फटकार---

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन, शिवराज सरकार में नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य 5 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ-

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने केंद्रीय टीम को कोलकाता में रोका, गृह मंत्रालय ने राज्‍य सरकार की मंशा पर उठाए सवाल---

US सरकार का बड़ा फैसला, रोजगार के लिए दूसरे मुल्‍कों से आने वाले नागरिकों पर अस्थाई रूप से लगेगी रोक, ट्रंप बोले- अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे जंग---


                    कोरोना से बचने के उपाय
जैसा की आप सब जानते हैं की दुनिया भर में कोरोना के कारण होने वाली बीमारी कोविड -19 का कहर जारी है और अब यह बिमारी एक महामारी का रूप ले चुकी है, चूँकि इस बिमारी का इलाज या टीका अभी तक इजात नहीं हो पाया है ऐसे में हम सिर्फ एहतियात बरत कर ही इस हम इससे बच सकते हैं और अपने देश को इससे जिता सकते हैं लिहाजा इन दिनों आप कुछ बातों का अतिरिक्त ध्यान रखें जैसे की हर एक घंटे के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं विषेशतः तब जब आप कहीं बाहर से आये हो अथवा कुछ भी खाने से पहले, अपने आँख नाक मुँह को हाथ लगाने से बचे, आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकले और निकलने पर मुँह अथवा नाक को मास्क अथवा किसी भी कपडे से अच्छी तरह ढके और किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें अथवा आवश्यक सामग्री लेने हेतु सामाजिक दुरी बनाये रखें I जिन लोगों के पास एंड्राइड फ़ोन है वो कृपया आरोग्य सेतु ऐप इनस्टॉल करें जिससे वे अपने संक्रमण का स्वयं मूल्यांकन अथवा अपने निकट में उपस्थित सकारात्मक कोविड-१९ के होने पर सूचित हो सके ।


  कैसे बनाये लॉकडाउन को मजेदार और बढ़ाये अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता-


जैसा की अब तक के शोध में पाया गया है की यह बिमारी ज्यादातर बुजुर्ग अथवा पहले से किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित लोगों अथवा उन लोगों में ज्यादा आसानी से फ़ैल रही है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है ऐसे में मैं आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की भारतीय कृषि अनुसन्धान के वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसी सरल तकनीक साझा की है जिससे आप घर बैठे पौष्टिक से भरपूर भोजन ग्रहण कर सकते हैं । जिसमे उन्होंने बताया है की आप इस लॉकडाउन के समय में अपने ही घरों में रहकर एक से दो सप्ताह के सीमित समय में ही पोषक तत्वों से भरपूर विभिन्न फसलों को मइक्रोग्रिन्स की तरह ऊगा सकते हैं । इन्हे उगाना बेहद ही सरल एवं मजेदार है । आप इन्हे थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर कई बार ऊगा सकते हैं बशर्ते इन्हे सूरज की रौशनी मिलती रहे । इसके लिए आप अपने घरों में उपलब्ध मेथी, मटर, चना, मूंग अथवा मसूर की दाल को मइक्रोग्रिन्स की तरह ऊगा कर अपने भोजन को और भी पौष्टिक अथवा स्वादिष्ट बना सकते हैं । इन्हे उगाने के लिए किसी ट्रे अथवा डिब्बे में ३ से ४ इंच की मोटी मिटटी की परत बना ले तथा मिटटी की सतह पर बीज को फैला कर उस पर मिटटी की एक पतली परत डाल कर नमी के लिए उस पर पानी का छिड़काव कर उसको किसी पॉलिथीन से ढक कर रख दे । दो से तीन के बाद जब बीज अंकुरित हो जाए तब इन्हे धुप वाली जगह में रख कर इन पर दिन में दो से तीन बार पानी का छिड़काव कर नमी बनाये रहे । आपकी फसल एक से दो सप्ताह में काटने लायक हो जायेगी जिसके उपरान्त आप उसे कैंची से काट कर विभिन्न तरीकों से खाने के उपयोग में ला सकते हैं ।

         मइक्रोग्रिन्स के पोषक तत्वों के महत्व-

मइक्रोग्रिन्स विटामिन्स, पोषक तत्वों तथा तमाम बायोएक्टिव कंपाउंड्स जैसे की पॉलीफेनोल्स, कैरोटेनॉयड्स तथा एंटीऑक्सिडेंट्स के खजाने के रूप में माना जाता है जिससे यह हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाले फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करता है जिससे हम तमाम तरह के ह्रदय रोग एवं श्वाँस रोगों के होने से बचा जा सकता है अतः इस लॉकडाउन के दौरान इसको उगा कर भोजन में लाने से न सिर्फ आपकी घर में व्यस्तता बढ़ेगी अपितु आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में कारगर साबित होंगे ।
                किसान भाइयों के नाम सन्देश-

हालाँकि इस संकट के समय में स्वास्थय कर्मी तथा सुरक्षा कर्मियों का योगदान अमूल्य रहा है किन्तु हमारे किसान भाइयों के योगदान को भी हम नकार नहीं सकते जिनकी बदौलत हम अपने घरों में रहते हुए भी अपनी भूख को मिटा पा रहे हैं। उनके इस योगदान के लिए पूरा देश स्वास्थय कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ साथ उनका भी ऋणी रहेगा। इसलिए मेरा किसान भाइयों से अनुरोध है की जिस तरह से स्वास्थय कर्मी तथा सुरक्षा कर्मी कोरोना को हराने में लगे हैं तथा उसकी हार के बाद हमारे jकिसान भाइयों के मजबूत कन्धों पर इस देश की अगली लड़ाई जिसमे हमें खाद्यानो की आपूर्ति नहीं होने देनी है तथा भारत की अर्थव्यवस्था को पुनः एक नयी गति प्रदान कर उसके लिए सशक्त प्रयास कर के आगे बढ़ने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है अतः उसके लिए आप स्वयं को सुरक्षित हुए एवं सरकार के नियमो का पालन करते हुए फसलों की कतई एवं बुवाई का कार्य सुनिश्चित करें। इस लड़ाई में सभी का योगदान अमूल्य है हम सभी का इस लड़ाई में साथ रह कर संघर्ष करने के लिए धन्यवाद देते हैं। हमें आगे भी ऐसे ही संयम और समझदारी बनाये रखना होगा।
घरों में रहे, एहतियात बरतें, सरकारी नियमों का पालन करें, देश की इस लड़ाई में उसका साथ दें।

  मैं सुरक्षित हम सुरक्षित । 
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान।

                जय हिन्द जय भारत ।।


लेखक:डॉ नितिश शर्मा  (Assistant Professor ) कृषि संकाय, श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, देवा रोड, लखनऊ ।
             



सुल्तानपुर। संम्पूर्ण विश्व मे कोरोना वाइरस (कोविड19) महामारी से प्रभावित है। इससे भारत देश भी अछूता नही है। इस महामारी से आम जन मानस को बचाने के लिए जहाँ एक तरफ देश के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ एव अन्य सुरक्षा बल जी जान से लगे हुए है। इसी कड़ी में वि0 ख0 कुड़वार ग्राम सभा प्रतापपुर के प्रधान संजय कुमार दुबे ने दर्जनों प्रधानों के सहयोग से 63000 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री आपदा (कोविड 19) राहत कोष में जमा कराया। राहत आपदा कोष में धनराशि देने वालों में प्रमुख रूप से प्रधान संजय दूबे, रत्नाकर शर्मा, राजमणि पाण्डेय, मसीदुल हस्नैन, राम बक्स, राजकुमारी, विमला, विजय कुमार, चन्द्रवती, हंसराज, शफीकुन, इसरारूल हक, अजीज अहमद, मीरा देवी, जानकी देवी, फातिमा, राजकुमार, दयाशंकर शुक्ला आदि रहे।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget