प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
24 अप्रैल 2020
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने कोरोना के जांच की सस्ती किट बनाई है। ICMR की लैब से पुष्टि के बाद इसे मंजूरी भी मिल गई है। यह किट देश में अब तक न केवल सस्ती है, बल्कि इससे बेहतर और सटीक परिणाम भी आएंगे IIT दिल्ली के निदेशक प्रो.राम गोपाल राव ने बताया कि इस किट से एक टेस्ट की कीमत 300 रुपये होगी। यह किसी भी कामर्शियल किट से जल्दी काम करेगी। हालांकि, इसकी निश्चित समय सीमा क्या होगी यह अभी बताना मुश्किल है। तकनीक को ICMR की ओर से मंजूरी मिलने पर उन्होंने संस्थान के शोधार्थियों को बधाई दी और कहा कि हम कोरोना से जुड़े संस्थान में हो रहे अन्य शोध को भी जल्द ही सामने लाएंगे।
24 अप्रैल 2020
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने कोरोना के जांच की सस्ती किट बनाई है। ICMR की लैब से पुष्टि के बाद इसे मंजूरी भी मिल गई है। यह किट देश में अब तक न केवल सस्ती है, बल्कि इससे बेहतर और सटीक परिणाम भी आएंगे IIT दिल्ली के निदेशक प्रो.राम गोपाल राव ने बताया कि इस किट से एक टेस्ट की कीमत 300 रुपये होगी। यह किसी भी कामर्शियल किट से जल्दी काम करेगी। हालांकि, इसकी निश्चित समय सीमा क्या होगी यह अभी बताना मुश्किल है। तकनीक को ICMR की ओर से मंजूरी मिलने पर उन्होंने संस्थान के शोधार्थियों को बधाई दी और कहा कि हम कोरोना से जुड़े संस्थान में हो रहे अन्य शोध को भी जल्द ही सामने लाएंगे।
Post a Comment