कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए, गांव की सीमाओं को ग्राम प्रधान ने किया सील।
सुल्तानपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए ग्रामीणांचल जनता ने भी साथ देना शुरू कर दिया है। जिला अधिकारी के आदेश के बाद ग्राम प्रधान एवम ग्रामीणों ने गांव को सील कर दिया। अब गांव से न कोई आ सकता है और न कोई गांव में जा सकता है। पंचायत करके ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एकमत होकर फैसला लिया।
दूबेपुर के पलिया ग्राम सभा मे जिला अधिकारी के आदेश के बाद गाँव के प्रवेश का रास्ता बंद कर दिया गया है। फैसला इसलिए लिया गया कि गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके और ना ही कोई बाहर जा सके। गांव में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। युवक पोस्टर लगा रहे हैं और उन पर लिखा जा रहा है कि कोई भी इन रास्ते को पार ना करे। सभी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।
गांव के मुख्य मार्ग पर ग्राम प्रधान सुखराम स्वयं पहरा दे रहे हैं। साथ ही स्वच्छ जीवन शैली बनाए रखने के लिए भी प्रेरित कर रहे है. इसके अलावा कैसे लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचें इसके तौर -तरीके पर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।गावो की नालियों को सेनेटाइज करा रहे हैं।
रोजी रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में गये श्रमिकों,जो गांव में पुनः वापस आ गए हैं, उनको ग्राम प्रधान सुखराम ने प्राथमिक विद्यालय में कोरेंटइन कराया गया,जिनकी संख्या 22 है ।इन सभी लोगो के भोजन ,शयन की पूरी व्यवस्था की गई है ।इन सभी अन्य प्रदेशों से आये सभी लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई हैं, किसी मे कोरोना के लक्षण नही मिले हैं।
Post a Comment