प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
Fri,24 April 2020
Sultanpur
जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के कॉलर सुशील कुमार पांडेय सुत शीतला प्रसाद पांडेय निवासी आलामऊ द्वारा डायल 112 पर सूचना दिया गया कि उसके माता का इलाज डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ से चल रहा है। माँ कैंसर बीमारी से पीड़ित हैं और दिव्यांग होने की वजह से कॉलर कुछ कर पाने में असमर्थ है। कॉलर नें पुलिस को बताया कि मेरी माँ को बहुत दर्द हो रहा है और दवा खत्म हो गई हैं। लॉक डाउन होने की वजह से बाहर नही जाया जा सकता। इसकी सूचना पर PRV 2839 द्वारा सुल्तानपुर में दवा ढूढने पर नही मिली तो PRV पर तैनात हेडकांस्टेबल राजकुमार व करुणा शंकर मिश्रा द्वारा लखनऊ से दवा मंगाकर कॉलर को दिया गया। कॉलर सुशील कुमार पांडेय ने PRV 2839 पर तैनात स्टाफ हेडकांस्टेबल राजकुमार व चालक होमगार्ड करुणा शंकर मिश्रा को धन्यवाद दिया।
Fri,24 April 2020
Sultanpur
जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के कॉलर सुशील कुमार पांडेय सुत शीतला प्रसाद पांडेय निवासी आलामऊ द्वारा डायल 112 पर सूचना दिया गया कि उसके माता का इलाज डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ से चल रहा है। माँ कैंसर बीमारी से पीड़ित हैं और दिव्यांग होने की वजह से कॉलर कुछ कर पाने में असमर्थ है। कॉलर नें पुलिस को बताया कि मेरी माँ को बहुत दर्द हो रहा है और दवा खत्म हो गई हैं। लॉक डाउन होने की वजह से बाहर नही जाया जा सकता। इसकी सूचना पर PRV 2839 द्वारा सुल्तानपुर में दवा ढूढने पर नही मिली तो PRV पर तैनात हेडकांस्टेबल राजकुमार व करुणा शंकर मिश्रा द्वारा लखनऊ से दवा मंगाकर कॉलर को दिया गया। कॉलर सुशील कुमार पांडेय ने PRV 2839 पर तैनात स्टाफ हेडकांस्टेबल राजकुमार व चालक होमगार्ड करुणा शंकर मिश्रा को धन्यवाद दिया।
Post a Comment