असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि अभियांत्रिकी बनकर प्रशांत ने जिले का नाम किया रोशन
सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा आयोग प्रयागराज में गुरूवार को कृषि अभियांत्रिकी विषय के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया।जिसमे 8 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है।सुल्तानपुर जिले के नौगवांतीर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी वेद प्रकाश सिंह के सुपुत्र प्रशांत सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि अभियांत्रिकी के पद पर चयनित होकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रशांत ने कहा कि उनकी इस सफलता में कड़ी मेहनत तथा माता पिता, भाई-बहन गुरुजनों का सहयोग व योगदान रहा है।प्रशांत ने दसवीं एवं बारहवीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय सुल्तानपुर से ग्रहण किया। इसके पश्चात उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विषय में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया।प्रशांत ने भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद द्वारा आयोजित जेआरएफ की परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।प्रशांत ने भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली में मृदा एवं जल संरक्षण विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद द्वारा आयोजित एसआरएफ की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया।इस समय वह भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली से पीएचडी के शोध छात्र रूप में अध्ययनरत है। शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी उनकी काफी रूचि रही है । इसके पूर्व प्रशांत ने भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली में छात्र संघ के महासचिव के रूप में दायित्व का निर्वहन किया था। वर्तमान में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कृषि आयाम-एग्रीविजन के दिल्ली प्रान्त के प्रान्त संयोजक है।प्रशांत के असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि अभियांत्रिकी बनने पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जयसवाल,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,अरुण द्विवेदी, रिंकू शुक्ला, गांधी सिंह,उमेश सिंह बाबी, ब्लाक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला, विनोद सिंह, विजय अग्रहरी, रामचन्द्र दुबे, सुरेश सिंह विसेन, प्रदीप यादव,अजय पाण्डे,मुन्ना चौबे आदि ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। और प्रशांत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।