- सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम।
- सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल।
- डीएम, सीडीओ,डीपीआरओ, बीडीओ सहित कूरेभार प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू भी रहे मौजूद।
- कूरेभार ब्लॉक के गुप्तारगंज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
सुल्तानपुर में आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कूरेभार ब्लाक के गुप्तारगंज में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मेनका गांधी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विनोद सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान अतिथियों के सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण पर कर कार्यक्रम की शुरुवात की। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। अपने संबोधन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुये सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पंचायती राज दिवस इसी लिये मनाया जाता है क्योंकि हमारे देश की ज्यादातर आबादी गांव में निवास करती है। लिहाजा गांव को प्राथमिकता देते हुये वहां विकास के कार्यो को गति प्रदान की जाय। विभिन्न योजनाओं के जरिये लोगों को इसका लाभ दिया जाय। वहीं पूर्व मंत्री एवं सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने कहा पंचायतों की विकास ही हमारी प्राथमिकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ज्यादातर योजनाएं पंचायतों के लिये ही बनाई गई है। हमारा दायित्व है कि उन योजनाओं को गांव गांव में लागू करें और ग्रामीणों को इसका लाभ देकर उन्हें सम्मानित करें। उन्होंने साफ कहा कि सड़कें, शौचालय, बारात घर, शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं अगर गांव में सुचारू रूप से मिल सकें तो गांव से बेहतर कुछ नही है। लिहाजा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण स्तर पर आने वाले योजनाओं का सही से क्रियान्वय होना जरूरी है।
वही कार्यक्रम में डीएम रवीश गुप्ता, सीडीओ अतुल वत्स, डीपीआरओ आर के भारती, बीडीओ, कूरेभार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू, श्याम बहादुर पाण्डेय, विजय त्रिपाठी सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment