December 2021

दिल्लीः भारत में एक युवा कम्युनिकेशन कोच का उदय हो चुका है, ऐसा हम नहीं कह रहें हैं ये मानना है गोल्डन ग्लोरी का। प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोरी ने अमन मस्कीन को 22 दिसंबर को बेस्ट इनोवेशन के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 
मुंबई के द लीला होटल में आयोजित सम्मान समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा दिया गया। 

दरअसल अमन मस्कीन उन युवओं में से एक हैं जो लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने में मदद करते हैं। इस समय भारत में ऐसे कई युवा जो सही मार्गदर्शन न मिलने से अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और कुछ लोग मार्गदर्शन करने के नाम पर लोगों से अच्छा पैसा ऐंठ लेते हैं। लेकिन अमन मस्कीन उन लोगों में से हैं जो छात्रों को सही रास्ता दिखाने वाले साबित हुए हैं। 
देश के प्रमुख स्पोकन इंग्लिश कम्मयुनिटी ‘अब इंडिया होगा फ्लूयेंट’ और Elite Talkers जैसे स्टार्ट अप के जरिए लड़कों और लड़कियों को उनके जीवन की बाधाओं को दूर करके उन्हें सशक्त बनाया है। गौरतलब है कि अमन मस्कीन के पास 8 साल से अधिक वर्षों का प्रशिक्षण अनुभव है। 
अमन मस्कीन के नए स्मार्ट इनोवेटिव इंग्लिश लर्निंग्स हैक्स हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन्होंने TAV, ZEAL, JW प्रैक्टिस, इंग्लिश स्पीकिंग बिल्डिंग आदि जैसे 12 से अधिक स्टार्टअप किए हैं। 
अमन के पास वर्ष 2022 के नए इनोवेटिव स्मार्ट हैक्स जो अभी भी हमारी भारतीय शिक्षा प्रणाली में नहीं हैं, उसके साथ अधिक से अधिक अंग्रेजी सीखने वालों को मदद और मार्गदर्शन करके प्रभावित करने का काम करने वाले हैं

सुल्तानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  श्रद्धेय अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर लगभग 300 लोगों को कम्बल और ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी जी के साथ विशिष्ट अतिथि विजय त्रिपाठी, अरुण जायसवाल, गोविंद त्रिपाठी, अनिल बरनवाल सुधीर साहू अखिलेश सिंह रहे।

आयोजक मण्डल में राजमणि सिंह,विमलेन्दु शुक्ल भोले, जगन्नाथ अग्रहरि, शशि बरनवाल संजय शुक्ल,  राहुल अग्रहरि, अमित जायसवाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल विहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर विजय त्रिपाठी भाजपा जिला महामंत्री, ज़िला स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार बरनवाल पूर्व सभासद अखिलेश सिंह जी मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर कमाइचा जिला स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला सदस्यता प्रमुख  मनोज चतुर्वेदी सभासद नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ नगर पंचायत कोइरीपुर के संयोजक जगन्नाथ अग्रहरी सहसंयोजक शशि बरनवाल सभासद  संजय शुक्ला जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजमणि सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया ने कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम का आभार जगन्नाथ अग्रहरि संजय दत्त स्थानीय निकाय पंचायत कोइरीपुर ने किया

 

☝️ CTETपरीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना.....


● 17 दिसंबर 2021 को होने वाले CTET  पेपर 1 और 2 को स्थगित कर दिया गया है। 


●CTET पेपर 1 और 2 के इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं की अगली तिथियों की घोषणा जल्द होगी।।


क्या कहा cbse ने आइए जानते हैं...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है

 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करना

 16 दिसंबर 2021 - 13 जनवरी 2022 देश भर के विभिन्न शहरों में।

 मेसर्स टीसीएस लिमिटेड ने बताया है कि पहली पाली में पेपर की परीक्षा 16 दिसंबर को है

 2021 को देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।  अनुसूचित दूसरी पाली (पेपर 2),

 अप्रत्याशित तकनीकी आवश्यकताओं के कारण परीक्षा पूरी नहीं हो सकी।  

 उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर 2021 की पाली 2 (पेपर 2) की परीक्षा और दोनों पालियों की परीक्षा एवम 17 दिसंबर 2021 को होने वाले पेपर 1 और 2 को स्थगित कर दिया गया है।  परीक्षा की अगली तिथियाँ इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं को मेसर्स टीसीएस लिमिटेड के परामर्श से अधिसूचित किया जाएगा ।

 

 सोमवार, 20 दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा की पाली के अनुसार आयोजित की जाएगी

 अनुसूची।  उम्मीदवारों को पूर्व में उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है ।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा मतदाता जागरूकता एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में दीपमाला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कालेज में रंगोली, दीपमाला, पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कालेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित किया गया।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वल्नरेबल व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर, प्रतापपुर विकास खण्ड अखण्डनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया।


उन्होंने पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है।

किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछ तॉछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर  ली जायें।       

पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें, मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

सुलतानपुर: प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरूण कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड लोकेशन-उत्तर प्रदेश द्वारा 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में व्यवसाय (ट्रेड) फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से उत्तीर्ण, आयु-20 से 30 आयु वर्ष के महिला अभ्यर्थियों के लिये (स्थाई जॉब हेतु) एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को रूपये 10000/- से 15000/- प्रतिमाह दिया जायेगा। 

         इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु से0नि0 मण्ड प्रभारी (प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) एच0एन0 शुक्ला, मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नही किया जायेगा।

सुलतानपुर: आज दिनांक 15/12/ 2021 को ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में शारदा कार्यक्रम के तहत चल रहे आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विद्यालय स्तरीय नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का कादीपुर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के संबोधन से समापन किया गया।

वहीं राजेश कुमार ने बताया कि आउट ऑफ स्कूल के बच्चों की दो श्रेणियां होती हैं जिसके चिन्हाकन एवं,नामांकन पर विशेष बल दिया जाए और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी नोडल शिक्षक अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण का लाभ शत-प्रतिशत देंगे। 

यह तीन दिवसीय शारदा विशेष प्रशिक्षण 13/12/2021 से 15/12/ 2021 तक प्रथम चक्र का है। वहीं एआरपी प्रमोद सिंह ने गणित पर शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गणित को इतने सरल ढंग से बताएं कि बच्चा व्यवहार व्यवहार में गणित को सीख जाए जोड़ घटाव को सीख जाए। गणित भी रुचिकर सब्जेक्ट है केवल इसे गत्यात्मक तरीकों से बताया जाए वहीं राजीव कुमार सिंह ने नोडल शिक्षकों को is, am, are का प्रयोग बताया।

वर्णमाला को हम बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं इसके बारे में विशेष तरीकों से बताया, एआरपी देवेंद्र कुमार सिंह ने पर्यावरण की तरफ ध्यान खींचते हुए कहा कि स्वच्छता सफाई के बारे में बच्चों को t.l.m. के माध्यम से बताया जाए और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को कैसे व्यावहारिक स्तर से परिवेश का अध्ययन कराया जाए। इसके बारे में विशेष गतिविधि के माध्यम से बताया।

वहीं अनिल यादव ने प्रेरणा अभियान गीत के माध्यम से गतिविधि कराई राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त वही चंद्रपाल राजभर ने बताया कि यह प्रशिक्षण संघनित पाठ्यक्रमों पर आधारित है। बच्चों को क्रिएटिव शिक्षण के माध्यम से जोड़ते हुए पढ़ाने की कोशिश की जाय। जिससे कि आउट ऑफ स्कूल का बच्चा सामान्य बच्चों के लेबल पर आ सके। समापन सत्र के समय विभिन्न शिक्षकों द्वारा विविध प्रकार के प्रेरणा गीत,गतिविधियां,रोचक कहानियां एवं प्रेरक प्रसंग बोल कर माहौल को खुशनुमा कर दिया गया। इसी के साथ प्रशिक्षण का समापन हो गया।

इस अवसर पर डॉ सुरेश चंद्र पाल,गुरुदेव मौर्य वीडियो,मंजू यादव,नवीन कुमार पांडे,विवेक चतुर्वेदी,संदीप कुमार शर्मा,गौतम सविता सिंह,जाबिर अली,सुरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कादीपुर: आज दिनांक 15/12/2021 पुरानी पेंशन बहाली एवं विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन अखिल भारतीय शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से CM योगी को संबोधित ज्ञापन देते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

जिसमें पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाए परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों को स्थाई किया जाए।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे स्वयं शिक्षक की नियुक्ति पूर्णकालिक कक्षाओं हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति ना किया जाना आदि को तत्काल समाप्त किया जाए। 

सातवें केंद्रीय वेतन की संस्तुतियों को पूरे देश में समान रूप से लागू करते हुए सन् 2008 के बाद पदोन्नत परिषदीय शिक्षकों को 17140 एवं 18150 का लाभ दिया जाए।

परिषदीय विद्यालयों में एक चौकीदार कम से कम की नियुक्ति किया जाए।

राज्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। 

राज्य कर्मचारियों को प्रदान किए जाने वाले समस्त अवकाश का लाभ परिषदीय शिक्षकों को भी प्रदान किया जाए।

मृतक आश्रित कोटे में योग्यता अनुसार तृतीय श्रेणी या शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए राज्य कर्मचारियों को प्रदान किए जाने वाले समस्त अवकाश का लाभ परिषदीय शिक्षकों को भी प्रदान किया जाए।

मृतक आश्रित कोटे में योग्यता अनुसार तृतीय श्रेणी या शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए परिषदीय शिक्षकों को ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान की जाए तथा उनके सामूहिक जीवन बीमा की धनराज दस लाख निर्धारित की जाए।

उपरोक्त मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष कादीपुर दया शंकर के  साथ चंद्रपाल राजभर, विवेक यादव, अजय कुमार यादव, अनिल सिंह, अरुण सिंह, सुरेश सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, लालचंद, श्रवण कुमार, बृजेश, शिवराजी देवी, कमला त्रिपाठी, अस्मिता पांडे, फूलचंद यादव, सुरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश, सीमा निषाद, कमरुल निशा, इंदुमती आदि शिक्षकों का काफी हुजूम मौजूद रहा

सुलतानपुर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 प्रसाद ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि जो 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक थी, को संशोधित कार्यक्रमानुसार 05 दिसम्बर, 2021 (रविवार) तक बढ़ा दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की गतिविधियों से सम्बन्धित पूर्व निर्धारित अन्य तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।                 

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
           
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी कहकशां अंजुम व जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित जनता दर्शन में आये आम जन  उपस्थित रहे।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget