जिले में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निम्नवत मामलों का निस्तारण विशेष छूट पर किया जाएगा---
1- मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के मामले
2- भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के मामले
3- विद्युत अधिनियम के मामले
4- एम. वी. एक्ट व ई-चालान के वाद
5- वैवाहिक मामले
6- दीवानी मामले
7- आर्विटेशन के वाद, लघु सामान्य मामले
8- एन. आई. एक्ट की धारा 138 के मामले
9- प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक ऋण के मामले
10- विद्युत व टेलिफोनिक बिल सबंधित अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
मामलों के निस्तारण हेतु संपर्क करें :-
एडवोकेट- धर्मेंद्र कुमार सिंह(डी के सिंह)
चैम्बर नं. 345, गली नं. 8, सिविल कोर्ट
सूरजपुर (ग्रेनो) गौतम बुद्ध नगर (उ० प्र०)
संपर्क मोबाइल:- +91 9999054909
Post a Comment