सुलतानपुर: जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत मुडुवा ग्रामसभा के पूरे बाबू मिश्र स्थित 'अगवानवीर बाबा' धाम पर कल यानी शुक्रवार 6 सितंबर को वार्षिक भंडारे का आयोजन होगा। ये वार्षिक भंडारा हर साल सभी ग्रामवासियों एवं भक्तजनों के सहयोग से किया जाता है।
पूरे बाबू मिश्र स्थित इस बाबा धाम पर हजारों लोगों की श्रद्धा है एवं विश्वास है। ग्रामवासी शादी- विवाह, तीज-त्योहार एवं अन्य शुभ अवसरों 'अगवान बाबा' का सुमिरन करके ही शुभ शुरुआत करते है। ग्रामवासियों की श्रद्धा ही है जो ये भंडारा कई सालों से अनवरत जारी है।
ग्रामवासी बताते हैं कि गांव के ही 'मोती लाल नाई' के सहयोग से सर्वप्रथम इस स्थान पर जन्माष्टमी के अवसर पर 'श्रीकृष्ण लीला' हुई थी। जिसके बाद ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ। तभी से इस सिलसिले की शुरुआत हुई। 'मोती लाल नाई अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का सिलसिला जारी है।
जिले के सामाजिक एवं राजीतिक व्यक्ति भी यहां पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद लेते रहे हैं। समाजसेवी एवं महाशक्ति फाउंडर के संस्थापक- 'रितेश मिश्र' उर्फ़ 'मोनू' मिश्र, बीजेपी नेता- 'अखिलेश तिवारी', जिला पंचायत सदस्य- 'विजय कुमार पांडेय' उर्फ़ 'बब्बू फाइटर' पूर्व जिला पंचायत सदस्य- 'रामचंद्र मिश्र' एवं पूर्व विधायक- 'चंद्रभद्र सिंह' उर्फ़ 'सोनू सिंह' 'बाबा धाम' पहुंचकर 'अगवानवीर बाबा' के श्री चरणों में अपनी हाज़िरी लगा चुके हैं।
भंडारे से पूर्व 'अगवान बाबा' के पूजन अर्चन कर-
सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना करते हुए श्रद्धालु 'अगवानवीर बाबा' से प्रार्थना करते हैं कि हे बाबा सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने। ऐसा हमें आशीर्वाद दीजिये।
Post a Comment