ऐसी कार्यवाही करेंगे जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।- थानाप्रभारी पंडित त्रिपाठी
सुल्तानपुर: दोस्तपुर थाना अंतर्गत कामतागंज बाजार में बस से एक स्कूली छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जाम कर दिया था। उसके बाद पथराव भी हुआ, जिसमें काफी लोग चोटिल हुए और दर्जनों गाड़ियाँ तोड़ी गयी।
जाम किये जाने के बाद हुए पथराव से अफरातफरी की स्थिति बनी रही | मरीज ले जा रही एम्बुलेंस जाम में फंसी रही | वहीँ आज़मगढ़ के अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के काफिले पे पथराव हुआ, पथराव में ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी भी तोड़ दी गयी | प्रमुख के साथी राम सागर यादव ने पथराव करने वालों के खिलाफ तहरीर दी | पथराव से बचने के लिए वाहन चालक इधर उधर भागते नजर आये | फिलहाल इस तरीके से एक्सप्रेसवे जाम किये जाने की घटना से पुलिस सतर्कता पे भी सवाल खड़े किये थे। घटना के बाद मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। उपद्रवियों को मौके पर बनाये गये वीडियो के आधार पर चिन्हित करके 63 नामजद एवं 60-70 अज्ञात के विरुद्ध जाम लगाना, मारपीट करना, पत्थरबाजी करना, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना, सरकारी संपत्ति की क्षति करना, जान से मारने की धमकी देना आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, पुलिस के मुताबिक अब तक 12 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।
Post a Comment