March 2021

 


लखनऊ :बहुत ही गर्व की बात है की हमारे समाज में सोनू सूद जैसे लोग रहते है लॉक्डाउन में लोगों का मशिहा बने सोनू सूद अब रुकने का नाम ही नी ले रहे है उनका लोगों का मदद करने का कार्य दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है कल लखनऊ में ज़रूरत मंद बच्चों को उनके पढ़ाई के लिए उन्होंने सैंकड़ों मोबाइल फ़ोन दिया जिसका वितरण मुंबई से आए उनके प्रतिनिधी साधु बैजनाथ ने किया आपको बता दे की साधु बैजनाथ कुशीनगर जिले के ग्राम परवरपार के रहने वाले है जो की मुंबई में बतोर एडिटर एवम सोनू सूद के टीम में समाजसेवक के रूप में काम करते है . सोनू सूद को एक ट्वीटर के द्वारा पता चला की लखनऊ के भिन्न-भिन्न ब्लॉक में कुछ गाँव है जाह के बच्चे मोबाइल के कारण अपना पढ़ाई पूरी नी कर पा रहे है तो उन्होंने उनके लिए कल मोबाइल भेजवाया बच्चे मोबाइल मिलने पर बहुत खुश हुए और सोनू सूद से विडीओ कॉलिंग के ज़रिए प्रॉमिस किए की मन लगा के पढ़ाई करेंगे

 

सुल्तानपुर-जिले के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अर्जुन राम बौद्ध ने बताया कि समय से भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं।समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत LMV-1(घरेलू) एवं LMV-5 (निजी नलकूप) में 100 प्रतिशत ब्याज माफी के लिए रजिस्ट्रेशन करा कर शेष विद्युत बिलों को 31 मार्च 2021तक एक मुश्त भुगतान कर लाभ  उठायें।माह समाप्ति की ओर है इसी में होली का पर्व भी है,समय बहुत कम है। कहीं आप लाभ से वंचित न रह जायें  जल्दी करें ब्याज माफी का लाभ अवश्य उठायें।


 सुलतानपुर 25 मार्च/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये । उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करनेके निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

             इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकान्त त्रिपाठी   सहित जनता दर्शन में आये आम जन  उपस्थित रहे।  

-------------------------------------------

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

     कुछ मन की बात गौरव मिश्रा मोनी के साथ


वाराणसी/पिंडरा: मै गौरव मिश्रा मोनी जो कि पिंडरा सेक्टर नम्बर 4 से जिला पंचायत सदस्य धमाकेदार प्रत्याशी था ।।।और अभी भी हूं ।।भाईयो मै विगत दो साल से इस जिला पंचायत  चुनाव में हूं ।।। मै कॉलेज राजनीति यूनिवर्सिटी राजनीति और छेत्र राजनीति में हमेशा चड़ बढ़ कर हिस्सा लिया और संघर्ष भी किया अब तक के सफर में मेरी सबसे संघर्ष सील राजनीति छेत्र की राजनीति रही । और रहेगी    ।।।। मै ये पंचायत चुनाव अपने मन से और  अपने दम पर खड़ा हुआ था ।इसमें हमारे बड़े भाई सौरभ मिश्रा टोनी जी और राकेश जी का पिता जी चाचा जी सबका साथ सम्पूर्ण रूप से रहा ।हर तरह से रहा हमारे साथ छेत्र के युवा भाईयो का जोश बहुत ही ज्यादा रहा ।।सबका तहे दिल से शुक्रिया धन्यवाद्  ।।।।। और जो भी भाई हमारा विरोध किए उनका भी धन्यवाद् ।।।। पिंडरा सेक्टर नम्बर 4 की जनता को मेरा प्रणाम ।।।पूरे पिंडरा की जनता को मेरा प्रणाम ।। वैसे तो मेरी शीट ओबीसी हो गया है ।मेरी शीट पहले हल्ला हुआ कि s t ho गया लेकिन हमने अपना हौसला नहीं खोया फिर पता चला कि मेरी शीट सामान्य महिला हुआ उसके बाद फिर मैंने अपनी वाइफ को राजनीत में उतारा बहुत लोग मुझे रोके की वाइफ को मत राजनीत में लाओ लेकिन मै फिर भी लाया    कितने लोगो ने मुझे होपेलेस किया कि ऐसे होगा वैसे होगा लेकिन मै हताश नहीं हुआ ।।।अब सुनाई दे रहा है कि शीट ओबीसी हो गया ।।।। देखिए क्या होता है ।लेकिन लगता है कि अब चुनाव से हटना  पड़ेगा आज मै अपने मन की बात सोशल। मीडिया पर बोलने का मन किया इस लिए बोला दिया जय श्री राम इस चुनाव में मुझे एक बात पता चल गया जो कि sayad vo बात मुझे सारी जिंदगी भर पता नहीं चल पाता और वो बात यह है कि अपनों का पता चल गया  मै अपने गा व वासियों को सादर प्रणाम करता हूं जो कि मेरा गा व मेरे साथ था मेरे गा व जैसा सबका गा व हो । आप सभी को प्रणाम ।।।।।।।गौरव मिश्रा मोनी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बठक हुई आयोजित

सुलतानपुर: BJP विधायक सूर्यभान सिंह व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।
         
बैठक में अध्यक्ष द्वारा निवेश मित्र पोर्टल, मार्जिन मनी रोजगार योजनाओं, मुख्यतः एम0वाई0एस0वाई0 एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना की गहन समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन उद्यमी/व्यापारी कल्याण के अन्तर्गत मुख्य अतिथि/मा0 विधायक सुलतानपुर एवं जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा पी0एम0ई0जी0पी0 योजना में नीलम चैहान को रू0 10 लाख का चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में नीतू मिश्रा को रूपये 15 लाख का चेक एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना में संजय पाल को रूपये 25 लाख का चेक तथा ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूलकिट वितरित किया गया। उद्यमियों/व्यापारियों एवं औद्योगिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार रविवार को विकास खण्ड बल्दीराय के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘‘मिशन किसान कल्याण‘‘ सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु मुख्य अतिथि/जिला मंत्री भाजपा प्रदीप कुमार व मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी द्वारा जनपद के विकास खण्ड बल्दीराय क्षेत्र में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से विस्तार पूर्वक जन मानस को अवगत कराया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज द्वारा किसान कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया तथा उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

सुलतानपुर: मेधावी छात्र- छात्राओं को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए 'पाठक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट- दोस्तपुर' ने अनोखी पहल की है। इंस्टीट्यूट द्वारा कस्बे के मेधावी छात्र- छात्राओं को मुफ्त या न्यूनतम फ़ीस में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए इंस्टिट्यूट की तरफ़ से एक संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स को कंप्यूटर शिक्षा के तहत उसमें टाइपिंग, पॉवर प्वांइट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की जानकारी समेत अन्य जरूरी पाठ्यक्रमों की शिक्षा दी जाएगी। 

लगभग 800 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए

पाठक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार को इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के जरिए दोस्तपुर और आस-पास के गांव के सैकड़ों स्टूडेंट्स को मुफ्त या न्यूनतम फ़ीस में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है, जिसका निर्धारण परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा।

संस्थान का उद्देश्य घर-घर कंप्यूटर साक्षरता फैलाना

मेधावियों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध 'अंकुर पाठक' के अनुसार वह शुरू से देश के विभिन्न हिस्सों में आते- जाते रहे हैं और अच्छे से जानते हैं कि मेधावियों- वंचितो को कस्बे में कंप्यूटर शिक्षा मिलने से जिले के स्टूडेंट देश के लिए कुछ अच्छा करते हुए जिले और कस्बे का नाम रोशन करेंगें। 'अंकुर पाठक' का कहना है कि जिले के मेधावी युवा कंप्यूटर में कुशल होकर समृद्ध युवा बनेंगे। 

बेहतर भविष्य के लिए हर युवा के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। नए युग में कंप्यूटर का ज्ञान युवाओं के दिमाग के विकास में काफी महत्वपूर्ण है। सुलतानपुर के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जागरूक होकर तकनीकी ज्ञान प्राप्त करना जरूरी है। 'पाठक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट' का उद्देश्य घर-घर कंप्यूटर साक्षरता फैलाना है।


लखनऊ-यूपी पंचायत चुनावों में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने स्वयं कहा कि वह वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। इस पर न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के आदेश पारित किए हैं।आपको बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किये जाने सम्बंधी नियमावली के नियम 4 के तहत जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर आरक्षण लागू किया जाता है। कहा गया कि आरक्षण लागू किये जाने के सम्बंध में वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानते हुए 1995, 2000, 2005 व 2010 के चुनाव सम्पन्न कराए गए।याचिका में आगे कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 को एक शासनादेश जारी करते हुए वर्ष 1995 के बजाय वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण लागू किये जाने को कहा गया। उक्त शासनादेश में ही कहा गया कि वर्ष 2001 व 2011 के जनगणना के अनुसार अब बड़ी मात्रा में डेमोग्राफिक बदलाव हो चुका है लिहाजा वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानकर आरक्षण लागू किय अजाना उचित नहीं होगा। कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 के उक्त शासनादेश को नजरंदाज करते हुए, 11 फरवरी 2021 का शासनादेश लागू कर दिया गया। जिसमें वर्ष 1995 को ही मूल वर्ष माना गया है। यह भी कहा गया कि वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव भी 16 सितम्बर 2015 के शासनादेश के ही अनुसार सम्पन्न हुए थे।

नीतीश तिवारी, कुड़वार: भगवान राम की नगरी यानी अयोध्या धाम से आए भागवताचार्य, श्री धनवंत्री लोक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य प्रवीण कृष्ण प्रभु जी महाराज कथा के पंचम दिवस में भगवान कृष्ण की महिमा का वर्णन किया।

आचार्य जी नें उपस्थित भक्त जनों को बताया कि श्री कृष्ण का चरित्र इस पूरे विश्व में सुना जाता है। कृष्ण का जन्म ही भक्तों के कल्याण और दुष्ट राक्षसों के संहार के लिए हुआ था।

आज भी जो कृष्ण लीला का श्रवण कर लेता है उसके समस्त पाप ताप संताप मिट जाते हैं। अपने उद्धार के लिए आत्म कल्याण के लिए क्योंकि श्री कृष्ण भगवान इस जगत के गुरु हैं और गुरु हमारे सभी जन्म जन्मांतर के पापो को काट देता है। यह बात आचार्य जी नें कामापुर/सोहगौली गांव में मुख्य यजमान श्री भगवत शरण शुक्ला श्रीमती जानकी शुक्ला के घर आयोजित भागवत कथा में कही।
 
इस मौके पर शुक्ला परिवार के नागेंद्र शरण शुक्ला, रामसुख शुक्ला, विजयानन्द शुक्ला, उदयानन्द शुक्ला, अनिरुद्ध शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, लाल जी शुक्ला, शिव शंकर शुक्ला, जय शंकर शुक्ला, देवेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, बादशाह, रूद्र शुक्ला, मुकेश शुक्ला एवं समस्त शुक्ला परिवार एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 


 सुल्तानपुर 10 मार्च। विगत कई दिनों से लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले हरीपुर बनवा के विवादित लेखपाल राकेश चौबे को आखिरकार  प्रशासन ने हटा दिया।

    विदित रहे कि बीते कई महीनों से लगातार अपने विवादित कार्यो से गाँव वालों को निरंतर हैरान परेशान करने में माहिर लेखपाल राकेश चौबे को जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने सी आर ओ को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए जांच कर  लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान किया । इस आदेश के अनुपालन में जब मुख्य राजस्व अधिकारी ने उप जिलाधिकारी लंभुआ को अवगत कराया तो उन्होंने राकेश चौबे को विगत 5 मार्च को ही स्थानांतरण कर देने का पत्र मुख्य राजस्व अधिकारी को भेज दिया। कानूनगो जय शंकर पांडे ने फ़ोन पर बताया कि ऊंचहरा से स्थानांतरित होकर आए लेखपाल कृपा शंकर मिश्र  ने चार्ज  ले लिया है।



सुल्तानपुर: 07, 08 और 09 मार्च 1958 को कादू नाला सुल्तानपुर पर हुए अंग्रेजो से संघर्ष में बलिदान हुए योद्धाओं की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में मनाया गयाl अन्य स्थानों की तरह ही सुल्तानपुर के वीर योद्धाओं ने भी स्वतन्त्रता हेतु संघर्ष किया थाl इस कार्यक्रम का उद्धेश्य विद्यार्थियों और नगर के प्रबुद्ध लोगों को इस गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना था l कार्यक्रम में बलिदान हुए योद्धाओं के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरहुत रियासत के राजा राय भानु प्रताप सिंह जी ने की, मुख्य वक्ता श्री करतार केशव यादव जी (अध्यक्ष शहीद स्मारक सेवा समिति), मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिंह ( माननीय जिला संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सह जिला कार्यवाह श्री भानु प्रताप जी, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य डॉ रमा शंकर पांडे जी, श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह जी, प्रधानाचार्य राणा प्रताप महाविद्यालय श्री बजरंग लाल जी, राणा प्रताप महाविद्यालय के शिक्षकगण और शिक्षार्थी, राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग, सुल्तानपुर नगर द्वारा किया गया था l


सुलतानपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है। साइबर अपराधी पारंगत एवं कुशल है। फ्रेंड लिस्ट और लोगों के जुड़ाव के साथ लोग सोशल मीडिया पर चहलकदमी पढ़ा रहे हैं। ऐसे में छात्राओं और महिलाओं के फोटो लेकर अश्लीलता के साथ जोड़ना और उन्हें ब्लैकमेल करना, उन्हें बुलाकर भौतिक अपराध करना, लिंक के जरिए लोगों के मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन को शेयर करते हुए आर्थिक अपराध करना और उन्हें बैंक से पैसा निकाल कर आर्थिक क्षति पहुंचाना डिजिटल अपराध में शामिल है। महिलाओं को डिजिटल प्लेटफार्म से बचते हुए अपने को सुरक्षित रखने की जरूरत है। अपराध होने की दशा में महिला हेल्प डेस्क 1090 और यूपी काप ऐप के जरिए आप तुरंत सहायता पा सकते हैं।

 डीएम बोले,  हम चलाएंगे डिजिटल अभियान

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए ऐसे जागरूकता अभियान चलाने के लिए हम पुलिस विभाग से सहयोग का आह्वान करते हैं। जिससे महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सके और उन्हें डिजिटल अपराध से महफूज किया जा सके। 

 सीडीओ बोले, अपरिचित मित्रों से बचें

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने अपरिचित मित्रों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बचाव करने की महिलाओं को सलाह दी। कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ही अपराध के लिए बेहद खतरनाक प्लेटफार्म साबित हो रहा है।

 



सुल्तानपुर-विद्युत विभाग ने लागू की एकमुश्त समाधान योजना शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए,1मार्च से 15 मार्च के बीच विद्युत उपभोक्ता करवा सकते हैं पंजीकरण।राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग पहले से ही सक्रिय है।एक तरफ जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकायेदारों की लंबी फेहरिस्त है वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग ने 100% ब्याज माफी की योजना लागू कर दी है जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं पर जनवरी 2021 तक बकाए पर लगे अधिभार (ब्याज) पर 100% की छूट दी जा रही है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय अधिशाषी अभियंता अर्जुन राम ने समस्त क्षेत्रों एवं संग्रह केंद्रों पर LMV-1 एवं LMV-5 ब्याज माफी से संबंधित बैनर एवं प्रचार सामग्री भेजवाया।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget