सुल्तानपुर-विद्युत विभाग ने लागू की एकमुश्त समाधान योजना शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए,1मार्च से 15 मार्च के बीच विद्युत उपभोक्ता करवा सकते हैं पंजीकरण।राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग पहले से ही सक्रिय है।एक तरफ जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकायेदारों की लंबी फेहरिस्त है वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग ने 100% ब्याज माफी की योजना लागू कर दी है जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं पर जनवरी 2021 तक बकाए पर लगे अधिभार (ब्याज) पर 100% की छूट दी जा रही है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय अधिशाषी अभियंता अर्जुन राम ने समस्त क्षेत्रों एवं संग्रह केंद्रों पर LMV-1 एवं LMV-5 ब्याज माफी से संबंधित बैनर एवं प्रचार सामग्री भेजवाया।
Post a Comment