सुलतानपुर: BJP विधायक सूर्यभान सिंह व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा निवेश मित्र पोर्टल, मार्जिन मनी रोजगार योजनाओं, मुख्यतः एम0वाई0एस0वाई0 एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना की गहन समीक्षा की गयी।
बैठक में प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन उद्यमी/व्यापारी कल्याण के अन्तर्गत मुख्य अतिथि/मा0 विधायक सुलतानपुर एवं जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा पी0एम0ई0जी0पी0 योजना में नीलम चैहान को रू0 10 लाख का चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में नीतू मिश्रा को रूपये 15 लाख का चेक एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना में संजय पाल को रूपये 25 लाख का चेक तथा ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूलकिट वितरित किया गया। उद्यमियों/व्यापारियों एवं औद्योगिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment