सुल्तानपुर-जिले के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अर्जुन राम बौद्ध ने बताया कि समय से भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं।समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत LMV-1(घरेलू) एवं LMV-5 (निजी नलकूप) में 100 प्रतिशत ब्याज माफी के लिए रजिस्ट्रेशन करा कर शेष विद्युत बिलों को 31 मार्च 2021तक एक मुश्त भुगतान कर लाभ उठायें।माह समाप्ति की ओर है इसी में होली का पर्व भी है,समय बहुत कम है। कहीं आप लाभ से वंचित न रह जायें जल्दी करें ब्याज माफी का लाभ अवश्य उठायें।
Post a Comment