January 2022

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया

अंकुर पाठक, सुलतानपुर 

Last Updated: 17 Jan 2022, 05:45 PM


सुलतानपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में जिले की थाना दोस्तपुर की पुलिस ने थाना प्रभारी श्यामसुन्दर के नेतृत्व में आज एक चोरी के मामले में वांछित अपराधी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। 
मामला थाना दोस्तपुर का है, जहाँ कुछ दिन पहले मुड़िला रोड स्थित शिवाला धाम मंदिर संस्कृत पाठशाला से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू के गयी मामले की विवेचना SSI राम प्रकाश यादव द्वारा की जा रही थी।  
इसी क्रम में आज दोस्तपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त नवी गुलाम पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को शाहीपुल बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया और चोरी के माल की बरामदगी की गयी साथ ही गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से एक तमन्चा और एक जिन्दा कारतूस भी मिला। 

कौशाम्बी: कौशाम्बी के चायल विधानसभा के विभिन्न  स्थानों पर समरसता भोज का आयोजन  कर भाजपा नेता देवराज प्रचापति ने एकजुटता का संदेश दिया।

भाजपा नेता देवराज प्रजापति ने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग व राजनीतिक पार्टियां जब भी हिन्दु समाज एकजुटता की बात करता है, तो साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाने लगती है। जबकि अन्य को एकमंच पर आने और धर्म विशेष के लिए काम करने की बात करती नजर आती है।

आपको बताते चले कि भाजपा नेता देवराज प्रजापति ने पिछले पांच वर्षों से लगातार चायल विधानसभा में शक्रिय रहते हुए विधानसभा, लोकसभा एवम निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का कार्य किया है।



कौशाम्बी : कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा के भाजपा नेता देवराज प्रजापति के ताबड़तोड़ जनसंपर्क ने विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी हैं।आपको बताते चले कि भाजपा नेता देवराज प्रजापति ने लगातार पांच वर्षों से भाजपा सरकार के योजनाओं को आम जन मानस तक पहुचाया है।

आज दिनाँक 11 जनवरी 2022 को 253 विधानसभा चायल मे(वरिष्ट भाजपा नेता) देवराज प्रजापति ने, भाजपा को जीत दिलाने की अपील की ग्राम सभा, पकसाई,बेलहाई , काजू,भाऊका पुरवा क्षेत्रों में  जनसंपर्क किया, निर्वाचन आयोग और कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए  अपने शुभचिंतको व कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन किया कि वह अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।

देवराज प्रजापति ने  क्षेत्रवासियों को लेकर कहा है कि मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा की निर्वाचन आयोग और कोरोना संक्रमण के नियमों को देखते हुए एक एक  मतदाताओं से सम्पर्क करें और विधानसभा चुनाव मे 300 प्लस से  2022 मे भाजपा को पूण बहुमत से विजय दिलाए और फिर से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महराज को पुनः लखनऊ की गद्दी पर बैठने का काम करें देवराज प्रजापति ने जनसंपर्क के दौरान लोगो को सरकार की चल रही योजनाओ के बारे मे बताते हुए और लोगो से वार्ता करते हुए सूबे के सीएम के हाथो को मजबूत करने की अपील की ।                              जनसंपर्क कार्यक्रम मे उमेश केसरवानी जी,  सुधीर कुमार, उदित नारायण पाल, रामचन्द्र पाल, मिथिलेश जी,बिनोद जयसवाल जी,प्रशांत यादव जी, सतीश केसरवानी जी,काशी मौर्य जी, राम मनुज सिंह जी,मुल्क श्याम ,सुधीर प्रधान जी, पपलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे देवराज प्रजापति का कहना है      दो गज की दूरी माक्स है जरूरी का नारा दिया है ।


सुलतानपुर: जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अलीगंज पुलिस चौकी के ग्रामीणों नें पुलिस को शिकायती पत्र देकर कथित अवैध निर्माण को रोकवाने की मांग की है। प्रार्थी दीपचंद शर्मा का कहना है कि गांव में स्थित गाटा संख्या 623 एक क़ब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। इस जमीन यानी गाटा संख्या 623 पर चल रहे निर्माण को रोकने के लिए थाने पर प्रार्थना दिया है। प्रार्थी का कहना है कि आरोपी द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण कार्य रोक दिया जाए।

 


लखनऊ - कृषि विभाग में सालों से कोई भी नए पद ना आने के कारण उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ द्वारा पिकप भवन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभय शंकर दुबे एवं पूर्व प्रांत संगठन मंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) कृषि इंजीनियर शुभम ओझा ने किया। कृषि छात्र संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष लाखों की तादाद में स्नातक एवं परास्नातक वर्ग के कृषि छात्र उत्तीर्ण हो रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में नए पद ना आने की वजह से कृषि छात्रों में काफी नाराजगी है एवं नाराज कृषि छात्रों ने कहा कि अगर कृषि विभाग में नए पद नहीं आए तो हम सभी अनवरत धरना प्रदर्शन करेंगे, वही पूर्व प्रांत संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश कृषि इंजीनियर शुभम ओझा ने कहा कि हर वर्ष हजारों की संख्या में कृषि इंजीनियर बन रहे हैं लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता है अगर सरकारें कृषि इंजीनियरों को सरकारी नौकरी नहीं दे पाते तो कृषि इंजीनियर की पढ़ाई ही बंद कर देनी चाहिए। पूरे प्रदेश से आए सभी कृषि छात्रों ने नए पद एवं पाठ्यक्रम के लिए धरना प्रदर्शन किया एवं कृषि छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विभागीय सचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरने पर रितेश बाजपेई प्रदेश कार्यालय प्रभारी, पूर्व प्रदेश सचिव यदुवीर पाल, गौरव मौर्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, घनश्याम मौर्य जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, आदि कृषि छात्र नेता मौजूद रहे।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget