प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
अंकुर पाठक, सुलतानपुर
Last Updated: 17 Jan 2022, 05:45 PM
सुलतानपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में जिले की थाना दोस्तपुर की पुलिस ने थाना प्रभारी श्यामसुन्दर के नेतृत्व में आज एक चोरी के मामले में वांछित अपराधी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया।
मामला थाना दोस्तपुर का है, जहाँ कुछ दिन पहले मुड़िला रोड स्थित शिवाला धाम मंदिर संस्कृत पाठशाला से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू के गयी मामले की विवेचना SSI राम प्रकाश यादव द्वारा की जा रही थी।
इसी क्रम में आज दोस्तपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त नवी गुलाम पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को शाहीपुल बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया और चोरी के माल की बरामदगी की गयी साथ ही गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से एक तमन्चा और एक जिन्दा कारतूस भी मिला।
Post a Comment