सुल्तानपुर। धम्मौर क्षेत्र के रामापुर गांव की बगिया में सोमवार की सुबह पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। शस्त्र बना रहे एक हिस्ट्रीशीटर देव नरायन उर्फ कल्लू निवासी लौहर पश्चिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसओ धम्मौर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर भारी मात्रा में निर्मित तथा अर्द्धनिर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Post a Comment