October 2020

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
सुलतानपुर: थाना कादीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम- कादीपुर खुर्द में शैलेन्द्र मिश्रा पुत्र- सुभग मिश्रा व सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र माता प्रसाद मिश्रा के मध्य कूडा फेकने को लेकर कहा-सुनी व मार-पीट हुई । जिसमें शैलेन्द्र मिश्रा डंडे के चोट से घायल हो गए। जिसे तत्काल जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया, जहां से लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । झगडे में 03 व्यक्ति शामिल थे। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः—   

जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 376 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 37650 रुपये का चालान वसूला गया 

जिले में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-31 व्यक्तियों को अलग-अलग प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


1--- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना नें जिले में 31 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार देर सायं गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड धाम पर गत वर्षों में बनाये गये मूर्ति विसर्जन हेतु स्थल का निरीक्षण किया।

2--- डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त शुद्ध पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। 
          
3--- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व एसपी शिवहरि मीना ने संयुक्त रूप से मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते हुए पाया कि यहाँ गन्दा पानी है, जिसे तत्काल निकाला जाय और सीताकुण्ड घाट व स्थल पर वैरीकेटिंग व टेन्ट लगाये जाने के निर्देश ईओ नगर पालिका व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।

4--- जिलाधिकारी नें यह भी कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भीड़ एकत्रित न होने पाये इसकी भी व्यवस्था पुलिस विभाग सुनिश्चत करे। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा मास्क लगाये जाने पर विशेष जोर दिया।

सुलतानपुर: शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना।

जिलाधिकारी नें समस्याओं के समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी नें कहा- इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन का भी ध्यान रखा गया। DM नें निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें।

1--- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर केएनआईटी गेस्ट हाउस में प्रातः 09 बजे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई।      
 
2--- जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रखे हुए व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त की जाये। किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 में लक्षण की सूचना मिलती है, तो उन्हें तत्काल  भर्ती कराया जाय।
          
3--- जिलाधिकारी ने सर्विलान्स टीम को निर्देशित किया कि जनपद में टेस्टिंग बढ़ायी जाय। उन्होंने एल-1 हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों के खान-पान, स्वास्थ्य तथा साफ-सफाई   नियमित रूप से कराएं जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए।
           
4--- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोविड-19 के दृष्टिगत केएनआई गेट पर आटो वाहन चालक एवं बैट्री रिक्शा चालकों आदि का कोरोना की जॉच स्वयं अपने देख-रेख में चिकित्सा टीम द्वारा करायी। उन्होंने सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया, 28 Oct 2020, 10:41 PM
अंकुर पाठक, सुलतानपुर
सुलतानपुर: वैसे तो दुर्गा पूजा की परम्परा दोस्तपुर कस्बे में काफी पुरानी है, प्रत्येक वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है और लगभग 36 घंटे लंबा विसर्जन होता है, परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी नियमावली के अनुसार संक्षेप में ही मनाई गई। लोगों ने माँ दुर्गा की छोटी प्रतिमाओं को सिर्फ घरों में ही स्थापित किया और पूजा अर्चना की। उसके पश्चात आज लोगों ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का बेहद सादगी के साथ विसर्जन किया, विसर्जन के समय पूरा विसर्जन स्थल जय माता दी के नारों से गूंज उठा। शांति व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेन्द्र कुमार औऱ थानाध्यक्ष दोस्तपुर आर0पी0 रावत पूरी फ़ोर्स के साथ तैनात रहे। इसके अलावा थानाध्यक्ष अखण्डनगर संजय सिंह, थानाध्यक्ष करौंदीकलां चंद्रशेखर, अन्य थानों के साथ अम्बेडकर नगर का पुलिस बल और पी0ए0सी0 के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये।

बिहार: कोरोना काल में हो रहे सबसे बड़े चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है।

बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक मतदान हुआ।

इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिया।

कोरोना के कारण इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया।

बिना मास्क के मतदान करने आए वोटर्स को वोट देने की इजाजत नहीं दी गई। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। 

इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

           
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में आधार नामांकन/ अद्यतन किये जाने की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नये केन्द्र खोलने, आधार कैम्प लगाने एवं बन्द कैम्प तत्काल खुलवाने पर विचार-विमर्श करने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।  
            
जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा जनपद के 18 बैंक शाखाओं में स्थित सभी आधार नामांकन/ अद्यतन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा-बरौंसा, भारतीय स्टेट बैंक-सुलतानपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा-दोस्तपुर, पंजाब नेशनल बैंक-पयागीपुर एवं डाकघर के 3 आधार केन्द्र निष्क्रिय मिलने पर संबंधित को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया। 

बैठक में सीएससी के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि जनपद के 5 सीएससी केन्द्रों पर आधार संशोधन का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही इसे बढ़ाकर 45 किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सीएससी को निर्देशित किया कि अखण्डनगर  ब्लाक में सीएससी को शीघ्र सक्रिय करें, जिससे कि जन सामान्य को आधार में  संशोधन का सुगमतापूर्वक हो सके। 
           

सुलतानपुर: प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये विशेष जागरूकता अभियान संचालित किये जाने के को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज विकास भवन कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ महिला कल्याण विभाग में किया।
           
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जनपद के विकास भवन कार्यालय, तहसील एवं समस्त विकास खण्डों के कार्यालयों में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जायेगी।

उक्त डेस्क पर महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित समस्त कार्यक्रमों की जानकारियाँ उपलब्ध करायी जायेगी एवं एक रजिस्टर रखा जायेगा, जिसमें महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों का लाभ उठाने की इच्छुक महिलाओं/बालिकाओं का विवरण दर्ज किया जायेगा और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु फार्म इत्यादि भरवाकर सम्बन्धित विभाग को भेजा जायेगा तथा विवरण कम्प्यूटराइज्ड कराकर अनुश्रवण किया जायेगा।

1--- जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति बनरहा विकास खण्ड दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज धान क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति बनरहा विकास खण्ड दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी अजय सिंह मौके पर उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी नें अपनी उपस्थिति में कांटे पर तौल कराकर कांटे की गुणवत्ता परखी और वजन मशीन के सम्बन्ध में जानकारी ली। 

2--- जिलाधिकारी द्वारा वेलनेस सेन्टर कटका खानपुर व स्वास्थ्य उप केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने 29.09.2020 को वेलनेस सेन्टर कटका खानपुर का निरीक्षण किया था। सेन्टर के बगल में स्वास्थ्य उप केन्द्र जर्जर हालत में पाया गया था। जिलाधिकारी द्वारा आज पुनः निरीक्षण वेलनेस सेन्टर कटका खानपुर व स्वास्थ्य उप केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कायाकल्प योजनान्तर्गत कराये गये कार्य की गुणवत्ता सही पायी गयी। 

3--- जिलाधिकारी द्वारा केएनआईटी कोविड केयर सेंटर पर बैठक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 9 बजे एल-1 कोविड केयर सेन्टर, केएनआईटी गेस्ट हाउस पर जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के  फैलाव को रोकने तथा संक्रमित व्यक्तियों के ट्रेसिंग एवं उपचार तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें डीएम ने गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

4--- जिलाधिकारी ने  जनता दर्शन के दौरान  पीड़ितो की सुनी समस्याएं और संबंधित को निस्तारण का दिया निर्देश

सुलतानपुर: शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

5--- जिलाधिकारी ने कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत एलईडी मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्वान्ह 10ः30 बजे कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी नें बताया एलईडी मोबाइल वैन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से कौशल सतरंग कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

1---पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाम पर हमला करने का आरोप लगाया है। इमरान खान ने यह प्रतिक्रिया फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर जारी विवाद को लेकर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्लाम की जानकारी न होने के बावजूद मैक्रों ने मुसलमानों पर हमला करते हुए इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया।


2--- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्रिटेन से अच्छी राहत भरी खबर सामने आई है। जहां, अस्पतालों को कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबकि अस्पतालों के स्टाफ से कहा गया है कि जल्द ही उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला बैच सौंप दिया जाएगा।



3--- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सोमवार को ऐलान किया कि रूस अमेरिका की सुरक्षा और गठबंधन के लिए सबसे बड़ा खतरा है। वहीं, उन्होंने चीन को सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी करार दिया। बाइडेन के इस बयान को रूस ने धमकी बताते हुए कहा है कि यह हमारे प्रति नफरत को प्रेरित करने का एक प्रयास है।


4--- बांग्लादेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अधिक तेज कर दिया गया है। सरकार ने 'नो मास्क, नो सर्विस' (मास्क नहीं, सुविधा नहीं) नीति को लागू कर दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक ने फैसला किया कि किसी को भी मास्क के बिना कार्यालयों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


5--- ताइवान को जंगी साजोसामान बेचने पर चीज ने अमेरिका की तीन बड़ी हथियार निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका की बोइंग डिफेंस, लॉकहीड मॉर्टिन और रेथियॉन अब चीन में कोई व्यापार नहीं कर पाएंगी। इन तीनों कंपनियों के बने हुए हथियारों को ही अमेरिका ने ताइवान को बेचा है।

जम्मू में PDP के नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफ्फा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. नेताओं ने इस्तीफा देने की वजह महबूबा मुफ़्ती द्वारा कही गई बातों से पैदा हुई असहजता बताया है. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर को लेकर पिछले साल पांच अगस्त को संविधान में किए गए बदलावों को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक उन्हें चुनाव लड़ने अथवा तिरंगा थामने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

पंजाब में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले में पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को इसे राहुल गांधी निर्देशित नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि ये घटना शर्मनाक तो है लेकिन अनापेक्षित नहीं। इसके अलावा उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर कभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय की इज्जत न करने का आरोप लगाया।

प्याज की कीमतों पर सरकार के कदमों का असर दिखने लगा है. प्याज की रीटेल कीमतों में 10 रुपये की कमी आई है. प्याज उत्पादक क्षेत्रों में भी कीमतों में गिरावट का ट्रेंड दिखा  है. महाराष्ट्र के लासलगांव, जो कि एशिया का सबसे बड़ा प्याज का थोक बाजार है, यहां पर प्याज की थोक कीमतें सिर्फ एक दिन में 5 रुपये गिरकर 51 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं. 

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोमवार की सुबह एक लोहा व्यापारी का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आला अधिकारी व्यापारी के घर की तरफ भागे. मौके पर पुलिस के साथ ही स्थानीय नेता भी मौजूद हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


हरियाणा के साथ पंजाब में पराली जलाने का असर दिल्ली-एनसीआर में साफतौर पर दिखाई देने लगा है। पंजाब व हरियाणा सहित आसपास के राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। राजपथ व रायसीना हिल पर सोमवार दिन में राष्ट्रपति भवन तीन बजे के आसपास स्मॉग में ओझल हो गया। इससे पहले सोमवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में स्मॉक की चादर छाई हुई है।

सुलतानपुर: जिला विद्यालय निरीक्षक जे0पी0 यादव ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नंबर का ऑथिन्टीकेशन होने के पश्चात् ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गई है |

इस व्यवस्था में छात्र का आधार नंबर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्मतिथि का मिलान आधार कार्ड (UIDAI) से ऑनलाइन मिलान किया जायेगा, जिस हेतु आधार लिंकेज मोबाइल पर OTP की व्यवस्था की गई है | 

DIOS नें कहा है कि संज्ञान में आ रहा है कि छात्र छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय आधार नंबर/छात्र/छात्रा का सही नाम/सही जन्मतिथि के गलत अंकन के कारण OTP वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है | चूंकि OTP वेरिफिकेशन की व्यवस्था केवल 3 बार ही उपलब्ध है जिससे छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में अवरोध हो रहा है | 
 
उन्होंने बताया है कि अस्तु उक्त को ध्यान में रखते हुये निदेशालय समाज कल्याण द्वारा प्रथम 3 अवसर पूर्ण करने के पश्चात् पुनः 3 अवसर प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है | यह अतिरिक्त 3 अवसर प्रथम 3 अवसरों के पश्चात् आवेदन पत्र न भर पाने की स्थिति में 3 दिन के पश्चात् (72 घंटे के उपरांत) उपलब्ध होगा यह ध्यान रहे कि प्रथम 3 अवसर पूर्ण करने के पश्चात पुनः 3 अवसर ही मिलेंगे |

सुलतानपुर: शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 9 बजे एल-1 कोविड केयर सेन्टर, केएनआईटी गेस्ट हाउस पर जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के  फैलाव को रोकने तथा संक्रमित व्यक्तियों के ट्रेसिंग एवं उपचार तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें डीएम ने गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।    

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एल-1 कोविड केयर सेन्टर पर भर्ती मरीजों को समय से नाश्ता/भोजन  दिये जाये तथा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नियमित विशेष ध्यान दिया जाय।  
           
जिलाधिकारी ने कहा कि आइसोलेट मरीजों एवं एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों के चल रहे उपचार के साथ-साथ अब तक डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक ट्रेसिंग कर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद मानक के अनुरूप की होम आसोलेशन की सुविधा दी जाय तथा संक्रमित मरीजों को एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती करा कर उनके समुचित उपचार किये जायें ।

डीएम ने निर्देशत किया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र  के जिन मोहल्लों एवं ग्रामों में कोविड संक्रमित व्यक्ति ज्यादा मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में कैमिकल स्प्रे, साफ-सफाई कराने के साथ-साथ कान्टैक्ट ट्रेसिंग सघनता से करायी जाय।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता ने आज ग्राम पंचायत पदमरा बेनी सागो विकास खण्ड कूरेभार में निर्मित सामुदायिक शौंचालय एवं व्यक्तिगत शौंचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मौके पर शौंचालय प्रयोग में पाया गया। शौंचालय में पानी की व्यवस्था हैण्डपम्प/समरसेबल लगाकर की गयी है।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई आदि का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में बने व्यक्तिगत शौंचालय का भी निरीक्षण किया। अमरावती, राम बचन, राधा, राजबहादुर, नीलम, लल्लन, संगीता, दद्दन के शौंचालय एस0बी0एम0 से निर्मित है, जो मौके पर उपयोग में पाये गये। 

तत्पश्चात जिलाधिकारी नें खण्ड विकास कार्यालय कूरेभार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपस्थित पंजिका के अनुसार सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय में कार्यरत पत्र वाहक शक्ती सिंह, चौकीदार नथूराम के सर्विस बुक का अवलोकन किया। जो कि अद्यतन पाया गया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय में निर्मित माडल प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया, जो निर्माणाधीन है सही पाया गया।

प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ ही दशमी तिथि पर दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन प्रभु श्रीराम की पूजा होती है और रावण के पुतले का दहन किया जाता है. लेकिन भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां रावण को जलाने की बजाए उसकी पूजा की जाती है.

उत्तर प्रदेश के बिसरख गांव में रावण का मंदिर बना हुआ है और यहां पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ लोग रावण की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि बिसरख गांव रावण का ननिहाल था.

कहा जाता है कि मंदसौर का असली नाम दशपुर था और यह रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका था. ऐसे में मंदसौर रावण का ससुराल हुआ. इसलिए यहां दामाद के सम्मान की परंपरा के कारण रावण के पुतले का दहन करने की बजाय उसकी पूजा की जाती है.

मध्य प्रदेश के रावनग्राम गांव में भी रावन का दहन नहीं किया जाता है. यहां के लोग रावण को भगवान के रूप में पूजते हैं. इसलिए इस गांव में दशहरे पर रावण का दहन करने के बजाए उसकी पूजा की जाती है. इस गांव में रावण की विशालकाय मूर्ति भी स्थापित है.

राजस्थान के जोधपुर में भी रावण का मंदिर है. यहां के कुछ समाज विशेष के लोग रावण का पूजन करते हैं और खुद को रावण का वंशज मानते हैं. यही कारण है कि यहां लोग दशहरे के अवसर पर रावण का दहन करने की बजाए रावण की पूजा करते हैं.

आंध्रप्रदेश के काकिनाड में भी रावण का मंदिर बना हुआ है. यहां आने वाले लोग भगवान राम की शक्तियों को मानने से इनकार नहीं करते, लेकिन वे रावण को ही शक्ति सम्राट मानते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव के साथ रावण की भी पूजा की जाती है.

कांगड़ा जिले के इस कस्बे में रावण की पूजा की जाती है. मान्यता है कि रावण ने यहां पर भगवान शिव की तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उसे मोक्ष का वरदान दिया था. यहां के लोगों की ये भी मान्यता है कि अगर उन्होंने रावण का दहन किया तो उनकी मौत हो सकती है. इस भय के कारण भी लोग रावण के दहन नहीं करते हैं बल्कि पूजा करते हैं.

अमरावती के गढ़चिरौली नामक स्थान पर आदिवासी समुदाय द्वारा रावण का पूजन होता है. कहा जाता है कि यह समुदाय रावण और उसके पुत्र को अपना देवता मानते हैं.

जानकारी का सोर्स- आज तक, फोटो- गूगल

वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 संकट के कारण RBI की तरफ से कर्ज चुकाने को लेकर दी गई मोहलत से जुड़े ब्याज से छूट देने को लेकर दिशानिर्देश को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 2 करोड़ रुपये तक के कर्ज पर छह महीने के लिए दी गई मोहलत के दौरान 'ब्याज पर ब्याज' और साधारण ब्याज के बीच अंतर के बराबर राशि का भुगतान सरकार करेगी.

सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि अगर किसी कर्जदार ने मोराटोरियम का लाभ नहीं उठाया और EMI का समय पर भुगतान समय पर किया है तो बैंक से उन्हें कैशबैक मिलेगा. इस स्कीम के तहत ऐसे कर्जदारों को 6 महीने के सिंपल और कम्पाउंड इंट्रेस्ट में डिफरेंस का लाभ मिलेगा. 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को RBI की तरफ से कर्ज लौटाने को लेकर दी गई मोहलत के तहत 2 करोड़ रुपये तक के कर्ज पर ब्याज छूट योजना को जल्द- से -जल्द लागू करने का निर्देश दिया था. इसके बाद वित्त मंत्रालय की तरफ से यह दिशानिर्देश आया है. वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार कर्जदार संबंधित ऋण खाते पर योजना का लाभ ले सकते हैं.

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in

Last Updated: Fri, 23 Oct 2020; 02:15:00 PM

सुलतानपुर: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के तहत महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की जा रही रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिवहरी मीणा द्वारा जनपद के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है, जिस पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी, जिससे महिलाएं अपनी समस्याओं को सुगमतापूर्वक पुलिस तक पहुंचा सकेंगी। 

आज थाना दोस्तपुर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत द्वारा भी महिला हेल्प डेस्क का उद्दघाटन किया गया। इस मौके पर ए0बी0राय0 अनुपम स्कूल की छात्राएँ भी मौजूद रहीं। छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करते हुए म0का0 रश्मि, म0का0 दीक्षा एवं सी0एच0सी0 दोस्तपुर की स्टाफ नर्स रेशमा बानो ने 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकाल सेवा, 1098 चाइल्डलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की जानकारी दी।

इस मौके पर थाना दोस्तपुर के पुलिस कर्मी, क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon:12Oct 2020; 02:28:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी  अरुण कुमार की अध्यक्षता मे आज L2 हास्पिटल गौरीगंज में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैंपल के संबंध में जानकारी ली तथा सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लक्षण युक्त सैंपल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जिन गांव में अभी तक कोई भी कोरोना के केस नहीं आए हैं  वहां पर  सर्विलांस टीम के सक्रिय बढ़ाते हुए  अधिक से अधिक सैंपलिंग कराई जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित की जाये, कान्टैक्ट ट्रेसिंग के समय मरीज की बैकग्राउण्ड हिस्ट्री, भ्रमण विवरण की जानकारी अवश्यक की जाये कि वह कहां-कहा गया, किसके सम्पर्क में रहा, कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य विशेष ध्यान देकर सुनिश्चत किया जाये।

पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य किया जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। कोविड अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नाश्ता की व्यवस्था एवं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये।

कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक भोजन देने के साथ-साथ उनका देखभाल भी बेहतर ढंग से किया जाये ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद अमेठी में 105061  सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 2599  मरीज पॉजिटिव आए हैं, अब तक 2296 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज  किए गए हैं, वर्तमान में  279 एक्टिव केस हैं तथा अब तक जनपद में कुल  24 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की टीम बनाकर प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने संबंधी जांच कराने के निर्देश दिए, साथ ही सभी उप जिला अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र के प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों की प्रतिदिन कोविड जांच कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, यदि कोई हॉस्पिटल कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने में लापरवाही करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


सुल्तानपुर :राजस्थान में करौली जिले के बूकना गांव में मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था।जिसका आक्रोश पूरे भारत में देखने को मिल रहा है।जगह जगह समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध प्रर्शन किया, कैंडिल मार्च किया ।

इसी क्रम में सुल्तानपुर के उघरपुर के पांडेयपुर सुरौली में भी इसका विरोध देखने को मिला,राजस्थान के करौली में ज़िंदा पुजारी को जलाने के विरोध में दर्जनों युवााओं शांतिपूर्ण रुप से कैंडल मार्च किया। इस अवसर पर नीरज पांडेय, मृतुन्जय मिश्रा, प्रभात मिश्रा,मुन्ना,अन्नू, गोलू, शिवम् पांडेय,संदीप, आदर्श, हरिओम, अवधेश यादव,सौरभ, समेत दर्जनों ग्राम वासी मौजूद रहे।




सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Sat:10Oct 2020; 07:14:00 PM
अमेठी: जिले की कोतवाली गौरीगंज के महिमापुर में बीते 8 Oct को सनसनी खेज हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने बताया कि आज  प्र0नि0 अरुण कुमार द्विवेदी थाना गौरीगंज ने पुलिस टीम के सहयोग से अभियुक्त गुंजन उर्फ पर पीरेश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुरेश कुमार श्रीवास्तव नि0 महिमापुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को मुसाफिरखाना मोड़ कस्बा गौरीगंज से समय 09:00 बजे प्रातः में गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के पास से 1बांका व मृतक का मोबाइल, घटना के समय अभियुक्तगण द्वारा जो कपड़ा पहना गया था वह कपड़ा खून आलूद बरामद किया गया । 

पुलिस अधीक्षक से अभियुक्त पीरेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपनी मां साधना श्रीवास्तव के साथ मिल कर  मामा मृतक श्रीकृष्ण उर्फ किशन की हत्या दिनांक 07/08.10.2020 की रात्रि में कर दिया क्योंकि मां के मामा श्री कृष्ण अपनी जमीन व बैंक में जमा पैसे को निकालकर जनपद रामपुर नि0 रामगोपाल को देना चाहते थे हम लोगों को नहीं देना चाहते थे  तथा सहारा में 12 एकाउंट में 02 लाख रुपये वर्ष 2014 से जमा थे जिसका नामिनी पीरेश उर्फ गुंजन था जो पैसा अब लगभग 4 लाख 30 हजार हो गया वह पैसा भी रामगोपाल को ही देना चाहता थाl

इस रंजिश के कारण मैं और मेरी मां द्वारा श्रीकृष्ण की हत्या कर दीlएस पी ने बताया कि दिनांक 08.10.2020 को वादिनी  साधना देवी पत्नी स्व0  सुरेश कुमार श्रीवास्तव नि0 ग्राम महिमापुर सरायभागमानी थाना गौरीगंज द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 08.10.2020 को मैं घर के बरामदे में सो रही थी कि बगल की चारपाई पर मेरे मामा श्री कृष्ण पुत्र दौलत नि0 धर्म सिंह का पुरवा मजरे किटायावां थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी सो रहे थे कि रात में बांके से मेरे मामा जी की हत्या जमीन व सम्पत्ति के लालच में रामजी व उसके साथी द्वारा कर दी गई है । इस सूचना पर मु0अ0स0 482/20 धारा 302,34 भादवि पंजीकृत किया गया था पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया ।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Sat:10Oct 2020; 07:08:00 PM
जामो: जिलाधिकारी  अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने आज विकासखंड जामो अंतर्गत ग्राम पंचायत रेसी में कराए जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

बताते चलें कि ग्राम पंचायत रेसी में आपसी रंजिश के चलते विगत कई वर्षों से विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे, मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल अपराधियों पर कार्यवाही कराते हुए भारी पुलिस बल के साथ लगभग 2 माह पूर्व उक्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव का संयुक्त खाता खुलवा कर विकास कार्य प्रारंभ कराया था।

जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत रेसी में लगभग 1.50 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिनमें 17 इंटरलॉकिंग के कार्य, 14 हैंडपंप मरम्मत, 5 हैंडपंप रिबोर, सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प योजना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय  के सुदृढ़ीकरण का कार्य, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा आदि कार्य कराए जा रहे हैं, जिनमें से 7 इंटरलॉकिंग के कार्य  पूर्ण किए जा चुके हैं तथा शेष कार्य भी 1 से 2 माह में पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने वाले व्यक्तियों के ऊपर भी कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंटरलॉकिंग का कार्य, कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय में कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, खंड विकास अधिकारी जामों, थानाध्यक्ष जामों सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

फ़ाइल फोटो

सुल्तानपुर : बजरंग दल की स्थापना 8 दिवस के अवसर पर विभाग संगठन मंत्री उमाकांत विहिप/बजरंग दल ने बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टुबर 1984 को अयोध्या में हुई। ‘‘श्रीराम जानकी रथ यात्रा’’ अयोध्या से प्रस्थान के समय तत्कालीन सरकार ने सुरक्षा देने से मना कर दिया उस समय संतो के आवाहन पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा वहां उपस्थिति युवाओं को यात्रा की सुरक्षा का दायित्व दिया। श्रीराम के कार्य के लिए हनुमान सदा उपस्थित रहे है। उसी प्रकार आज के युग में श्रीराम के कार्य के लिए यह बजरंगियों की टोली ‘‘बजरंग दल’’ के रूप में कार्य करेगी ऎसा तय हुआ।देश भर के युवा राष्ट्र और धर्म के कार्य के लिये आतुर थे माने वह प्रतीक्षा ही कर रहे थे, जैसे ही अवसर आया सम्पूर्ण देश की राष्ट्रभक्ति तरूणाई बजरंगदल के रूप में प्रकट हो गयी।

बजरंगदल के कार्य के विषय में बताते हुए संगठन मंत्री उमाकांत ने बताया कि बजरंगदल का संगठन किसी के विरोध में नही बल्कि हिन्दूओं को चुनोती देने वाले असमाजिक तत्वों से रक्षा के लिये हुआ। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के विभिन्न चरणों की घोषणा होती रही और बजरंगदल उस अभियान को सफलता पूर्वक करता गया। रामशिला पूजन, चरण पादुका पूजन, राम ज्योति यात्रा, कारसेवा, शिलान्यास आदि।

 राष्ट्र विरोधी एवम् हिंदू विरोधी ताकतों को सचेत करते हुए संगठन मंत्री उमाकांत ने तीखे शब्दों में कहा कि 30 अक्टूबर, 02 नवम्बर 1990 की कारसेवा का दृश्य यह प्रकट करता है कि हिन्दू युवा हिन्दूमान विन्दुओं का अपमान नही सह सकता चाहे कितना भी बलिदान देना पड़े। अनेक बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का बलिदान 1990 की कारसेवा में हुआ। लेकिन बजरंगदल अधिक प्रभावी और सक्रियता से आन्दोलन में भूमिका निर्वाह करने लगा। अपने देश में हिन्दुओं की इस दशा पर सम्पूर्ण देश आक्रोशित हुआ।परिणाम स्वरूप शौर्य का 1992 की कारसेवा में सम्पूर्ण हिन्दू समाज का आक्रोश प्रकट हुआ, और इतिहास बन गया। आज देश भर में बजरंगदल सक्रिय है।


हिन्दू धर्म, हिन्दू मानबिन्दुओं की रक्षा, शाश्वत हिन्दू जीवन मूल्यों का संरक्षण राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर एक सशक्त युवाओं की टोली बजरंगदल के रूप में कार्य कर रही है।

श्रीराम के कार्य के लिए जन्मे श्रीराम के कार्य में अवरत प्रयास रत है। ‘‘सेवा सुरक्षा संस्कार’’ के कार्य का आधार बना कर ‘‘जयकारा वीर बजरंगे-हर हर महादेव’’ उद्बोध के साथ बढ़ते जा रहे हैं।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Sat:10Oct 2020; 11:18:00 AM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद के समस्त किसानों को सूचित करते हुए कहा है कि किसान भाई यदि खेतों में फसल अवशेष/पराली जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने पर संबंधित किसान को जुर्माना देना पड़ेगा,यह जुर्माना जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर लगेगा तथा एक बार से अधिक बार पराली जलाते पाये जाने पर अर्थदण्ड के साथ कारावास की कार्यवाही भी की जा सकती है।

फसल अवशेष जलाने पर जुर्माना राशि की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 02 एकड़ से कम पर 2500/- रूपये, 2 से 5 एकड़ पर 5000/- रूपये तथा 5 एकड़ से अधिक पर 15000/- रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि फसल का अवशेष जलाने पर रासायनिक क्रियाओं से पर्यावरण को बहुत तेजी से नुकसान पहुंचता है।फसल अवशेषों को जलाने से जड़,तना,पत्तियो में संचित लाभदायक पोषण तत्वों का नष्ट हो जाना।फसल अवशेषों को जलाने से लाभदायक मित्र कीट जलकर मर जाते हैं,जिसके कारण वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

जिलाधिकारी ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि फसल के अवशेष खेतों में न जलायें अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर नियमानुसार जुर्माना करने की कार्यवाही संपादित कर दी जाएगी,जिसके लिये किसान भाई स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आज सायं जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सीडीओ द्वारा कृषि एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भूमि एवं जल संरक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  
              
बैठक का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी/सचिव भूमि एवं जल संरक्षण समिति आशीष कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी श्री वत्स तथा समिति के सदस्यों के समक्ष पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, 

जनपद में चल रहे भूमि संरक्षण कार्यों की अब तक की प्रगति, पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, फसलोत्पादन कार्य वर्ष 2019-20, वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु चयनित/तैयार की गयी

परियोजनाओं के व्यय आंगड़न पर विचार-विमर्श एवं अनुमोदन, मनरेगा कन्वर्जेन के अन्तर्गत कृषि विभाग(भूमि संरक्षण अनुभाग) सुलतानपुर  द्वारा  वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की कार्य योजना, वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत 20 लघु खेत तालाबों के आवेदकों पर विचार-विमर्श, वर्ष 2020-21 आर0आई0डी0एफ0 कार्पस फण्ड द्वारा विभिन्न संरचाओं की मरम्मत कार्य हेतु उपलब्ध धनराशि, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित अन्य योजनाओं पर विचार-विमर्श, मनरेगा अन्तर्गत भूमि एवं जल संरक्षण की परियोजनाओं का सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट आदि की समीक्षा कर सीडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने क्षेत्र में कराये गये कार्यों के बारे में सम्बन्धित से जानकारी ली।  
    

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Fri:09Oct 2020; 04:32:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को सभागार में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन पर नियमित रूप से ध्यान दें, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन कराते हुए जन समस्याएं सुनी तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष लगभग 23 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें नाली विवाद, भूमि पर अवैध कब्जे, वसीयत, भूमि की पैमाइश, शौचालय, राशन आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अपरान्ह में विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेषनपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये सम्पर्क मार्ग, खड़्डजा कार्य तथा महिला स्वयं सहायता द्वारा संचालित पोल्ट्री शेड, ग्राम पंचायत रामगढ़ व आनापुर, नरायणगंज में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवाये जा रहे हेल्थ वेलनेस सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों के सत्यापन में गुणवत्ता संतोष जनक पायी तथा वेलनेस सेन्टर रामगढ़ के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें फिनीशिंग का कार्य मौके पर होते हुए पाया। वेलनेस सेन्टर आनापुर नरायणगंज में मौके पर अवशेष कार्य को शीघ्र पुनः पूर्ण कराकर स्वास्थ्य विभाग को हस्तानान्तरित कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को दिये। 

उक्त निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा आवासीय/अनावासीय अग्निश्मन केन्द्र लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि इस केन्द्र की स्वीकृत लागत 763.89 लाख रूपये के सापेक्ष 190 लाख रूपये अवमुक्त हुआ है, जिसमें से 45 लाख रूपये का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 
 
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 निर्माण इकाई 8 लखनऊ को निर्देशित किया कि मुख्य बिल्डिंग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुरूप यथाशीघ्र कराया जाय। उन्होंने बिल्डिंग में लगे मटेरियल की भी जॉच करायी जो संतोष जनक मिला।

 सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  पूर्वान्ह  से जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों को कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता तथा मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा संयुक्त रूप से पूर्वान्ह 10.10 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक जे0पी0 यादव कार्यालय मे उपस्थित मिले । डीएम ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया ।

इस कार्यालय में कुल 16 कर्मचारी कार्यरत है । उपस्थिति पंजिका में कई कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर नही बनाये गये थे, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि 02 कर्मचारी हस्ताक्षर करने के पश्चात् लेखा कार्यालय केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज में ड्यिूटी पर चले जाते है। एक कर्मचारी मेडिकल पर था ,परन्तु उसका अंकन उपस्थिति पंजिका में नही किया गया था।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका का अवलोकन  किया करें और जो भी कर्मचारी अवकाश/ड्यिूटी पर हो उसका अंकन उपस्थिति पंजिका में उसी दिन समय से करना सुनिश्चित करें ।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Thus:08oct 2020; 04:30:00 PM
मोहनगंज: आतिशबाजी के अर्धनिर्मित पटाखे व दो झोलों में आतिशबाजी के विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।

अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी दशहरा व दीपावली त्यौहार को देखते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्त 1 सिराज अहमद पुत्र मो0 उमर, 2. मुमताज अहमद पुत्र सिराज अहमद को पानी की टंकी के पास ग्राम कमई से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से 01 बोरा अर्धनिर्मित पटाखे व दो झोलों में आतिशबाजी बनाने वाला विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ ।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। विस्फोटक पदार्थ का लाइसेंस मांगने पर दिखा न सके। थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुलतानपुर: 01 से 07 अक्टूबर के मध्य वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन, सुल्तानपुर जनपद में 01 अक्टूबर, 2020 को लोको नर्सरी पर,  02 अक्टूबर को पारसपट्टी नर्सरी पर,  03 अक्टूबर को शाहपुर जंगल में, 04 अक्टूबर को रेंज परिसर पंचोपीर,  05 अक्टूबर को गौरा बीबीपुर नर्सरी, 06 अक्टूबर को हरीपुर नर्सरी तथा 07 अक्टूबर, 2020 को पर्यावरण पार्क में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में वन्यजीवों की पहचान उनके संरक्षण एवं राज्य पक्षी सारस, राज्य पशु बारहसींहा के बारे में बताया गया।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा निषाद बस्ती कस्बा विकास खण्ड कूरेभार बाधमण्डी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि निषाद मण्डी/बाधमण्डी में शेड लगा हुआ था। मण्डी के गोदाम को बाधबान मून्ज कल्याण समिति सुलतानपुर की अध्यक्ष रेखा निषाद को दिनांक 5.11.2018 को किया जा चुका है। बाधमण्डी में साफ-सफाई का अभाव पाया गया।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास भवन में स्थापित मनरेगा सेल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया ,जिसमें कुल 06 कर्मचारी कार्यरत है । एक कर्मचारी बबिता पाण्डेय समय 10.10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं। जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा को निर्देशित किया कि उक्त कर्मचारी को सचेत करें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश की गाइड लाइन्स कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व की भॉति चेहल्लुम एवं दुर्गापूजा व दशहरा का त्यौहार अपने घरों में ही मनायें तथा किसी भी प्रकार का कोई जुलूस न निकालें एवं दुर्गा पूजा पर्व पर रामलीला का मंचन वर्च्युअल टेलीकास्ट के द्वारा करें।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Thus:08Oct 2020; 02:45:00 PM
अमेठी: जनपद में गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर गांव में अपनी भांजी के घर आए 65 वर्षीय बुजुर्ग की रात्रि में घर के बाहर बरामदे में सोते समय धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया और रिश्तेदारों को कानो कान खबर नहीं लगी।

जिसकी जानकारी जैसे ही सुबह गांव वालों को लगी गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म सिंह का पुरवा निवासी श्रीकृष्ण श्रीवास्तव पुत्र दौलत लाल श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के रामपुर में रह कर कमाते खाते थे।

बताया जाता है कि इनके परिवार में भाइयों एवं उनके परिवार के अलावा और कोई भी नहीं था। मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद यह अपने घर वापस आए थे और तब से यही रह रहे थे।

अभी पिछले 1 हफ्ते से यह अपने घर से अपनी भांजी के ससुराल गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर गांव गए हुए थे और वहीं पर रह रहे थे। तभी बीती रात लगभग 3:30 बजे घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय श्रीकृष्ण श्रीवास्तव की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई जैसे ही इस बात की सूचना घर वालों तथा गांव वालों को लगी गांव में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। लोग बताते हैं कि यह अपनी भांजी को बहुत मानते थे। इसलिए आए दिन वहां आते जाते थे और रहा करते थे।

कहा जा रहा है की भाइयों से संपत्ति का विवाद चल रहा था। इन की संताने ना होने के चलते भाई बंधु इनकी संपत्ति हासिल करना चाहते थे। उनको इस बात का अंदेशा था कि कहीं वह अपनी जमीन जायदाद भांजी को ना दे दें।

कहीं ना कहीं इसी के चलते उनकी हत्या हुई है, अर्थात हत्या की वजह जमीनी विवाद निकल कर आ रहा है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी तक पुलिस महकमे ने नहीं किया है पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच में जुट गई है।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश की गाइड लाइन्स कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व की भॉति चेहल्लुम एवं दुर्गापूजा व दशहरा का त्यौहार अपने घरों में ही मनायें तथा किसी भी प्रकार का कोई जुलूस न निकालें एवं दुर्गा पूजा पर्व पर रामलीला का मंचन वर्च्युअल टेलीकास्ट के द्वारा करें।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 की गाइड लाइन्स के अन्तर्गत पूर्व की भांति चेहल्लुम एवं दुर्गापूजा का आयोजन अपने घरों के अन्दर ही करें। उन्होंने कहा कि इस जनपद को बचाना है, कोविड-19 को हराना है।

सुलतानपुर:  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व समस्त शाखा प्रभारीगण द्वारा भाग लिया गया।

गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह बताया गया कि भूमि विवादों को चिन्हित कर राजस्व एवं पुलिस की टीम नियुक्त कर मामले को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये गये:-

पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को संकुशल सम्पन्न कराने हेतु  समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व एण्टीरोमियो अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें तथा यह भी अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियो को प्रतिदिन अपने अपने थाना क्षेत्र में पेंदल गस्त कर , संदिग्ध वाहनो/ संदिंग्ध व्यक्तियो की व बैंको की संघन चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

थाने पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल FIR पंजीकृत कर विवेचना की जाए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानो को यह भी निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर  वांछित/वारण्टी/फरार/ ईनामिया आपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाये

थानो पर लम्बित विवेचनाओ/आई0जी0आर0एस0 एवं जनसूचना का निस्तारण समय पर किया जाये। जिन थानो में विवेचना/आई0जी0आर0एस0 एवं जनसूचना लम्बित पाये गये उन थाना प्रभारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सम्मन,बी.डब्लू व नोटिस का तामिला सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष समय पर कराना सुनिश्चित करें।

थाना क्षेत्र में सक्रिय / जेल से छुटे हुए अपराधियो का नियमित निगरानी व उनका डोजियर भराना सुनिश्चित करें।

सप्ताह में एक दिन थानो पर पुलिस कर्मियो द्वारा स्वच्छता का अभियान चला कर थानो को स्वच्छ रखें।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Wed:07Oct 2020; 08:52:00 PM
अमेठी: जनपद मुख्यालय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आईटीआई) गौरीगंज के परिसर में 05 करोड़ की लागत से 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।

जिसको लेकर आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आईटीआई परिसर में भूमि की उपलब्धता को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ऑडिटोरियम का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच0ए0एल0) द्वारा सीएसआर फंड से कराया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यदायी संस्था नामित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी ने एच0ए0एल0 के अधिकारियों के साथ बैठक कर आडिटोरियम के निर्माण को लेकर कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त सीएसआर फंड से जनपद में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए आर0ओ0 सिस्टम तथा सी0सी0 रोड का भी निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue:07Oct 2020; 08:25:00 PM
 
अमेठी: 12 वर्षीय सुमित यादव नाम के नाबालिक बच्चे के संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से रस्सी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

बताया जाता है कि सुमित की मां को कैंसर की बीमारी होने के कारण उसके पिता राम मूरत यादव पत्नी का इलाज कराने इस समय चंडीगढ़ गया हुआ है। सुमित अपने गांव में अकेले अपनी बूढ़ी दादी के साथ रहता था व गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता था।

आत्महत्या की खबर पाकर स्थानीय संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। यहां सवाल यह उठता है कि 12 वर्ष का नाबालिक किशोर नीम के पेड़ पर कैसे चढ़ा और किन परिस्थितियों में चढ़ा।

कहीं न कहीं इस मामले में किसी साजिश का शिकार तो नहीं बनाया गया है नाबालिक। क्या पुलिस आत्महत्या के राज को खोल पाएगी।फिलहाल मौत की सूचना पाकर नाबालिक पिता और उसकी माता की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

सुलतानपुर: जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद के आलू उत्पादक कृषकों को सूचित किया है कि उद्यान विभाग को 100 कुन्तल आलू बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आलू बीज प्राप्त करने हेतु अब कुल 103 कृषकों द्वारा आवेदन-पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया है।

उन्होंने बताया कि आवेदन के अनुसार मांग की गयी आलू बीज की कुल मात्रा 197.50 कुन्तल है, जो कि विभागीय आवंटन से 91.50 कुन्तल अधिक है। अतः अब आलू बीज की मांग हेतु आवेदन-पत्र कार्यालय में प्रस्तुत न किया जाय।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के नवीन 37 प्रारूप पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

डीएम ने विभागवार समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाये तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों  को पहुंचाए ।

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से प्रारूप वार प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने समीक्षा में मुख्य रूप से नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम के प्रारूपों पर पुनर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।



पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
थाना लम्भुआ: पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधि0 से सम्बन्धित अभि० मुस्तफा ग्राम बहरौली थाना लम्भुआ, टिन्कू यादव ग्राम अहिरीपर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभि० मुस्तफा के पास से 1 देशी तमन्चा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया।
थाना कुड़वार: पुलिस द्वारा NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी पूरे उदयराम मजरे नरोत्तमपुर थाना कुड़वार के कब्जे से 1150 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना को0नगर: पुलिस द्वारा धारा- 307 से सम्बन्धित अभियुक्त अदित्य सिंह पुत्र सर्वेन्द्र प्रकाश सिंह नि0- के0एन0आई0टी0 थाना- को0नगर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। 

थाना धम्मौर: पुलिस टीम द्वारा धारा 302,307 एवं अन्य कई धाराओं से सम्बन्धित अभियुक्त संजय पाल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी अमेठा बहेलिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को बहद ग्राम अमेठा बहेलिया से गिरफ्तार किया गया।

थाना धम्मौर: पुलिस टीम द्वारा NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त नरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिंह निवासी उघरपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा मिली सूचना के आधार पर जिले में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-14 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget