सुलतानपुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व समस्त शाखा प्रभारीगण द्वारा भाग लिया गया।
गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह बताया गया कि भूमि विवादों को चिन्हित कर राजस्व एवं पुलिस की टीम नियुक्त कर मामले को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये गये:-
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को संकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व एण्टीरोमियो अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें तथा यह भी अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियो को प्रतिदिन अपने अपने थाना क्षेत्र में पेंदल गस्त कर , संदिग्ध वाहनो/ संदिंग्ध व्यक्तियो की व बैंको की संघन चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
थाने पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल FIR पंजीकृत कर विवेचना की जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानो को यह भी निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर वांछित/वारण्टी/फरार/ ईनामिया आपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाये
थानो पर लम्बित विवेचनाओ/आई0जी0आर0एस0 एवं जनसूचना का निस्तारण समय पर किया जाये। जिन थानो में विवेचना/आई0जी0आर0एस0 एवं जनसूचना लम्बित पाये गये उन थाना प्रभारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सम्मन,बी.डब्लू व नोटिस का तामिला सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष समय पर कराना सुनिश्चित करें।
थाना क्षेत्र में सक्रिय / जेल से छुटे हुए अपराधियो का नियमित निगरानी व उनका डोजियर भराना सुनिश्चित करें।
सप्ताह में एक दिन थानो पर पुलिस कर्मियो द्वारा स्वच्छता का अभियान चला कर थानो को स्वच्छ रखें।
Post a Comment