सुलतानपुर: जिला विद्यालय निरीक्षक जे0पी0 यादव ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नंबर का ऑथिन्टीकेशन होने के पश्चात् ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गई है |
इस व्यवस्था में छात्र का आधार नंबर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्मतिथि का मिलान आधार कार्ड (UIDAI) से ऑनलाइन मिलान किया जायेगा, जिस हेतु आधार लिंकेज मोबाइल पर OTP की व्यवस्था की गई है |
DIOS नें कहा है कि संज्ञान में आ रहा है कि छात्र छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय आधार नंबर/छात्र/छात्रा का सही नाम/सही जन्मतिथि के गलत अंकन के कारण OTP वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है | चूंकि OTP वेरिफिकेशन की व्यवस्था केवल 3 बार ही उपलब्ध है जिससे छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने में अवरोध हो रहा है |
उन्होंने बताया है कि अस्तु उक्त को ध्यान में रखते हुये निदेशालय समाज कल्याण द्वारा प्रथम 3 अवसर पूर्ण करने के पश्चात् पुनः 3 अवसर प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है | यह अतिरिक्त 3 अवसर प्रथम 3 अवसरों के पश्चात् आवेदन पत्र न भर पाने की स्थिति में 3 दिन के पश्चात् (72 घंटे के उपरांत) उपलब्ध होगा यह ध्यान रहे कि प्रथम 3 अवसर पूर्ण करने के पश्चात पुनः 3 अवसर ही मिलेंगे |
Post a Comment