सुल्तानपुर :राजस्थान में करौली जिले के बूकना गांव में मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था।जिसका आक्रोश पूरे भारत में देखने को मिल रहा है।जगह जगह समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध प्रर्शन किया, कैंडिल मार्च किया ।
इसी क्रम में सुल्तानपुर के उघरपुर के पांडेयपुर सुरौली में भी इसका विरोध देखने को मिला,राजस्थान के करौली में ज़िंदा पुजारी को जलाने के विरोध में दर्जनों युवााओं शांतिपूर्ण रुप से कैंडल मार्च किया। इस अवसर पर नीरज पांडेय, मृतुन्जय मिश्रा, प्रभात मिश्रा,मुन्ना,अन्नू, गोलू, शिवम् पांडेय,संदीप, आदर्श, हरिओम, अवधेश यादव,सौरभ, समेत दर्जनों ग्राम वासी मौजूद रहे।
Post a Comment