1--- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना नें जिले में 31 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार देर सायं गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड धाम पर गत वर्षों में बनाये गये मूर्ति विसर्जन हेतु स्थल का निरीक्षण किया।
2--- डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त शुद्ध पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
3--- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व एसपी शिवहरि मीना ने संयुक्त रूप से मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते हुए पाया कि यहाँ गन्दा पानी है, जिसे तत्काल निकाला जाय और सीताकुण्ड घाट व स्थल पर वैरीकेटिंग व टेन्ट लगाये जाने के निर्देश ईओ नगर पालिका व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
4--- जिलाधिकारी नें यह भी कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भीड़ एकत्रित न होने पाये इसकी भी व्यवस्था पुलिस विभाग सुनिश्चत करे। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा मास्क लगाये जाने पर विशेष जोर दिया।
Post a Comment