November 2020


सुलतानपुर : धनपतगंज।थाना कूरेभार अंतर्गत हरौरा बाजार स्थित कोचिंग जा रही छात्रा को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया।जिसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी
          घटना के अनुसार राम नगर पूरे हेम सिंह निवासी अशोक सिंह की पुत्री अनामिका (अन्नू)17सुबह हरौरा स्थित कोचिंग के लिए घर से निकली जैसे ही वह हरौरा बाजार पहुंची कि पीछे से आ रही बेकाबू ट्रक  ने रौंद दिया।जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही  आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ रोड जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना कूरेभार प्रभारी   दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया व उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
।घर से हंसी खुसी घर से निकली छात्रा अन्नू को कोचिंग भेजते समय उनके माता पिता को  यह कतई नही पता था कि अब उनकी बिटिया जिंदा वापस नही आएगी।
शनिवार को हरौरा स्थित कोचिंग के लिए निकली बिटिया की दुर्घटना में मौत की खबर पाते ही अचानक गांव में सनसनी फैल गयी 



सुल्तानपुर:विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री उमाकान्त ने बताया कि आगामी 2 दिसम्बर को प्रखंड, जिले , विभाग व प्रान्त के सभी पदाधिकारियों की समन्वय बैठक हैं। बैठक का समय 11 से 4 बजे शाम तक सुल्तानपुर जिले के सरस्वती विद्या मन्दिर में सम्पन्न होगी ,जिसमे सभी की उपस्थिति अनिवार्य है ।

 

सुल्तानपुर : मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  सुल्तानपुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की । उनका बलिदान स्मृति और इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आज हम सभी 26/11 हमलों में शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन  अर्पित करते हैं । 

आपको बताते चले कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रधांजलि सभा मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष के अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की सुरक्षा हेतु देश का हर नवजवान तैयार है, जब भी राष्ट्रीय एकता प्रभुता पर आघात होगा तब तब देश का जवान इन आताताई शक्तियों के दमन हेतु तैयार मिलेगा ।

 पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुस आए थे और उन्होंने 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की हत्या कर दी थी।

साठ घंटे तक चली जवाबी कार्रवाई में कई लोग घायल भी हो गए थे। इस हमले में आतंकरोधी दल के प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर और सहायक उप निरीक्षक तुकाराम ओम्ब्ले शहीद हो गए थे।

सुलतानपुर: देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रातः एक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग/आरटीपीसीआर को बढ़ाया जाय तथा आई एलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय।

जिलाधिकारी नें कहा कि डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। 


पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा बुधवार को जिले में पैदल गस्त कर कोविड-19 महामारी व शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा डाकखाना चौराहा,तिकोनिया पार्क,बस स्टैण्ड आदि जगहो पर भ्रमण शील रहकर संदग्धि व्यक्ति,संदग्धि वाहन आदि की चेकिंग की गयी व आने जाने वाले व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गयी।

मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सभी लोगों को पहले मास्क दिया गया तत्तपश्चात शपथ दिलाई गयी कि भविष्य में उनके द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कर सदैव मास्क धारण किया जायेगा व अन्य लोगों को भी मास्क धारण करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। 

हलियापुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र आशाराम और रीना पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासीगण-उमरा,थाना-हलियापुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।


लम्भुआ: लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र हरीराम उर्फ हरीलाल निवासी धारपुर मुरली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चौकिया रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। 

इसी क्रम में लम्भुआ पुलिस द्वारा कई धाराओं में वांछित अभियुक्त अभिजीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 लक्ष्मी कान्त मिश्रा निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को उपनिरीक्षक मृदुल मंयक पाण्डेय और कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र यादव की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की गयी 1 मोटरसाइकिल के साथ नरहरपुर  क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। 

लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबि की सूचना पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त विपिन पाल पुत्र गयादीन पाल नि0 ग्राम पिलखिनी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर   को सकवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।


सुलतानपुर पुलिस: कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 194 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 19,400 रुपये का चालान वसूला गया ।


CRPC की कार्यवाही: जिले में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 03,थाना-हलियापुर से 05 कुल 08 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सुलतानपुर: विद्युत विभाग के अवर अभियंता रंजीत रावत ने पावर हाउस के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि आज यानी बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुड़वार पावर हाउस के सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार 33 केवी कुड़वार लाइन के अनुरक्षण कार्य हेतु आज दिनांक 26/11/2020 को उपरोक्तानुसार 33/11केवी विद्युत उप केन्द्र कुड़वार से पोषित समस्त ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



          
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा पशु चिकित्सालय सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सालय सदर पर पदस्थ समस्त कार्मिक उपस्थित पाये गये। चिकित्सालय कैम्पस में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोष जनक पायी गयी।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशु चिकित्सालय कैम्पस का बाउण्ड्रीवाल जिला पंचायत से कराया जाय।

डीएम द्वारा सीवीओ व पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सालय परिसर में अस्थायी रूप से एस0पी0सी0ए0 पशु चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाय तथा एस0पी0सी0ए0 पशु चिकित्सालय पर रोस्टरवार तीन पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाय।

 


      सुलतानपुर 22 नवम्बर/मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्र संख्या(1)/सैतीस-2-2020-5(53)/2018 टी0सी0-6 पशुधन अनुभाग-2, दिनांक 19 नवम्बर, 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करने तथा गोवंशीय पशुओं के संरक्षण एवं इस सम्बन्ध में जागरूकता हेतु 22 नवम्बर को गोवंश आश्रय स्थलों, वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों, पंजीकृत गोशालाओं आदि में आज जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थलों में गोपाष्टमी पर्व पर प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
       इसी क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा   ने आज संकल्प फाउंडेशन  द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा  पहुँचकर गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गोवंशों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की।  गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के पूजा अर्चना के उपरान्त गुड़ , चना, केला खिलाने के साथ-साथ हरा चारा और पानी भी पिलाया और उन्होंने आश्रय स्थल  में भूसा चारा, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया इस अवसर पर पशुचिकित्सक   डॉ प्रदीप यादव, liu श्याम लाल एवं संचालक उपस्थित रहे ! 


वाराणसी: शिव की नगरी काशी में आज गोपाष्टमी के पर्व की धूम रही शहर के गोशालाओ में सुबह से ही गो-भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त गो-माता की पूजा अराधना कर रहे है। आज शहर के विभिन्न स्थानों से गायो रक्षा के लिए गो-यात्रा भी निकाली जा रही है। 
इसी क्रम में  संघ भाग प्रचारक प्रवेश कुमार ने गोपाष्टमी गोपाष्टमी के एक कार्यक्रम में गौ माता के विषय मे बताते हुए कहा कि गौ माता के बिना सृष्टि की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती।उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ मान्यता है कि गायो में सभी देवी देवता का निवास माना जाता है, लिहाजा गो सेवा और गोपूजा दोनों का सनातन धर्म में विशेष महत्त्व रखता है। कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी मनाया जाता है। आज के दिन गाय और बछड़ो को नहला-धुलाकर श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद विधि पूर्वक पूजा करने के बाद आरती किया जाता है। सनातम धर्म की मान्यताओ के अनुसार, गाय में 64 हजार देवी-देवताओ का निवास होता है। साथ ही आज के दिन से ही भगवान श्री कृष्ण ने गायो को चराने का काम शुरू किया था। वहीं दूसरी ओर गाय के मूत्र से दूध तक सभी मानव जीवन के लिए उपयोगी होता है बल्कि घर और मंदिर में होने वाली देव पूजा भी पूरी नहीं मानी जाती।
इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गौभक्तो ने गौ माता की पूजा की एवम गौ माता की सुरक्षा की शपथ ली।इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख विनोद ,भाग के प्रचार प्रमुख राजेश रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्वि,धानसभा सदस्य श्रीमान शंभू ,समेत दर्जनो गौ भक्त मौजूद रहे ।

सुलतानपुर: शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

निरीक्षण में औषधि निरीक्षक अनीता कुरील अनुपस्थित पायी गयी, जो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इनके पास औषधि निरीक्षक अम्बेडकरनगर का अतिरिक्त प्रभार है। 


जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली में विशेष अभियान में किये गये कार्यों की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कार्यालय के अभिलेख नमूना रजिस्टर तथा गत माह तक किये गये कार्य की सूचना प्रत्रावली का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही नियमानुसार एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें, आम जनमानस शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। 

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रचलित चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में  थानाध्यक्ष थाना कुड़वार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान ग्राम मियागंज मजरे मनियारपुर के पास से समय करीब 19:10 बजे एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ इसरार पुत्र शरीफ निवासी ग्राम मियागंज मजरे मनियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu:19Nov 2020; 01:55:00 PM

गौरीगंज- अमेठी: जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व मे जिले भर मे सडक़ सुरक्षा अभियान के माध्यम से जिले के हर कोतवाली, थाना व चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें सभी वहनों की चेकिंग लगभग हर रोज की जा रही है जिसमें दो पहिया चार पहिया वाहनों को यातायात के नियमों का अनुपालन न करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है जैसे जुर्माना व गाड़ी सीज करना आदि।सरकार ने भी यातायात के नियमों मे कई बदलाव किये हैं जिससे   हर नई व पुरानी गाड़ी का न0 प्लेट को HSRP के रूप में बदलाव करके लगानाअनिवार्य कर दिया है।


वहीं दूसरी ओर जिले के अमेठी व गौरीगंज की सड़कों पर ही नही बल्कि कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अमेठी(RTO) के इर्द-गिर्द से हीबेख़ौफ़ होकर दौड़ता यह टेम्पोUP36T5116

जिसपर मोटरसाइकिल लोड है वह मोटर यान अधिनियम धारा 52 का उलंघन करता हुवा साफ देखा जा सकता है,जो एक बड़े हादसे को भी न्योता दे रहा है क्योंकि इस टेम्पो का डाला मानक से लगभग 1'5 फिट दाई तरफ व 1'5 बाई तरफ ज्याद चौड़ाई मे है जिससे एक बड़ा हादसा कभी भी और कहीं भी हो सकता है औऱ किसी की जान भी जा सकती है।

सवाल यह उठता है कि इसके पीछे कौन देश के व्यवसायिक व आर्थिक अर्थव्यवस्था की इस्थिर्ता को प्रगति शील बनाने मे नियमों का अनुपालन व सहयोग जरूरी।

यूपी के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 में प्रस्‍तावित उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बड़ा ऐलान किया है।


दीपावली के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि सपा अब किसी बड़े दल से गठजोड़ नहीं करेगी। इसके बदले छोटे दलों से तालमेल किया जाएगा।


अखिलेश पूर्व में हुए उत्‍तर प्रदेश के चुनावों में पहले कांग्रेस फिर बसपा से गठबंधन का प्रयोग कर चुके हैं।  उनके ये दोनों प्रयोग असफल हो गए थे।


बड़े दलों से गठबंधन के बावजूद चुनावों में वह सत्‍ता से दूर रह गए। शनिवार को अखिलेश यादव ने साफ किया कि अब यूपी में सपा किसी अन्‍य बड़े दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी। इसकी बजाए छोटे दलों से गठजोड़ किया जाएगा।


दीपावली पर कुनबे की एकजुटता की दिशा में भी एक कदम आगे बढ़ाया है। अखिलेश ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और अपने चाचा शिवपाल के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में जसवंतनगर की सीट छोड़ने और सरकार बनने पर उन्‍हें कैबिनेट मंत्री बनाने का एलान किया।

अमेरिकी चुनाव के अब पूरे नतीजे सामने आ गए हैं। नवनिर्वाचिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को एरिजोना और जॉर्जिया राज्यों को भी जीत लिया। जिसके बाद डेमोक्रेट पार्टी को 306 इलेक्टोरल वोट मिले। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 232 मत ही प्राप्त हुए हैं। अमेरिका में कुल इलेक्टोरल मतों की संख्या 538 है।

राष्ट्रपति चुनाव के करीब डेढ़ हफ्ते बाद दोनों अंतिम राज्यों के परिणामों घोषणा न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और अन्य नेटवर्कों द्वारा की गई। जॉर्जिया में जीत के बाद बाइजन को 16 इलेक्टोरल वोट मिले इसके बाद उनके कुल मतों की संख्या 306 हो गई। 2016 के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को भी 306 इलेक्टॉरल  वोट मिले थे और हिलेरी क्लिंटन को 232 मत प्राप्त हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ जैसलमेर में अपनी दिवाली मना रहे हैं।

लौंगेवाला पोस्ट पर भारतीय जवानों को संबोधित करने के बाद जैसलमेर एयरबेस पर एम मोदी ने कहा कि आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को दहलाने में भी सक्षम है तो दूसरों के जीवन में रोशनी लाने में भी। 

उन्होंने कहा कि साथियों जैसलमेर एयरबेस पर कई बार आने का अवसर तो आया, मगर कार्यक्रमों की श्रृंखला ऐसी होती है कि न कभी रुकने का अवसर मिलता है न बात करने का।

 PM मोदी नें कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि आप सबके बीच समय और दिवाली मनाने का अवसर मिला है। आपको और आप सभी के परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

27 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। हरफनमौला ऑल-राउंडर रोस्टन चेस को इस दौरे के लिए वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम ने अपने क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। 


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा,‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है।’ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा,‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।



 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस जोड़ी को फैंस खूब पसंद भी करते हैं। आईपीएल 2020 के दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) यूएई में चहल (Yuzvendra Chahal) और आरसीबी को चीयर करती हुई दिखाई थी। क्रिकेट फैंस उनकी हर अदा पर जान लुटाते हैं।

अप्पासाहेब गायकवाड़ ने 3 मिनट (180 सेंकंड) में 210 दंड-बैठक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। मराठवाड़ा के औरंगाबाद जिले के पैथन स्थित सुपे गांव के रहने वाले उन तीन मिनटों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय मानते हैं। पूर्व रेसलर और कबड्डी खिलाड़ी अप्पासाहेब 21 साल से अपने वजन को 68-70 किलोग्राम के बीच बनाए हुए हैं। 46 साल के अप्पासाहेब को ऐसा एक भी दिन याद नहीं है, जब से उन्होंने यह शुरू किया है तब से किसी भी दिन 200 से कम दंड-बैठक लगाईं हों।





       
सुलतानपुर: शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
        

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा त्यौहार के मद्देनजर जनपद में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। SP द्वारा स्वयं जनपद में भ्रमणशील रहकर विभिन्न स्थानों पर संदग्धि व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग की गयी व आने जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी।

महोदय द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से समस्त नगर वासियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कर त्यौहार में खरीददारी करने की अपील की गयी। महोदय द्वारा लोगो को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत  दिये गये आदेशो व निर्देशो का पालन करने हेतु बताया गया।



                
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत नरही अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र नरही विकास खण्ड कुड़वार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों, गर्भवती व धात्री, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, 06 माह से 03 वर्ष व 03 वर्ष से 06 वर्ष तक बच्चों व अति कुपोषित बच्चों को स्वयं अपने हाथों से अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था-ड्राई राशन का वितरण किया गया।
                
जिलाधिकारी ने योजना के सफल संचालन हेतु बाल विकास विभाग, ग्रामीण अजीविका मिशन एवं आपूर्ति विभाग को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र कोटेदार से राशन का उठान करते हुए सभी केन्द्रों के लाभार्थियों को अविलम्ब वितरित कर दिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा ड्राई राशन के वितरण की नवीन व्यवस्था पर विस्तार से इसके महत्व एवं सरकार की इस योजना पर जानकारी देते हुए योजना की सराहना की गयी।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिये जाने वाले ड्राई राशन के लिये एस0एच0जी0 द्वारा तैयार किये गये बैग में गेहूँ, चावल एवं दाल के लिये तीन अलग-अलग कम्पार्टमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की भी जिलाधिकारी ने सराहना की।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने दीपावली के अवसर पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट कर स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिये की मंगल कामना। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अपने को सुरक्षित रखकर परम्परागत एवं हर्षोंल्लास के साथ मनायें दीपावली का त्यौहार।
                
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने बधाई संदेश में सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों से यह भी आवाहन किया है कि वर्तमान में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। अतः सभी जनपद के नागरिकगण घर से बाहर निकलने पर बाजारों में सामान खरीदते वक्त एवं सार्वजनिक स्थानों मास्क अथवा गमछे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें, जिससे सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे।

डीएम व एसपी ने सभी जनपदवासियों से यह भी आवाहन किया है कि सभी जनपदवासी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अपने को सुरक्षित रखकर दीपावली के पर्व को परम्परागत ढंग एवं हर्षोंल्लास के साथ मनायें।

 

 सुल्तानपुर :  जनपद मुख्यालय से 48 किलोमीटर पूरब लखनऊ बलिया राजमार्ग संख्या 36 के किनारे स्थित सूरापुर कस्बे से दो किलोमीटर दक्षिण बिजेथुआ महावीरन सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पौराणिक धर्म स्थली है। जो लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। पौराणिक स्थल विजेथुआ महाबीर धाम में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मेष लग्न में हनुमान जन्मोत्सव पारम्परिक वैदिक रीति रिवाज से मनाया जाता है। 

कार्यक्रम आयोजक हनुमानभक्त  सर्वेश मिश्र ने बताया कि 13 नवम्बर को हनुमान जन्मोत्सव पर बिजेथुआ महावीर धाम के मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।पिछली बार की तरह इस बार भी मकरी कुण्ड सरोवर की आरती और 51 हजार दीपों की जगमग रोशनी से सरोवर रौशन होगा । मकरी कुंड में 51000 दीपोत्सव के साथ ,काशी की तर्ज़ पर गंगा जी की आरती,हनुमान जी की आरती एवम् शिव जी की आरती होगी एवम् महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम  होगा ।

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के हाथों मिली करारी शिकस्त को चाहकर भी भूल नहीं पा रहे हैं।

मतगणना में बाइडेन को निर्णायक बढ़त मिलने के बावजूद अभी तक ट्रंप ने अपनी हार नहीं स्वीकारी है।

अब आशंका जताई जा रही है कि 20 जनवरी तक के अपने बचे हुए कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप कुछ ऐसा कर जाएंगे जो नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए सिरदर्द साबित होगा।

एक्सपर्ट के अनुसार, अपनी विदाई से पहले डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ राजनयिक और व्यापार के क्षेत्र में कई कड़े फैसले ले सकते हैं।

ट्रंप कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन पर सीधे आरोप लगाते रहे हैं। ऐसे में अमेरिका को इस महामारी से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के खिलाफ कड़े निर्णय ले सकते हैं।

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके हसबैंड गौतम किचलू मालदीव में हनीमून मना रहे हैं। काजल ने मालदीव वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि वायरल हो चुकी हैं। इस फोटोज में काजल का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।


बॉलीवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को एक्टर अर्जुन रामपाल के घर छापामारी की और तलाशी ली। इसके बाद उन्हें और गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक अर्जुन को इसके लिए समन जारी किये गये हैं। 

दिशा पाटनी बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लैमरस अंदाज में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिस पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने प्रतिक्रिया दी है।


पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभ‍िनव कोहली के बीच पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है। दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ तो वहीं अभ‍िनव अलग रह रहे हैं। इस बीच अभ‍िनव ने श्वेता पर कई बार ये आरोप लगाए क‍ि वह उन्हें अपने बेटे से दूर करना चाहती हैं।



इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्व का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है। वॉन ने यह बात बुमराह के दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी के प्रदर्शन के बाद कही। 


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल और माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में युवा ओपनर विल पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की पैरवी की है।


स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार वुमन्स टी-20 चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। मंधाना की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए। मंधाना ने टीम के स्कोर का 50% से ज्यादा स्कोर किया। उन्होंने 49 बॉल पर 68 रन बनाए। वहीं, सलमा खातून ने 3 विकेट लेकर सुपरनोवाज को 102 रन पर ही रोक दिया।


भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सोमवार (9 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अहम जानकारी दी गई। दौरे पर जाने वाली टीम में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। ओपनर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह दी गई है जबकि पहली बार टी20 टीम में चुने गए वरुण चक्रवर्ती को बाहर होना पड़ा है।


ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं। इसके चलते उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। चोटिल होने के कारण वह रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल 2020 के क्वालीफायर दो मैच में भी नहीं खेल पाए।  

सुलतानपुर: कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में प्रातः 9ः30 बजे बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा आईएलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय।

डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। 
           
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बनाये रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था आदि का बेहतर ढंग से सुनिश्चित करायें, जिससे रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा नें जिले में भ्रमणशील रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंको के आसपास सघन चेकिंग की गयी । जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।

महोदय द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टाप, थाना-गोशाईंगज अन्तर्गत कस्बा,थाना-जयसिंहपुर अन्तर्गत बरौसा,सेमरी बाजार,पीढी व बिरसिंहपुर थाना-मोतिगरपुर अऩ्तर्गत पाण्डेय बाबा बाजार,थाना-कादीपुर अन्तर्गत पटेल चौक,थाना-दोस्तपुर अन्तर्गत दुल्हापुर,ब्लाक चौराहा आदि स्थानों पर आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियो/वाहनों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेक किया गया व कड़ाई से पूछताछ की गयी। 

साथ ही साथ लोगो को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत  दिये गये आदेशो-निर्देशो का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।

सुलतानपुर: शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत दिखौली विकास खण्ड दूबेपुर में अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था-ड्राई राशन वितरण का किया गया शुभारम्भ। 

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के 55 लाभार्थियों को ड्राई राशन बैग प्रदान किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत क्रियाशील स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा रोशनी द्वारा केन्द्र के लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण हेतु बैग तैयार किये गये थे, जिसका जिलाधिकारी द्वारा मौके पर वजन भी कराया गया।

नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत आंगबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को ड्राई राशन स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं द्वारा कोटे की दुकान से राशन उठा कर एवं स्थानीय बाजार से दाल क्रय कर उपलब्ध कराया जाना है। 

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य पोषण मिशन की जिला कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई। 
  
बैठक में जिलाधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक व अपर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जहाँ स्थान उपलब्ध है एवं चहार दिवारी से परिसर सुरक्षित है वहाँ जनपद में कुल चिन्हित 400 न्यूट्री गार्डन की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर के अन्त तक लगभग 75 प्रतिशत स्थानों का कार्य पूर्ण हो गया है।

गत माह में कुल 04 अति कुपोषित परिवार को जिनके पास गाय पालन हेतु भूमि है एवं गाय पालन हेतु इच्छुक हैं, को हलियापुर गोआश्रय अस्थल से 04 दुधारू गाय उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि एनआरसी में 05 अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भर्ती कराया गया। पोषण मिशन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को ग्रोथ, मानीटरिंग डिवाइस की आपूर्ति होनी है। 
          
जिलाधिकारी द्वारा सभी विकास खण्डों हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय समिति का गठन सत्यापन हेतु किया गया है, जिसमें सम्बन्धित विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सदस्य हैं। 

आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों नवीन अनुपूरक पोषाहार वितरण प्रणाली, ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाना है। जिलाधिकारी ने पोषण मिशन से सम्बन्धित सभी कन्वर्जेन्स विभागों को बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य गोआश्रय स्थलों में उपलब्ध दुधारू गाय की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि इच्छुक कुपोषित परिवारों को दुधारू गाय उपलब्ध करायी जा सके।

दिवाली को लेकर लोग अभी से ही घरों की सफाई औऱ बाकि चीजों में जुट गए हैं ताकि त्योहार से पहले ही घर की साफ-सफाई हो जाए. इस साल 14 नवंबर को दिवाली है. 
ऐसे मे अपने घर की सफाई और बाकि चीजें ठीक करने करने के लिए आप भी जुट चुके होंगे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली से पहले साफ- सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर के सभी सदस्यों पर मां की विशेष कृपा रहती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों की टूट- फूट का होना खराब होता है. अगर आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो उसकी मरम्मत करवा लें औऱ अगर वो अब इस्तेमाल करने के लायक नहीं है तो उसे बाहर कर दें. 

इस दौरान आपको घर पर पेंट करवाना बेहद जरूरी है, इसके साथ ही घर के पुराने कपड़ों को हटा दें, ख़राब फर्नीचर को दुरुस्त करवा लें और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी घर से बाहर कर दें.


दान और स्नान की अमावस्या यानी कार्तिक माह की अमावस्या इस बार 15 तारीख को है. लेकिन दिवाली पर लक्ष्मी पूजन 14 नवंबर को ही किया जाएगा. दिवाली का त्योहार 14 नवम्बर को ही मनाया जाएगा.

ज्योतिषियों के मुताबिक 12 नवम्बर को रात 9 बजकर 30 मिनट से त्रयोदशी प्रारम्भ हो जाएगी और यह 13 नवम्बर की शाम 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगी.

इसके बाद 14 नवम्बर को 1 बजकर 16 मिनट तक चतुर्दशी रहेगी और वहां से अमावस्या लागू हो जाएगी. इस वजह से 14 नवम्बर को ही लक्ष्मी पूजन किया जाएगा और दिवाली भी इस दिन मनाई जाएगी. हालांकि दान और स्नान 15 नवम्बर को ही किये जायेंगें.

दिवाली की पूजा रात में ही होती है इसलिए 14 नवबंर को दिवाली मनाई जाएगी. वहीं चतुर्दशी 13 से आंरभ होकर 14 तक रहेगी तो लक्ष्मी पूजन के दिन ही नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी.

दिवाली पूजा मुहूर्त

दिवाली के लिए इस बार पूजा के लिए शाम में जल्दी ही मुहूर्त बताया गया है. शाम के 5 बजकर 40 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट का मुहूर्त सबसे ऊत्तम माना गया है. इस शुभ मुहूर्त के समय लक्ष्मी और गणेश पूजा की जा सकती है. इस बार छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली की तिथि एक ही दिन पड़ने को शुभ माना जा रहा है.

क्यों मनाई जाती है दीवाली?

वैसे तो सर्वविदित है कि रावण को मारने के बीस दिन बाद भगवान श्रीराम दिवाली के दिन ही अयोध्या लौटे थे इसलिए उस दिन पूरी अयोध्या नगरी को दीपों से सजाया गया था और भगवान राम का स्वागत जगमगाती रौशनी से किया गया था. यही कारण मानते हुए इस दिन दिवाली मनाई जाती है.

मां लक्ष्मी को क्या पसंद है?

दिवाली की पूजा में प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कहते हैं कि पूजा के दौरान मां लक्ष्मी घर आती हैं इसलिये द्वार पर भी रंग से देवी के पैरों की छाप एवं शुभ चिन्ह बनाये जाते हैं. भक्त तो अपनी तरफ से मां को प्रसन्न करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं.

मां लक्ष्मी को 5 प्रकार के प्रयास काफी पसंद हैं ऐसा माना जाता है, इन पांच प्रसाद में मखाना, नारियल, पान, सिंघाड़ा और बताशे शामिल हैं. लोगों का मानना है कि मां लक्ष्मी को इन प्रसाद से प्रसन्न किया जा सकता है.

महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।

अर्नब गोस्‍वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या से जुड़े दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है।

यह मामला पहले बंद हो गया था, लेकिन पिछले दिनों इस मामले में फिर से जांच के आदेश दे दिए गए।

वहीं अर्नब ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। अर्नब ने मुंबई पुलिस पर हाथापाई का आरोप लगाया है।

वहीं, अर्नब की गिरफ्तारी के बाद से ही केंद्र में तमाम मंत्री उनके समर्थन में आ गए और महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया।

अर्नब की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाने पर लिया।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget