सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu:19Nov 2020; 01:55:00 PM
गौरीगंज- अमेठी: जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व मे जिले भर मे सडक़ सुरक्षा अभियान के माध्यम से जिले के हर कोतवाली, थाना व चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें सभी वहनों की चेकिंग लगभग हर रोज की जा रही है जिसमें दो पहिया चार पहिया वाहनों को यातायात के नियमों का अनुपालन न करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है जैसे जुर्माना व गाड़ी सीज करना आदि।सरकार ने भी यातायात के नियमों मे कई बदलाव किये हैं जिससे हर नई व पुरानी गाड़ी का न0 प्लेट को HSRP के रूप में बदलाव करके लगानाअनिवार्य कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर जिले के अमेठी व गौरीगंज की सड़कों पर ही नही बल्कि कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अमेठी(RTO) के इर्द-गिर्द से हीबेख़ौफ़ होकर दौड़ता यह टेम्पोUP36T5116
जिसपर मोटरसाइकिल लोड है वह मोटर यान अधिनियम धारा 52 का उलंघन करता हुवा साफ देखा जा सकता है,जो एक बड़े हादसे को भी न्योता दे रहा है क्योंकि इस टेम्पो का डाला मानक से लगभग 1'5 फिट दाई तरफ व 1'5 बाई तरफ ज्याद चौड़ाई मे है जिससे एक बड़ा हादसा कभी भी और कहीं भी हो सकता है औऱ किसी की जान भी जा सकती है।
सवाल यह उठता है कि इसके पीछे कौन देश के व्यवसायिक व आर्थिक अर्थव्यवस्था की इस्थिर्ता को प्रगति शील बनाने मे नियमों का अनुपालन व सहयोग जरूरी।
Post a Comment