सुलतानपुर: कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में प्रातः 9ः30 बजे बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा आईएलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय।
डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बनाये रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था आदि का बेहतर ढंग से सुनिश्चित करायें, जिससे रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
Post a Comment