सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य पोषण मिशन की जिला कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक व अपर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जहाँ स्थान उपलब्ध है एवं चहार दिवारी से परिसर सुरक्षित है वहाँ जनपद में कुल चिन्हित 400 न्यूट्री गार्डन की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर के अन्त तक लगभग 75 प्रतिशत स्थानों का कार्य पूर्ण हो गया है।
गत माह में कुल 04 अति कुपोषित परिवार को जिनके पास गाय पालन हेतु भूमि है एवं गाय पालन हेतु इच्छुक हैं, को हलियापुर गोआश्रय अस्थल से 04 दुधारू गाय उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि एनआरसी में 05 अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भर्ती कराया गया। पोषण मिशन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को ग्रोथ, मानीटरिंग डिवाइस की आपूर्ति होनी है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विकास खण्डों हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय समिति का गठन सत्यापन हेतु किया गया है, जिसमें सम्बन्धित विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सदस्य हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों नवीन अनुपूरक पोषाहार वितरण प्रणाली, ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाना है। जिलाधिकारी ने पोषण मिशन से सम्बन्धित सभी कन्वर्जेन्स विभागों को बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य गोआश्रय स्थलों में उपलब्ध दुधारू गाय की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि इच्छुक कुपोषित परिवारों को दुधारू गाय उपलब्ध करायी जा सके।
Post a Comment