सुलतानपुर: पुलिसिया कार्यवाही की सभी ख़बरें अंकुर पाठक के साथ!


पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा बुधवार को जिले में पैदल गस्त कर कोविड-19 महामारी व शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा डाकखाना चौराहा,तिकोनिया पार्क,बस स्टैण्ड आदि जगहो पर भ्रमण शील रहकर संदग्धि व्यक्ति,संदग्धि वाहन आदि की चेकिंग की गयी व आने जाने वाले व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गयी।

मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सभी लोगों को पहले मास्क दिया गया तत्तपश्चात शपथ दिलाई गयी कि भविष्य में उनके द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कर सदैव मास्क धारण किया जायेगा व अन्य लोगों को भी मास्क धारण करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। 

हलियापुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र आशाराम और रीना पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासीगण-उमरा,थाना-हलियापुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।


लम्भुआ: लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र हरीराम उर्फ हरीलाल निवासी धारपुर मुरली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चौकिया रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। 

इसी क्रम में लम्भुआ पुलिस द्वारा कई धाराओं में वांछित अभियुक्त अभिजीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 लक्ष्मी कान्त मिश्रा निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को उपनिरीक्षक मृदुल मंयक पाण्डेय और कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र यादव की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की गयी 1 मोटरसाइकिल के साथ नरहरपुर  क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। 

लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबि की सूचना पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त विपिन पाल पुत्र गयादीन पाल नि0 ग्राम पिलखिनी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर   को सकवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।


सुलतानपुर पुलिस: कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 194 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 19,400 रुपये का चालान वसूला गया ।


CRPC की कार्यवाही: जिले में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 03,थाना-हलियापुर से 05 कुल 08 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget