सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
निरीक्षण में औषधि निरीक्षक अनीता कुरील अनुपस्थित पायी गयी, जो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इनके पास औषधि निरीक्षक अम्बेडकरनगर का अतिरिक्त प्रभार है।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली में विशेष अभियान में किये गये कार्यों की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने कार्यालय के अभिलेख नमूना रजिस्टर तथा गत माह तक किये गये कार्य की सूचना प्रत्रावली का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही नियमानुसार एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें, आम जनमानस शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
Post a Comment