सुलतानपुर 22 नवम्बर/मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्र संख्या(1)/सैतीस-2-2020-5(53)/2018 टी0सी0-6 पशुधन अनुभाग-2, दिनांक 19 नवम्बर, 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करने तथा गोवंशीय पशुओं के संरक्षण एवं इस सम्बन्ध में जागरूकता हेतु 22 नवम्बर को गोवंश आश्रय स्थलों, वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों, पंजीकृत गोशालाओं आदि में आज जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थलों में गोपाष्टमी पर्व पर प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा ने आज संकल्प फाउंडेशन द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा पहुँचकर गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गोवंशों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के पूजा अर्चना के उपरान्त गुड़ , चना, केला खिलाने के साथ-साथ हरा चारा और पानी भी पिलाया और उन्होंने आश्रय स्थल में भूसा चारा, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया इस अवसर पर पशुचिकित्सक डॉ प्रदीप यादव, liu श्याम लाल एवं संचालक उपस्थित रहे !
Post a Comment