यूपी: बीजेपी के हुए सांसद रितेश पांडेय, बीएसपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
यूपी: यूपी के अंबेडकरनगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफे के बाद रितेश पांडेय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस्तीफे के बाद उन्होंने बीएसपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व संसद के बजट सत्र के दौरान रितेश पांडेय समेत 9 सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच किया था
सांसद ने मायावती के नाम एक्स पर पोस्ट कर कहा- बीएसपी के माध्यम से जब से मैंने राजनीति में प्रवेश किया, आपका मार्गदर्शन मिला, पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग मिला तथा पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मुझे हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति एवं समाज के गलियारे में चलना सिखाया। पार्टी ने मुझे यूपी विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया, पार्टी ने मुझे लोकसभा में संसदीय दल के नेता रूप में कार्य का अवसर भी दिया जिसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं।
सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा- लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है। मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के लिए, भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किये, लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला।
वहीं यूपी के पूर्व सीएम एवं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। मायावती ने X पर लिखा है कि अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव है, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं।
वहीं बीएसपी सुप्रीमो ने मीडिया पर भी कटाक्ष किया है, उन्होंने लिखा जब अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी के लोग दल बदल रहे हैं तो मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित है।