सुलतानपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज जिले के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे...
एक दिन पहले ही राहुल न्याय यात्रा लेकर अमेठी पहुंचे हैं... शाम को जारी उनके यात्रा कार्यक्रम में सुबह 10 से साढ़े 11 बजे का कार्यक्रम सुलतानपुर न्यायालय के लिए आरक्षित किया गया है... डीएम के हस्ताक्षर से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार राहुल गांधी अमेठी के फुर्सतगंज से हेलीकॉप्टर से सुबह अमहट हवाई पट्टी पहुंचेंगे... वहां से सड़क मार्ग से न्यायालय को प्रस्थान करेंगे...
क्या है मामला?
भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी पर पांच साल पहले विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था... मामले में न्यायाधीश ने राहुल को पेश होने का आदेश दे रखा है... परिवादी का आरोप है कि 15 जुलाई, 2018 को भाजपा कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाई थी... इसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे...
मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि परिवादी व दो गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर विशेष दंडाधिकारी योगेश यादव ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा चलाने का आदेश बीते वर्ष 27 नवंबर को दिया था... इसके बाद उपस्थित होने के लिए तीन बार समन जारी किया गया...पिछली पेशी तिथि (18 जनवरी) पर राहुल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने वकालतनामा दाखिल किया था...
Post a Comment