June 2020

सतेंद्र तिवारी, दूबेपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 30 Jun 2020; 09:20:00 PM

धम्मौर: कैरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट धम्मौर की तरफ से क्षेत्र की बेटियों का उत्साह वर्धन के लिए 'पढ़े बेटियां,बढ़े बेटियां' की पहल पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा में गणित में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली क्षेत्र की मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्राची मौर्या 96 अंक, सपना यादव व अंशिका यादव 94 अंक, महिमा जायसवाल 95 अंक सौम्या जायसवाल 89 अंक, पूर्णिमा सिंह 91अंक, स्वेच्छा सिंह 88 अंक, खुशी जायसवाल व संध्या तिवारी 82 अंक,  प्राप्त करने वाली बेटीयों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर  अमरनाथ शुक्ला ,लाल जी गुप्ता राम अवतार,देवता प्रसाद यादव,सुरेश जायसवाल  ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया,कार्यक्रम के अन्त में इंस्टीट्यूट संचालक दिनेश मिश्र ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 30 Jun 2020; 07:00:00 AM

भारत की बढ़ेगी ताकत, हथियारों से लैस 6 राफेल अगले महीने मिल सकते हैं, फाइटर जेट में 150 किमी रेंज वाली मीटियर मिसाइल भी रहेगी, इससे चीन एयरफोर्स के मुकाबले भारतीय एयरफोर्स को काफी बढ़त हासिल होगी।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा, 'मिशन बिगेन अगेन' की हुई शुरुआत, जरूरी सामानों की दुकानों को खुला रखा जाएगा. हालांकि बाकी दुकानों को ऑड-ईवन सिस्टम के तहत ही खोला जाएगा.

चीन को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की दो टूक- मोदी सरकार हर विकल्प के लिए तैयार, इसके साथ वीके सिंह ने कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है. मौजूदा राजनीतिक नेतृ्त्व हर विकल्प के लिए तैयार है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-एक्साइज़ दर तुरंत घटाए, दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक 2 दिन में शुरू होगा, केजरीवाल बोले- ठीक हुए मरीज प्लाज्मा डोनेट करें, उन्हें ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी देंगे, डॉक्टर की सिफारिश पर हर जरूरतमंद को प्लाज्मा मिलेगा।

ट्रेडिंग हॉल में घुसने से पहले बलूच लिबरेशन आर्मी के 4 आतंकी मारे गए; पुलिस अफसर समेत 5 लोगों की फायरिंग में मौत, चार आतंकियों समेत कुल 9 लोग मारे गए

छात्रों की EC से मांग- विधानसभा चुनाव रद्द हों, अगले 5 साल के लिए नीतीश कुमार को CM नियुक्त किया जाए, इस संबंध में छात्रों ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा 

सरकार नें 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद इन 59 कंपनियों में काम करने वाले कई हजार लोग बेरोजगार हो जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 10 से 12 हजार लोग इन 59 कंपनियों में काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार का यह निर्णय भारत-चीन सीमा विवाद के बाद लिया गया है. 

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Tue, 30 Jun 2020; 06:53:00 AM
1- मेष राशि
आज के दिन जीवन का एक अध्याय समाप्त होगा और नए अध्याय की शुरुआत होगी. किसी प्रकार का तनाव ना लें. आपको सफलता मिलेगी.
2- वृषभ राशि
बहुत दिनों से किसी अच्छे मौके की तलाश में थे तो समझ लीजिए आज वो दिन आ गया है. भूमि या आईटी से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. धन लाभ प्राप्त होगा.
3- मिथुन राशि
आपको आर्थिक तौर पर तालमेल बैठाना ज़रूरी है. अपनी कमाई के अनुसार खर्चों पर नियंत्रण रखें. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा और मानसिक तनाव दूर होगा.
4- कर्क राशि
इस समय आप जितने धैर्य से काम लेंगे उतना अच्छा रहेगा. पारिवारिक सहयोग से जीवन में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी. आर्थिक लाभ के योग हैं.
5- सिंह राशि
आज के दिन जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे. मानसिक तनाव दूर होगा. परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा पूर्ण समर्थन मिलेगा.
6- कन्या राशि
आज के दिन किसी भी प्रकार के विवाद से बचना आपके लिए बेहतर रहेगा. कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ विवाद होने से मानसिक तनाव हो सकता है.
7- तुला राशि
आज के दिन आपको तनाव हो सकता है. किसी बात को लेकर छोटी उलझन हो सकती है. मानसिक बेचैनी आपको सता सकती है.
8- वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको खुद को संभाल कर रखना पड़ेगा. एक छोटा झटका आपको महसूस होगा जिसके कारण परेशान हो सकते हैं. मन शांत रखने का प्रयास करें.
9- धनु राशि
घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में आपका नियंत्रण बना रहेगा. किसी महिला का पूर्ण सहयोग मिलेगा. अधूरे कार्य आपके पूर्ण होते हुए नज़र आ रहे हैं.
10- मकर राशि
किसी भी नए कार्य को किस प्रकार से शुरू करना है, इसकी प्लानिंग कर सकते हैं. घर के कार्यों में पारिवारिक सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के संग अच्छा समय बिताएंगे.
11- कुंभ राशि
आज के दिन आपको बहुत साहसपूर्ण कार्य करने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी द्वारा पूर्ण प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा. मन में खुशी रहेगी.
12- मीन राशि
पुराने मित्रों से बातचीत होकर मन में खुशी रहेगी. कोई अच्छी खबर आपके दिन को आज बेहतर बना सकती है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Tue, 30 Jun 2020; 06:50:00 AM

आज दशमी की तिथि है. आज ही देव गुरु देव गुरु बृहस्पति वक्री चाल से धनु राशि में परिवर्तन कर रहे है. इस दिन शिव योग है और दिशा शूल उत्तर दिशा है. आज नक्षत्र चित्रा है. 

दिनांक: 30 जून 2020
विक्रमी संवत्: 2077
मास अमांत: आषाढ
मास पूर्णिमांत: आषाढ
पक्ष: शुक्ल
वार: मंगलवार
तिथि: दशमी - 19:51:22 तक
नक्षत्र: चित्रा - 05:39:18 तक, स्वाति - 28:04:36 तक
करण: तैतिल - 09:02:50 तक, गर - 19:51:22 तक
योग: शिव - 14:14:26 तक
सूर्योदय: 05:26:31 AM
सूर्यास्त: 19:23:01 PM
सूर्य राशि: मिथुन
चन्द्रमा: तुला
ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 15:53:53 से 17:38:27 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 11:56:52 से 12:52:38 तक
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 08:13:48 से 09:09:34 तक
कुलिक: 13:48:24 से 14:44:10 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 08:13:48 से 09:09:34 तक
यमघण्ट: 10:05:20 से 11:01:06 तक
कंटक: 06:22:17 से 07:18:02 तक
यमगण्ड: 08:55:38 से 10:40:12 तक
गुलिक काल: 12:24:45 से 14:09:19 तक

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:07:00 PM

भारत और चीन के बीच LAC पर जारी विवाद के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तमाम चीनी एप्प्स को बैन करने का फैसला लिया I गौरतलब है जब से चीन बॉर्डर पर विवाद की खबरें आयी हैं तब से पूरे देश में आम जनमानस में चीन के विरुद्ध खासा गुस्सा है और चीनी प्रोडक्ट्स और चीनी एप्प्स का बहिस्कार किया जा रहा है I अब केंद्र का ये फैसला काफी बड़ा फैसला माना जा रहा हैI 
सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया की डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है क्यूंकि चीन भारत के नागरिकों के डाटा का प्रयोग भारत के विरुद्ध कर सकता हैI
केंद्र ने टिक टोक, यू सी ब्राउज़र, पब जी, कैम स्कैनर, फोटो वंडर समेत 59 चीनी एप्प्स को आई टी एक्ट 2000 के अंतर्गत बैन किया है I

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:2:00 PM


एके अग्रवाल सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर

शशि गुप्ता सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय रामपुर

विजय बहादुर राम सीएमएस जिला चिकित्सालय बदायूं

नानक सरन सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर

विनीत राय वर्मा सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर

छैल बिहारी सीएमएस श्री राम चिकित्सालय अयोध्या

संगीता श्रीवास्तव सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी

सुभ्रा मिश्रा सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात

राजेश कुमार तिवारी सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय छिबरामऊ कन्नौज

राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद

राजीव प्रसाद सीएमएस जिला चिकित्सालय बुलंदशहर का अतिरिक्त प्रभार

मंजुला सिंह सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़

फोजिया अंजुम सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर

सुनीता राठौर सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय महोबा

प्रभाकर राय सीएमएस जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर

सुषमा सिंह सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बस्ती

जेठा सिंह सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती

शक्ति बसु सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय कन्नौज

अद्वैत बहादुर सीएमएस दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़

संजय कुमार सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद

वीर बहादुर ढाका सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतम बुध नगर

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 08:15:00 PM

सुलतानपुर: जिले में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: जिले में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 190 पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 36 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में अब तक कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
सुलतानपुर: अब जिलाधिकारी दफ्तर में प्रवेश पाने के लिए स्क्रीनिंग जरूरी

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: जिलाधिकारी सी इंदुमती के कार्यालय आने वाले कर्मचारी, फरियादी, अधिकारी व अन्य लोगों को अब  स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। डीएम कार्यालय के स्वरुप में बदलाव किया गया है। तापमान नापने के लिए और सैनिटाइजर लगाने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जागरूकता के लिए बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही सिटिंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

सुलतानपुर: वेतन न मिलने पर एंबुलेंस चालक हड़ताल पर
सेमरी बाजार, जयसिंहपुर; अमित पाण्डेय

आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं में नौकरी कर रह एंबुलेंस गाड़ियों के चालकों ने रविवार शाम से पीएचसी सेमरी परिसर में अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी कर आपात सेवा को पूरी तरह से ठप्प कर दिया।
जीवन दायिनी स्वास्थ्य विभाग 108,102 एवं A L S कर्मचारी संघ से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा इन लोगों को कई महीने से वेतन नहीं दिया गया है। कोरोना काल में डयूटी पर निजी बचाव उपकरण का भी अभाव है। इन्ही मांगों को लेकर प्रदेश संघ लखनऊ में हड़ताल पर है।उसी के समर्थन में सभी ब्लाक कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। हड़ताल पर रजनीश कुमार, विभांशु मोहन चतुर्वेदी, रामजश, दुर्गेश मिश्र, अश्विनी यादव व राम सुखी सहित सभी कर्मचारी हैं।

सुलतानपुर: डीजल- पेट्रोल के दामों को लेकर प्रदर्शन

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: कांग्रेसियों नें जिला कांग्रेस कमेटी से रैली निकालकर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। सोशल डिस्टैनसिंग का अनुपालन कराते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर  पुलिस द्वारा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यक्रम के सामने ही कांग्रेसी DM सी0 इंदुमति से मिलने की जिद पर अड़ गए। मामले में शांति व्यवस्था कायम रखने को एसडीएम सदर रामजीलाल व सीओ सतीश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।

सुलतानपुर: पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: वामदलों के राष्ट्रीय आवाहन पर जिले में पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ते मूल्यों और जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। प्रदर्शन में बाबूराम यादव, राजबहादुर यादव, हरीलाल सोनी, रामनाथ यादव, मोहम्मद आदिल खान, पवन, जैनुलाब्दीन, जुबेर अहमद, राधेश्याम वर्मा,अरविंद कुमार श्रीवास्तव, श्री कृष्ण बरनवाल, आकाश, सरोज, दुर्गेश, समीम और दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सुलतानपुर: विछिप्त व्यक्ति को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

कादीपुर: थाना कादीपुर पुलिस टीम को गश्त के दौरान एक व्यक्ति मिला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अपना नाम पता नही बता पा रहा था पुलिस द्वारा उसे थाने लाया गया। युवक के पास से मिले कागजात चेक करने पर उसकी पहचान मुन्ना गौड़ पुत्र जयकुमार गौड़ निवासी बड़की घाटोली थाना शाहपुर पट्टी जनपद भोजपुर बिहार के रूप में हुई। पुलिस के द्वारा दूरभाष पर उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाकर युवक को  परिजनो के सुपुर्द किया गया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 07:43:00 PM

चंडीगढ़: मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से पानी की आ रही दिक्कत से लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी, इसका मुख्य कारण यहाँ बने कुछ ट्यूबवेल का खराब होना था।

जानकारी ली गई तो पता चला कि पानी का लेबल नीचे होने से ट्यूबवेल पानी नही उठा पा रही है और 2 ट्यूबवेल में कुछ टैक्निकल दिक्कत आ गई थी।

सूचना मिलने पर एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल नें एरिया का दौरा किया और ट्यूबवेल को तुरंत ठीक करवाकर सभी समस्याओं का निस्तारण कराया।

जिन ट्यूबवेल का पानी का लेबल नीचे गिर गया है वहाँ नई बोर करने को कहा गया। कॉलोनी में सुबह शाम 15 -20 पानी के टैंकर भेजने का प्रबंध भी किया गया हैं।

हालांकि इसी बीच हमेशा की तरह कुछ घरेलू नेताओ नें कॉलोनी में अचानक आई पानी की समस्यों पर भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी थी, लेकिन उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं था। पार्षद विनोद अग्रवाल  के इस कार्य के लिए कॉलोनी निवासियों ने उनका धन्यवाद किया है।

इस मौके पर विनोद अग्रवाल एवं  मुकेश मिश्रा, गणेश दत्त पाण्डेय, राज पाण्डेय, राजेश जयसवाल, रविंद्र रोहट, शक्ति श्रीवास्तव, रवि लोहट, गौरव बैदवाल, रामराज मौर्या, मनि सेठ, वजिन्दर काला, गीता, रजत, श्रीनिवास काला आदि मौजूद रहें l

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 11:32:00 AM

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में सातवां और जिले में दूसरा स्थान लाने वाली कुड़वार की पूजा मौर्या की जिला पंचायत सदस्य प्र0 अखिलेश तिवारी नें घर पहुंचकर बधाई दी है। फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी अब से थोड़ी देर पहले उनकी टीम के ऑफिसियल आईडी से 50 लोगों को टैग कर
दी गयी है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 10:58:00 AM
देश में कोरोना वायरस के 19459 नए मामले, कुल आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब; बीते 24 घंटे में 380 लोगों की गई जान

अनंतनाग में हिज्बुल का टॉप कमांडर मसूद ढेर, त्राल के बाद डोडा भी आतंक मुक्त, जनवरी से अब तक 116 आंतकियो का सफाया

चीन से तनातनी के बीच कश्मीर में LPG स्टॉक करने, स्कूलों को खाली करने के आदेश, उमर अब्दुल्ला बोले- दहशत में लोग

पीछे हटने की बात कहकर भी LAC पर निर्माण कर रहा चीन, भारतीय इलाके में भी ड्रैगन का काम जारी; भारत की कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली और काठमांडू में रची जा रही हैं मुझे हटाने की साजिशें,’ पार्टी के भीतरी विरोध के बाद बोले- नेपाली पीएम केपी ओली

कोयला उद्योग में हड़ताल : कोल इंडिया को होगा अरबों का नुकसान, सीसीएल में एक दिन की हड़ताल से एक लाख टन उत्पादन पर पड़ेगा असर

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:15:00 AM
   
चीन अपने आक्रामक रवैये और विस्तारवादी नीतियों के कारण एशिया में घिरता जा रहा है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव चरम पर है, वहीं पूर्वी चीन सागर में द्वीपों को लेकर ड्रैगन का जापान से भी विवाद है। इस बीच भारतीय और जापानी नौसेना ने हिंद महासागर में चीन के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए संयुक्त युद्धाभ्यास किया है।

जापान ने भारतीय नौसेना के साथ किया युद्धाभ्यास

जापानी नौसेना ने ट्वीट किया कि 27 जून को जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के JS KASHIMA और JS SHIMAYUKI ने भारतीय नौसेना के आईएनएस राणा और आईएनएस कुलीश के साथ हिंद महासागर में एक अभ्यास किया। इसके जरिए जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स ने भारतीय नौसेना के साथ अपने समझ और सहयोग को बढ़ाया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:13:00 AM

कारोबार: शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मिला-जुला रहा, लेकिन अगले हफ्ते भारतीय बाजारों पर वैश्विक संकेतों, चीन से तनाव और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर दिख सकता है.
विश्लेषकों का मानना है कि आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान बाजार पर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास का असर देखने को मिल सकता है. साथ ही, निवेशकों की नजर देश-विदेश में इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बनी रहेगी, जिनसे बाजार को दिशा मिलेगी.

कई आंकड़े होंगे जारी

वहीं, जुलाई के पहले हफ्ते में ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े आने लगेंगे. जबकि एक जुलाई यानी बुधवार को ही जून महीने के खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) से संबंधित आंकड़ों जारी हो सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी ओएनजीसी बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेगी.


उधर, चीन में जून महीने के एनबीएस मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे जबकि अमेरिका में जून महीने के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे. अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र में जून महीने के रोजगार के आंकड़े भी इस हफ्त गुरुवार को जारी होंगे.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:12:00 AM

कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए खेल प्रेमियों के लिए 1 अप्रैल को यह बुरी खबर आई थी कि इस साल विंबलडन नहीं होगा। दूसरे विश्व युद्ध के 75 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा। अब ग्रास कोर्ट का यह टूर्नामेंट अगले साल 28 जून से 11 जुलाई तक होगा।
टूर्नामेंट के रद्द होने से ऑर्गनाइजर्स को लगभग 2400 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन, समझदारी यह रही कि ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट कर लिया था।

बीमा कंपनी को हर साल 15 करोड़ रु. देते हैं ऑर्गनाइजर्स

इस लिहाज से ऑर्गनाइजर्स को बीमा के तौर पर करीब 950 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में अब यह नुकसान करीब 1500 करोड़ रुपए का ही रहेगा। ऑर्गनाइजर्स बतौर बीमा हर साल इंश्योरेंस कंपनी को करीब 15 करोड़ रुपए देते आए हैं।
विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा था, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। आयोजन में शामिल सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।’’

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:11:00 AM
1- मेष राशि
यदि आपने बहुत अच्छे से किसी चीज़ की प्लानिंग की है तो आपको सफलता प्राप्त होगी. आज के दिन आपकी मनचाही इच्छाएं पूरी होंगी.
2- वृष राशि
किसी प्रकार के वाद-विवाद से बचकर चलें. छोटी बात बहुत बड़ी बन सकती है. आज के दिन विवादों के घेरे में रहेंगे. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
3- मिथुन राशि
किसी महिला द्वारा आज के दिन आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. ये महिला आपकी कोई मित्र, माता या आपकी बड़ी बहन हो सकती है.
4- कर्क राशि
घर-परिवार से जुड़ी किसी भी प्रकार की चिंता आपकी समाप्त होगी. पारिवारिक सहयोग आपके दिन को बेहतर बनाएगा.
5- सिंह राशि
आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. कोई सख़्त निर्णय न लें. किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें.
6- कन्या राशि
आपके जीवन में इस समय गति आएगी और चीज़ें अब आगे बढ़ने लगेंगी. काफी दिनों से जो स्थिरता चल रही थी उसमें गतिविधि आएगी.
7- तुला राशि
भविष्य को लेकर आप कोई अहम फ़ैसला कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मिलकर परिवार से जुड़े तमाम अहम फ़ैसले आज के दिन ले सकते हैं.
8- वृश्चिक राशि
जीवन में बदलाव का समय आ रहा है. अधूरे कार्य आपके पूरे होंगे और कार्यों को सराहा जाएगा. आप में से कई लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
9- धनु राशि
जीवन के अगले पड़ाव तक कैसे पहुंचा जाए इससे जुड़े तमाम फ़ैसले आप ले पाएंगे. भविष्य से जुड़े निर्णय आपके सटीक और सफल रहेंगे.

10- मकर राशि
आज के दिन आपको स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. किसी प्रकार का विश्वासघात न हो इस बात से सतर्क रहें.
11- कुम्भ राशि
आज के दिन एक अच्छी खबर आपके दिन को शुभ बना देगी. एक ऐसी बात का पता चलेगा जो आपके मन में अलग उत्साह ले आएगी.
12- मीन राशि
किसी पुराने मित्र से सुखद मुलाक़ात होगी. आपके मन में खुशी और एक अलग ही उत्साह बना रहेगा. साथ ही एक पुराना रिश्ता आपका दोबारा शुरू होगा.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Mon, 29 Jun 2020; 09:10:00 AM

पंचांग: 29 जून 2020 के अनुसार आज शुभ तिथि है, आज नवमी की तिथि है. इस दिन परिघ योग है और दिशा शूल पूर्व दिशा है. आज नक्षत्र हस्त है. 
दिनांक: 29 जून 2020
विक्रमी संवत्: 2077
मास अमांत: आषाढ
मास पूर्णिमांत: आषाढ
पक्ष: शुक्ल
वार: सोमवार
तिथि: नवमी - 22:14:36 तक
नक्षत्र: हस्त - 07:14:33 तक
करण: बालव - 11:26:10 तक, कौलव - 22:14:36 तक
योग: परिघ - 17:14:07 तक
सूर्योदय: 05:26:09 AM
सूर्यास्त: 19:22:59 PM
सूर्य राशि: मिथुन
चन्द्रमा: कन्या - 18:27:06 तक
ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 07:10:45 से 08:55:21 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 11:56:40 से 12:52:27 तक
दिशा शूल: पूर्व
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 12:52:27 से 13:48:15 तक, 15:39:49 से 16:35:37 तक
कुलिक: 15:39:49 से 16:35:37 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 10:05:05 से 11:00:53 तक
यमघण्ट: 11:56:40 से 12:52:27 तक
कंटक: 08:13:31 से 09:09:18 तक
यमगण्ड: 10:39:57 से 12:24:34 तक
गुलिक काल: 14:09:10 से 15:53:46 तक

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 11:12:00 PM

सुलतानपुर: पूर्व विधायक अनूप संडा नें यूपी बोर्ड के मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मान दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अब से थोड़ी देर पहले दी है। देखिए---

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 10:10:00 PM
  • मन की बात में पीएम मोदी ने कहा आपदाओं और चुनौतियों पर हमने हमेशा जीत हासिल की, देश इसी साल छुएगा नई ऊंचाइयां, उन्होंने यह भी कहा कि संकट चाहे जितना भी बड़ा हो, भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की और दुनिया ने भी भारत की इस ‘‘विश्व बंधुत्व’’ की भावना को महसूस किया है.

  • चीन विवाद पर अमित शाह ने राहुल को दिया जवाब गृह मंत्री ने कहा- जब देश के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं, उस वक्त पाकिस्तान और चीन खुश हों, ऐसे बयान नहीं देना चाहिए, गृहमंत्री ने राहुल के ‘सरेंडर’ मोदी वाले ट्वीट पर कहा, ‘पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए

  • 'मन की बात' पर राहुल गांधी का तंज, पूछा- कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात? पिछले कई दिनों से राहुल गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं.

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट उत्तरप्रदेश के 134 विद्यालयों के नतीजे रहे जीरो, इन स्कूलों में 10वीं और 12वीं के सभी छात्र फेल, पिछले तीन सालों की तुलना में इस बार शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या में कमी हुई है।

  • मध्यप्रदेश में 30 जून को मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। संभावित नामों को लेकर प्रदेश स्तर पर सहमति बन गई है। नए चेहरों में प्रेम सिंह पटेल, चेतन कश्यप, मोहन यादव और अरविंद भदौरिया के नाम हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, यशोधरा राजे, राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह और भूपेंद्र सिंह ठाकुर को सूची में शामिल किया गया है।

  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 29 हजार 421 हो गई।पिछले 24 घंटे में देश में 19906 मरीज मिले और 410 लोगों की मौतें हो गईं।वहीं, अब तक देश में 16095 मौतें हो चुकी हैं। दुनिया में कोरोना के 1 करोड़ मरीज 

  • बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 92 हजार करोड़ रुपए का इजाफा, बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 439.54 अंक या 1.26 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 09:50:00 PM

सुलतानपुर: एक ही रात में चोरों ने दो दुकान को बनाया निशाना,लाखो के माल किये पार

पवन मिश्र: पुलिस द्वारा मनबढ़ चोरों पर समुचित कार्यवाही न होने के चलते एक ही रात में खाद व फर्नीचर की दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। एक ही दुकान को चोरों ने दस दिन के भीतर दूसरी बार अपना  निशाना बनाया।
करीब दो माह  पहले मिश्रा फर्टिलाइजर की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए तीसरी चोरी की थी। जिसमे नकदी सहित जरूरी सामान चोर उठा ले गए।जिसका अभी तक खुलासा भी नही हुवा और फिर से लगातार चोरियां होना शुरू हो गई।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार का है। बीते 18 जून की रात को शुक्ला खाद भंडार को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी को अंजाम दिया था। अभी तक उसका खुलासा भी नही हुवा की 10 दिन के अंदर 28 जून को फिर से चोरों ने अपना निशाना बना लिया।और कीमती सामान उठा ले गए।दो माह बीतने के बाद भी अभी तक खुलासा नही हुवा और बाजार में चोरी के वारदात की भरमार हो गई। 

लगातार हो रही चोरियों से बाजारवासी सहमे हुए हैं।इस तरह हो रही चोरियों से पुलिस के ऊपर सवाल उठना लाजमी है।सही तरीके से पुलिसिया कार्यवाही न होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

पीड़ित दुकानदारों ने कुड़वार थाने में लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित प्रदीप मिश्रा  कहना है कि इसके पहले भी उनकी दुकान में दो बार  चोरी हो चुकी थी अबकी बार तीसरी बार चोरी हुई थी जिसका अभी तक खुलासा भी नही हुवा। एक बार चोर टीवी व अन्य सामान ले गए थे। जिसे पुलिस ने चोरों के साथ बरामद भी किया था।पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर अन्य जगह की चोरियों का सामान बरामद किया था लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद चोरों को थाने से ही बिना कोई कार्यवाही के छोड़ दिया था। जिससे चोरों के हौसले बुलन्द हैं और बार बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
इस संबंध में  थानाध्यक्ष अरविन्दपाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सब चोर एक ही है। पकड़ने का प्रयाश चल रहा है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

सुलतानपुर: बल्दीराय में दबंगों ने राहगीर साधू को पीटा, सोशल मीडिया पर चल रही खबर

रामभवन प्रजापति: हलियापुर बेलवाई मार्ग पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के बर्मा ढाबा के सामने हैहनाखुर्द गांव के पास पैदल जा रहे अयोध्या जनपद के निवासी की दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर लाठी डंडे सेकर दी पिटाई।
ख़बर पर प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में थानाध्यक्ष बल्दीराय नें इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया। बोले- मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

सुलतानपुर: बार बार लाइट ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान, उपकरण जलने का ख़तरा

सतेंद्र तिवारी: पयागीपुर ट्रांसपोर्ट नगर विद्युत सप्लाई केंद्र काशीराम फीडर से बार बार बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूबेपुर क्षेत्र के अमहट गोराबरिक, काशीराम कॉलोनी अकारीपुर, छरौली, पण्डित का पुरवा, पुरेनकछेद का पुरवा, डिहवा, हरिहरपुर, दूबेपुर गांव की जनता काफी परेशान हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है जिससे उपकरणों के जलने की संभावना है। हर घंटे बार बार बिजली कटौती की जा रही है। जिस के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मामले में जेई का का कहना है बारिश  के चलते लाइन में फाल्ट आ रही है। जिसके कारण लाइट कट रही है। फीडर से लाइन नही काटी जा रही है।

सुलतानपुर: गोमती मित्रों का कोई नहीं है विकल्प, घनघोर बारिश भी तोड़ सकी न उनका संकल्प

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: गोमती मित्रों ने रविवार 28 जून यानी आज अपना साप्ताहिक श्रमदान बारिश के बीच में भी जारी रखा और यह सिद्ध कर दिया की सीता कुंड धाम को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने का उनका संकल्प अटल है और किसी भी तरीके की विपरीत परिस्थितियां उन्हें उससे नहीं डिगा सकती। प्रातः 6:00  बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा और पूरे तट परिसर, निशप्रयोज्य सामग्री कुंड, सीता उपवन साफ सुथरा कर दिया। साथ ही सायंकालीन आरती के लिए सारी व्यवस्थाओं को पूरा किया गया। श्रमदान गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,,दाऊ जी,सनी नारायण,अनुज, प्रताप, आदित्य, सोनू, अभय, बासू, संतोष सैनी, प्रकाश आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सुलतानपुर: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अंगनाकोल में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार में से प्रदीप शुक्ला नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। राधे शुक्ला नामक दूसरे युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक प्रदीप और घायल राधे शुक्ला नगर क्षेत्र के बढ़ैयाबीर के निवासी बताए जा रहे हैं।

ये जरूरी ख़बरें भी पढ़ें----





अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 06:22:00 PM
अयोध्या: रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला अयोध्या एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया जहां से  हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना। करीब 3 घंटे सीएम योगी रहे अयोध्या में। स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा। अधिकारियों के साथ बैठक कर अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर मंदिर निर्माण की योजना पर की चर्चा।हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन पूजन। राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर मंदिर निर्माण के दिशा में हो रहे कार्यो का लिया जायजा। राम जन्मभूमि परिसर में बने नक्षत्र वाटिका में किया पौधारोपण।राम जन्मभूमि परिसर से सीधे हुए रवाना।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 Jun 2020; 05:00:00 PM

आपका मनोरंजन: वीडियो में जिसे आप देख रहे हैं ये जिले के धम्मौर ब्लॉक के एक गांव सोमनाभार की 'अनवी' तिवारी हैं। अनवी की उम्र अभी महज़ 1 साल है और आप वीडियो में इनकी एक्टिविटी से इसके दिमाग का अंदाजा लगा सकते हैं। अनवी के पिता 'सूर्यप्रकाश' तिवारी इंडियन आर्मी में हैं और मां 'साधना सूर्या तिवारी' एक गृहणी हैं। 'अनवी' के पिता इन्हें प्यार से 'डुग्गु' तो मां 'मिश्री' नाम से बुलाती हैं। 

वीडियो ओपन न होने पर थोड़ी प्रतीक्षा करें। सही इंटरनेट कनेक्शन होने पर जल्दी ओपन होगा।

आए हैं तो डुग्गु की पढ़ाई भी देख लीजिए 20 सेकेंड में---

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया आपको भी दे रहा है मौका आप भी अपने घर के किड्स और कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का मनोरंजन वाला वीडियो, रचना अथवा लेख हमें हमारे ऑफिसियल नंबर +91 9452769469 पर भेजें, वीडियो अधिकतम 35 सेकेंड का हो। हमारी गुणवत्ता से मैच होने पर हम आपके वीडियो को अपने यूज़र्स तक जरूर पहुचायेंगे। आपके लेख विचार भी इसी नंबर पर भेज सकते हैं।




किसी भी प्रकार की शिकायत सुझाव हमें |Prakashnewsindia@gmail.com पर मेल करें।

रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 Jun 2020; 03:35:00 PM

सुलतानपुर: कुड़वार पुलिस और SOG टीम के संयुक्त प्रयास से एक बार फ़िर पुलिस महकमे को बड़ी सफलता मिली है। इस संयुक्त धरपकड़ में 25000 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में  गिरफ्तार किया गया।

जिले के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन अंकुश के तहत इस वांछित अभियक्त की गिरफ्तारी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुडवार पुलिस टीम व SOG प्रभारी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मे थे। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त को जूडूपुर रेलवे क्रासिंग के पास से बीती शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि इसी बीच अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिग भी की गयी। अभियुक्त के पास से एक 315 तमंचा, 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर और 01 अदद खोखा कारतूस  315 बोर बरामद हुआ है। इस गिरफ़्तार में कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय और SOG प्रभारी अजय प्रताप यादव नें अहम भूमिका निभाई।

बल्दीराय थाने में भी एक बदमाश देशी तमंचा और कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया

बल्दीराय: मिली जानकारी के मुताबिक थाना अध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह नें मुखबिर की सूचना पर अजीज पुत्र नन्हे निवासी ग्राम पूरे दरियालाल मजरे वल्लीपुर थाना बल्दीराय को एक आदत देशी तमंचा 315 व एक जिंदा कारतूस के साथ वल्लीपुर प्रायमरी पाठशाला के समीप से गिरफ्तार किया है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 02:48:00 PM

सुलतानपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जैसे- जैसे देश अनलॉक होने को आया समाजसेवियों के हौंसले भी उसी के साथ कम होते गए। पहले सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली मास्क, सैनिटाइजर और खाद्य सामग्री वितरण की खबरों का शोर लगभग थम चुका है।

लेकिन, जिले में एक ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनका न तो हौसला डिगा और न ही लोगों की मदद करने की नीयत कमजोर हुई। हम बात कर रहे हैं जिले में समाजसेवा का सबसे मजबूत इरादा रखने वाले समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के बारे में। देश अनलॉक होने के बाद सब कुछ बदल गया, अगर कुछ नहीं बदला तो वह है अखिलेश की इच्छा शक्ति। 

अखिलेश सिंह पर्वत स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा लगातार क्षेत्र और जिले के लोगों की मदद कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों को लेकर अखिलेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान 96वें दिन भदैंया ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 10अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट शनिवार को उपलब्ध कराया गया।
शनिवार के वितरण में राधेश्याम, लम्बू, चन्द्रहास सिंह,जयेन्द्र पांडेय, सुधीर कुमार, सूरज तिवारी, जावेद अख्तर आदि युवा साथी मौजूद रहे। आज तक सेवा के96 दिनों में स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 670 परिवारों को राशन, 3350 मास्क, 255 सेनेटाइजर, 540 परिवारों को सब्जी की किट, 2540 सेज्यादा साबुन,165 परिवारो को चाय किट और 1000 प्रवासियो को जलपान वितरण  किया जा चुका है। अखिलेश का कहना है कि जब तक लॉकडाउन का नाम रहेगा, अन्तिम चरण तक यह क्रम चलता रहेगा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 01:30:00 PM

  • मन की बात में बोले PM मोदी- भारत पर आंख उठानें वालों को मिला  जवाब, शहीद जवानों के प्रति कृतज्ञ है देश

  • देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रोजाना टूट रहा रिकॉर्ड; पिछले 24 घंटे में लगभग 20 हजार नए मामले

  • बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, NDRF की टीम तैनात; मौसम विभाग नें दी है तेज बारिश की चेतावनी

  • यूपी बोर्ड में 10वीं में रिया जैन नें किया टॉप, पिता करते हैं माता की चुनरी बनाने का काम, टीचर बनने का है सपना

  • लद्दाख में हुई झड़प के बाद अपने ही देश में घिरा ड्रैगन, नहीं किये मारे सैनिकों के नाम उजागर; सैनिकों के परिजन नाराज़

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 June 2020; 09:35:00 AM

सुलतानपुर: साईं धाम कटसारी कादीपुर में विगत कई वर्षों से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन होता आ रहा हैं | किन्तु इस बार COVID-19 के प्रकोप के कारण प्रशासन के निर्देशों एवं नैतिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की जाएगी | पालकी यात्रा एवं भण्डारा 5 जुलाई को प्रतीकात्मक ही होगा | आयोजक मंडल ने साईं भक्तों तथा सहयोगियों को सूचित करते हुए क्षमा याचना की है, मास्क एवं निर्धारित दूरी के पालन के साथ दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा | दरअसल देश- प्रदेश के साथ- साथ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा यह फैसला लिया गया है |

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 09:00:00 AM

सुलतानपुर : जिले का पूरा नगर क्षेत्र जल्द ही LED लाइट से जगमग हो जाएगा। खराब हुए पुराने मरकरी और सोडियम बल्ब की जगह पर LED अपना सफेद प्रकाश फैलाएग जिससे बिजली की बचत भी होगी और पूरे शहर में अच्छी रोशनी से लोगों को आवागमन में मदद भी मिलेगी। 
जिले की नगर पालिका क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं जिसके लिए कुल 4500 बल्ब की जरूरत है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए मार्ग प्रकाश की नई नीति बनाई गई है।

शासन का निर्देश है कि बिजली बचाने के लिए सड़कों पर रोशनी LED बल्ब के जरिए की जाए। अब रोशनी के लिए पुराने बल्ब की जगह पर 120 वॉट के 5 साल की गारंटी वाली सरकारी आपूर्ति के बल्ब लगेंगें। 

बल्ब लगाने की कार्ययोजना तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में शहर के मुख्य मार्ग, दूसरे चरण में नगर पालिका क्षेत्र के 25 वाड्रों में आवाजाही के मुख्य मार्ग और अंतिम चरण में मुहल्लों की प्रमुख गलियों में बल्बों को लगाया जाएगा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 08:30:00 AM

सुलतानपुर: वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के मुताबिक इस बार का परिणाम काफी अच्छा रहा है। पिछले साल हाईस्कूल में कुल 45 हजार 502 छात्रों ने परीक्षा के लिए नामांकन किया था। कुल 42 हजार 295 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें कुल 77 फीसद यानि 32 हजार 771 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। इसी तरह से इंटरमीडिएट में नामांकित 36 हजार 612 अभ्यर्थियों में कुल 34 हजार 389 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी। इसमें 24 हजार 195 छात्र यानि 70.42 फीसद अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस बार पिछले साल की अपेक्षा हाईस्कूल का परिणाम 81 फीसद व इंटरमीडिएट का परिणाम 77.72 प्रतिशत ज्यादा रहा। जिससे पिछले साल का रिकार्ड अपने आप टूट गया है।
बीते दिन जारी हुए रिजल्ट में छात्राओं नें लहराया परचम

यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गयी श्रेष्ठता सूची के अनुसार जिले की आकांक्षा पुत्री नीरज सिंह ने 94% अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया जो श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा हैं। पूजा मौर्या पुत्री राम सूरत मौर्या ने 93.60% अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया जो धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज कुड़वार की छात्रा हैं। 
इसके साथ ही हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में सरस्वती विद्या मंदिर झारखण्ड-कादीपुर के छात्र अंकुश दुबे ने 94% अंकों के साथ प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Sun, 28 Jun 2020; 07:30:00 AM

हिंदी पंचांग के अनुसार साल के प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस बार की दुर्गाष्टमी आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष 28 जून यानी आज है। इस दिन गुप्त नवरात्रि की भी अष्टमी होने से इसका विशेष महत्व है। इस दिन मां दुर्गा के स्वरूप की पूजा-उपासना की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अष्टमी के दिन आदिशक्ति मां दुर्गा की व्रत उपवास करने से व्रती को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

महत्व

मां ममता का सागर होती है। इन्हें कल्याणकारी, भवानी, अन्नपूर्णा नामों से भी पुकारा जाता है। इनकी कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है।

मां दुर्गा पूजा का शुभ मुहूर्त

नवरात्रि में मां की पूजा निशिता काल में की जाती है। इसके अतिरिक्त व्रती आज किसी समय मां की पूजा-आराधना कर सकते हैं। पंचांग के अनुसार अष्टमी की तिथि आज रात में 2 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर 29 जून को रात में 12 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी।

पूजा विधि व्रती

इस दिन ब्रह्म बेला में उठकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान कर पवित्र वस्त्र धारण करें। इसके पश्चात ॐ पवित्राय नमः का मंत्रोच्चारण कर आमचन करें। इसके बाद व्रत संकल्प लें। अब मां का आह्वान निम्न मंत्र से करें।
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

इसका भावार्थ है- हे नारायणी ! जगत जननी ! मां अन्नपूर्णा आपको मेरा दंडवत प्रणाम है। हे मां- मुझे  मुझे सद्बुद्धि दें, सत्मार्ग पर चलने की शक्ति दें। अपनी कृपा से मेरा जीवन धन्य करें।

इसके बाद, मां की पूजा फल, फूल, लाल पुष्प, दूर्वा,धुप, दीप आदि से करें। इस समय दुर्गा चालीसा और दुर्गा स्तुति का जरूर पाठ करें। अंत में आरती-प्रार्थना  करें। दिन भर उपवास रखें। शाम में आरती प्रार्थना कर फलाहार करें। अगले दिन पूजा पाठ संपन्न कर व्रत खोलें।


प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 Jun 2020; 07:20:00 AM


  • मेष: आज आपके लिए उन्नतिदायक दिन है। अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा या फिर रुका हुआ धन प्राप्त होगा। शत्रु स्वतः परास्त होंगे। आज शाम तक कोई डील फाइनल हो सकती है। विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है।

  • वृषभ: बुद्धि-विवेक से सफलता आज आपके कदम चूमेगी। मनोरंजन कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा। किसी देवस्थान की यात्रा से मन को सकून मिलेगा। कानूनी विवाद में सफलता प्राप्‍त होगी।

  • मिथुन: आज आपके लिए दिन थोड़ा कठिनाई से भरा साबित हो सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है, वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। जिनको आप मित्र समझते हैं, आज वे आपको धोखा दे सकते हैं। सावधान रहने की जरूरत है।

  • कर्क: आत्मविश्वास एवं पराक्रम में वृद्धि के कारण सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी। मेहनत के अनुपात में लाभ अवश्य प्राप्त होगा। आज का दिन काफी सृजनात्मक है, जो भी काम लगन के साथ करेंगे। आज उसका फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।

  • सिंह: आज दिन की शुरुआत अनुकूलता के साथ होगी। आज परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति के विशेष योग हैं। कहीं से शुभ मदद मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे। रात्रि का समय मंगलमय कार्यों में व्यतीत होगा।

  • कन्या: आज धन का आवागमन लगा रहेगा। जहां आय होगी वहीं अपव्यय के भी योग बन रहे हैं। सोच-समझकर ही धन निवेश करें। आस-पास के लोगों से टकराव की नौबत न आए इस बात का ध्यान रखें। किसी शुभ मंगल कार्य की चर्चा हो सकती है। भाग्य पर भरोसा रखें और आत्म विश्वास के साथ कार्य करें।

  • तुला: खर्च और कर्ज आज आपकी चिन्ता का कारण बन सकते हैं। इसलिए सोच-समझकर कार्य करें, अनावश्यक खर्च से बचें। ज़मीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे। बेहतर होगा कि कोई भी फैसला लेने से पहले सोच समझ लें।

  • वृश्चिक: आज का दिन बेहद शुभ है। आज आपके कार्य बनते चले जाएंगे। पुरानी समस्याओं का अंत होगा। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग एवं कार्य करने के लिए उत्साह बना रहेगा। दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। अतः कार्यशील रहें।

  • धनु: आज दिन भर कार्य की व्यस्तता रहेगी। मान-सम्मान, यश में वृद्धि होगी, पूजा-पाठ से मन-प्रसन्न रहेगा। रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं। किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है।

  • मकर: आध्यात्मिक सुख एवं सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। भाग्य आज आपका साथ देने के लिए है तत्पर, नए अवसर प्राप्त होंगे। रोजमर्रा के घरेलू कामों को निबटाने का आज सुनहरा मौका है। हो सकता है आज आपको पुत्र-पुत्री के संबंध में कोई बड़ा फैसला लेना पड़े।

  • कुंभ: आज का दिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने का है। आज दूर की यात्रा न करें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अजनबी लोगों पर भरोसा न करें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं। खान-पान में लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

मीन: आज का दिन लाभकारक रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग, प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा, शेयर में निवेश भी कर सकते हैं, लाभ होगा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 Jun 2020; 07:00:00 AM

पंचांग 28 जून 2020 के अनुसार आज शुभ तिथि है, आज अष्टमी की तिथि और मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व है. इस दिन वरियान योग है और दिशा शूल पश्चिम दिशा है. आज नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है.

दिनांक: 28 जून 2020
विक्रमी संवत्: 2077
मास अमांत: आषाढ
मास पूर्णिमांत: आषाढ
पक्ष: शुक्ल
वार: रविवार
व्रत और पर्व: मासिक दुर्गाष्टमी
शुभ मुहूर्त मासिक दुर्गाष्टमी: प्रारम्भ - 02:53 AM, 28 जून
दुर्गाष्टमी: समाप्त - 12:35 AM,  29 जून
तिथि: अष्टमी - 24:37:03 तक
नक्षत्र: उत्तरा फाल्गुनी - 08:46:28 तक
सूर्योदय: 05:25:47 AM
सूर्यास्त: 19:22:57 PM
सूर्य राशि: मिथुन
चन्द्रमा: कन्या
ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 17:38:18 से 19:22:57 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 11:56:28 से 12:52:16 तक
दिशा शूल: पश्चिम
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 17:31:19 से 18:27:08 तक
कुलिक: 17:31:19 से 18:27:08 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 11:56:28 से 12:52:16 तक
यमघण्ट: 13:48:05 से 14:43:53 तक
कंटक: 10:04:50 से 11:00:39 तक
यमगण्ड: 12:24:22 से 14:09:01 तक
गुलिक काल: 15:53:39 से 17:38:18 तक
इंडिया

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 27 Jun 2020; 10:40:00 PM

देश में 24 घंटे के अंदर सामने आए 18552 मामले, कुल आकंडा 5 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार चल गया है। यानी अब तक कुल 5,08,953 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस को मात देने में 295881 लोगों ने कामयाबी पाई है। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 15685 पर पहुंच गई है। वहीं, एक बार फिर 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 18552 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 384 लोगों की मौत हुई है। 

स्टर्लिंग-बायोटेक मामले में ED पहुंची अहमद पटेल के घर, हुई पूछताछ 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के पूर्व राजनीतिक सचिव अहमद पटेल अब प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आते जा रहे हैं। ईडी की टीम अहमद पटेल के घर पर पहुंची जहां उनसे स्टर्लिंग-बायोटेक को लेकर पूछताछ हुई। इससे पहले अहमद पटेल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए हालात, अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी। जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ की गई है।

कोरोना काल के बीच पाक ने किया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला
कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए पाकिस्तान ने भी करतारपुर कॉरिडोर को बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन अब फिर से उसे श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। खुद इस बात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है इसलिए पाकिस्तान भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की तैयारी कर रहा है और इस बात की जानकारी भारतीय पक्ष को भी दे दी गई है। विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर इसे श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

यूपी बोर्ड के टॉपर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेंगे 1-1 लाख रुपये
यूपी बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में टॉप करने वालों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया गया है। साथ ही टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी। इसका मतलब ये कि टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। इतना ही नहीं जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक ( 97 सतानवे%) और कक्षा 10वीं में रिया जैन (96 छियानवे.67सडसठ%) ने पहला स्थान हासिल किया है।

भारत और चीन के बढ़ते तनाव पर कंगना रनौत ने रखी बेबाक बात
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत देश के सभी बड़े मुद्दों पर बोलने से कभी पीछे नहीं हटती है। वो शुरु से ही अपनी बातें बेबाकी के साथ रखती है। अब कंगना ने भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर भी बात की है. साथ ही उन्होंने फैन्स से चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए भी कहा है। कंगना रनौत की टीम ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कंगना भारत-चीन तनाव बात कर रही हैं।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 27 Jun 2020; 10:15:00 PM

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स की बढ़ती गतिविधियों के बीच भारत ने अत्याधुनिक एयर डिफेंस मिसाइलों को पूर्वी लद्दाख में तैनात कर दिया है। यदि चीन के किसी विमान ने एलएसी को पार किया तो इन मिसाइलों के जरिए उन्हें हवा में ही ध्वस्त किया जा सकता है। 
सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''सीमा पर मौजूदगी और ताकत को बढ़ाने के क्रम में भारतीय सेना और इंडियन एयरफोर्स ने एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है, ताकि पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के लड़ाकू विमान या हेलीकॉप्टर्स यदि कोई दुस्साहस करते हैं तो उनको ध्वस्त किया जा सके।''

सूत्रों ने बताया कि भारत को जल्द ही एक मित्र देश से बेहद शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम मिलने जा रहा है, जिसे तैनात किया जा सकता है और इससे पूरे इलाके की रक्षा होगी। दुश्मन के किसी विमान को रोका जा सकता है।  

सूत्रों ने बताया कि चीन के हेलीकॉप्टर्स LAC के बेहद करीब उड़ रहे हैं। मौजूदा तनाव वाले सभी स्थानों पर चीनी विमान उड़ रहे हैं, जिनमें दब सेक्टर नॉर्थ (दौलत बेग ओल्डी सेक्टर), गलवान घाटी, पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15, 17 और 17 ए के अलावा पैंगोंग त्सो फिंगर 3 इलाके के नजदीक उड़ रहे हैं। 

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 27 Jun 2020; 08:10:00 PM

सुलतानपुर: जिले में एक बार फ़िर 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर आई!

सुलतानपुर: जिले में पिता- पुत्र समेत 3 नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ आज तक के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 180 पर पहुंच गया है। जिसमें से  40 कोरोना संक्रमितों का अभी भी इलाज चल रहा है। जिले में अभी तक 5 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने इस ख़बर की पुष्टि की है।
सुलतानपुर: जिले के BJP विधायक देवमणि द्विवेदी करोना पॉजिटिव

सुलतानपुर: जिले की लंभुआ विधानसभा से BJP के तेज तर्रार विधायक देवमणि द्विवेदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। लखनऊ के निजी अस्पताल में स्वास्थ्य टीम ने विधायक को आइसोलेट किया है। लखनऊ के गुलिस्तां कॉलोनी में विधायक का आवास बताया जा रहा है।
सुलतानपुर: पुलिस कप्तान नें पुलिस लाइन में बने कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा कोविड -19 के दृष्टिगत पुलिस लाइन में बने कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर , हैंडवाश और थर्मल स्कैनर के साथ प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रसेन सिंह की देख रेख में  एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गयी है। पुलिस लाइन में आने जाने वाले व पुलिसकर्मियों की पल्स आक्सोमीटर व थर्मल स्कैनर से जांच की जा रही है। बहरहाल, पुलिस कप्तान व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
सुलतानपुर: चारपहिया वाहन बोलेरो पर गिरा ट्रांसफार्मर, 3 घायल

सुलतानपुर: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चारपहिया वाहन बुलेरो पर खंभे समेत ट्रासंफार्मर गिरने से हड़कंप मच गया। वाहन में फंसे तीन लोगों को ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर निकाला गया।पीआरबी की मदद से जख्मियों को भेजा जिला अस्पताल भेजा गया। मामला चांदा थानाक्षेत्र के शोभीपुर गांव का बताया जा रहा है।
सुलतानपुर: टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए DM नें की शोर मचाने की अपील

सुलतानपुर: जिलाधिकारी द्वारा कृषक बंधुओं को सलाह दी गयी है कि स्वतः पावर स्प्रेयर जो उनके घरों पर कृषि रक्षा उपकरण के रूप में उपलब्ध है, के द्वारा अपनी फसलों एवं बगीचों में दवा का छिड़काव सुनिश्चित करें तथा टिड्डी दल को देखते ही मास्क लगाते हुए गॉव के लोग इकट्ठे होकर ढोल, नागाड़ा आदि बजाते हुए शोर मचायें, ताकि टिड्डी दल उनकी फसलों पर न बैठ पायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि टिड्डी दल से घबराने की आवश्यकता नहीं है प्रशासन इसके लिये पूरी तरह से मुस्तैद है।
सुलतानपुर: समाजवादी छात्रसभा का राज्यपाल को ज्ञापन, मंहगाई पर नकेल कसने की मांग

सुलतानपुर: समाजवादी छात्र सभा द्वारा महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी  को दिया गया। कोरोनावायरस महामारी के चलते जिसमें छात्र-छात्राओं की समस्त परीक्षाएं स्थगित तथा उनको अगली कक्षा में एडमिशन देने और फीस, हॉस्टल का किराया माफ करने की मांग की गई। इस ज्ञापन में पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई प्रदेश में बढ़ते अपराध चाइनीस सामानों का बहिष्कार तमाम  समस्याओं को हल करने की मांग भी की गई। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा, जिला महासचिव मोईद खांन, जिला सचिव सुधांशु तिवारी, आशू, नगर, अध्यक्ष रंजीत सोनकर, अवनीश यादव, रिंकू,बीके यादव,विशाल यादव आदि मौजूद रहे।
सुलतानपुर: गोमती मित्र मंडल नें यूपी बोर्ड सफल छात्रों को दी बधाई

सुलतानपुर: गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन, प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी एवं समस्त पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों को घोषित करने के बाद सभी सफल छात्रों/छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए आगे और भी कड़ी मेहनत करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही असफल छात्रों को भी निराश न हो करके पुनः दिल से प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर देने की बात कही है। साथ ही प्रदेश सरकार एवं सभी संबंधित अधिकारियों को भी बधाई दी है क्योंकि उनके प्रयास से विपरीत परिस्थितियों में भी परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें----


न्यूज़ एप्लिकेशन डाऊनलोड कर हमारा सपोर्ट करें---

सतेंद्र तिवारी, दूबेपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 27 Jun 2020; 07:30:00 PM

सुलतानपुर: जिले में एक बार फिर मेधावियों ने अपने प्रतिभा के बल पर प्रदेश की टॉप टेन की सूची में स्थान बनाया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा इण्टरमीडिएट में आकांक्षा सिंह और पूजा मौर्य तथा हाईस्कूल में अंकुश दूबे ने प्रदेश के टॉप टेन में जगह बनाई है। तो वहीं जिले के धम्मौर क्षेत्र स्थित सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मनियारपुर में छात्रा सपना यादव प्रथम स्थान 86%, अंशिका यादव 84% द्वितीय स्थान एवं सौम्या जायसवाल व प्राची मौर्य नें 83% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिजल्ट आने के बाद छात्राओं नें पूजा- अर्चना किया

वहीं इंटरमीडिएट  की छात्रा रिंकी चौरसिया प्रथम स्थान 82.8%, आयुषी शर्मा व रुचि यादव द्वितीय स्थान 80% और शारदा मिश्रा तृतीय स्थान 78.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्राओं की इस सफलता से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय प्रबन्धक डॉ0 सरिता सिंह व प्रधानाचार्या कुमुदलता सिंह नें बच्चों की सफलता पर हर्ष ब्यक्त करते हुए बधाई दी है।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget