अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 25 Jun 2020; 10:10:00 AM
सुलतानपुर: भारतीय एकता व अखण्डता के पर्याय व जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 वीं व सांसद मेनका संजय गांधी के पति राजनेता संजय गांधी की 40 वीं पुण्यतिथि जिला पंचायत परिसर स्थित सांसद संवाद केन्द्र पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार के संयोजन व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए वर्मा की उपस्थित में सादगीपूर्ण ढंग से मनाते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार के संयोजन में सांसद संवाद केन्द्र परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने दोनों महापुरुषों को माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दोनों नेताओं के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रखर राष्ट्रभक्त, महान शिक्षाविद् के साथ भारत की राष्ट्रीय एकता अखण्डता का श्रेष्ठ नायक बताया । वही संजय गांधी को एक दृढ़ निश्चयी एवं दूरदर्शी सोच से देश को नई दिशा देने वाला नेता बताया।
उन्होंने कहा कि स्व. संजय गांधी वो नेता थे जिसने देश को युवा राजनीतिक सोच दी। संजय गांधी भारत की राजनीति और भारत के युवाओं को एक दूसरे का पूरक मानते थे ।संजय गांधी युवाओं के दिल की धड़कन थे उनके आइकॉन थे। दोनों महापुरुषों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।
रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र , भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने दोनों विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकों देश का गौरव बताया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय त्रिपाठी, पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे , बृजेश वर्मा, भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा, भाजपा नेता दिनेश चौरसिया, रजनीश मिश्रा , डॉ के सी त्रिपाठी, समाज सेवी अरूण द्विवेदी व बाबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष बबलू पांडे , दिलीप मिश्रा, इन्द्रजीत वर्मा , समाजसेवी अनवर खां, गणेश राणा सहित कई लोगों ने दोनों महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment