अंकुर पाठक, 11:56:00AM
लखनऊ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक अंतरराज्जीय कार चोर गैंग का पर्दाफ़ाश किया है. इस गैंग में भोजपुरी फ़िल्मों का अभिनेता और बैंकॉक में होटल चलाने वाला एक कारोबारी भी शामिल है. अब तक 18 राज्यों में लग्ज़री गाड़ियां चुरा चुका ये गैंग कार चोरी के चौबीस घंटे बाद ही गाड़ियों को नेपाल, नगालैंड, असम, मणिपुर भेज देता था.
Post a Comment