प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 19 Jun 2020; 07:17:00 AM
होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ‘Grazia’ को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में कंपनी ने Grazia को अपनी वेबसाइट से हटा दिया था, क्योंकि तब तक इसका BS6 वर्जन लॉन्च नहीं हुआ था, और जैसा की हम सब जानते हैं कि अप्रैल से देश में BS6 वाहनों की बिक्री शुरू हो गई है.
माना जा रहा है कि होंडा BS6 कम्प्लायंट Grazia को इस साल जुलाई में लॉन्च कर सकती है. नए मॉडल के इंजन में बदलाव होंगे, साथ ही इसके डिजाइन और नए फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. नए मॉडल में शार्प डिजाइन. इसके अलावा इसमें डिओ स्कूटर की तरह इस पर भी LED DRL देखने को मिल सकते हैं. नए मॉडल में नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा जिसमें कई फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी. BS4 होंडा Grazia की कीमत 62,025 रुपये से 66,397 रुपये के बीच थी, माना जा रहा है कि BS6 मॉडल की कीमत 7-8 हजार रुपये ज्यादा होगी.
Post a Comment