सुलतानपुर: महराजगंज हत्याकांड की पूरी कहानी!

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 18 Jun 2020; 07:20:00 PM


सुलतानपुर: कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज में हुए प्रधानपति हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से दो लाइसेंसी असलहा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद पांडेय नें अहम भूमिका निभाई है। दरअसल पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा लगातार टीम को जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दे रहे थे। इस गिरफ्तारी को पुलिस के लिए संजीवनी की तरह माना जा रहा है।
आपको बता दें बीते दिन कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज में शादीपुर के प्रधान प्रतिनधि मोइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें प्रधानपति का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था।  वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानपति की हत्या के बाद समर्थक आक्रोशित हो गए थे। समर्थकों नें आरोपियों के घरों और दुकानों में आग लगा दी, कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए उनको भी आग के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद पूरे मामले पर पुलिस कप्तान शिवहरी मीणा नें खुद मोर्चा संभाला हुआ था।

पीड़ित परिवार को 50 लाख के मुआवजा की मांग
इससे पहले आज सपा विधायक अबरार अहमद, सपा MLC शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष जफर खान समेत करीब दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी सी0 इंदुमति को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। ज्ञापन में पीड़ित परिजनों को सुरक्षा और अविलम्ब शस्त्र लाइसेंस देने के लिए भी कहा गया था, साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और घायल के इलाज के लिये 5 लाख की सहायता की मांग भी की गई। DM को दिये इस ज्ञापन में कुड़वार थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की भी मांग की गई है।


Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget